Categorized | UP Elections, लखनऊ.

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज लगभग 5 हजार मामलों में हुई कार्यवाई

Posted on 18 January 2012 by admin

201 एफ0आई0आर0 दर्ज, लगभग 12 हजार लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त
अब तक 4.94 लाख मामलों में कार्रवाई, 1786 एफ0आई0आर0 दर्ज
सी0आर0पी0सी0 की धारा 107/116 के तहत 9 लाख से अधिक व्यक्ति पाबन्द
अभियान के तहत कुल 140231 लीटर अवैध शराब एवं 28.53 करोड़ रूपये जब्त

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में आज 525 वालराइटिंग, 316 बैनर्स, 1243 पोस्टर, 3022 हजार झण्डे आदि हटाये गये तथा 201 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी प्रकार आज 107 अवैध असलहे एवं 141 कारतूस जब्त करते हुये 40 हजार से अधिक व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। अवैध हथियार बनाने वाले 297 कारखानों को सीज किया गया। लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत 11843 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 4290 संवेदनशील केन्द्रों का चिन्हीकरण किया गया और 23086 व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेश्राम ने दी है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक लगभग 4.94 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए लगभग 42 हजार से अधिक वालराइटिंग, 1.91 लाख पोस्टर तथा लगभग 2.60 लाख बैनर्स एवं अन्य सामग्री हटाते हुए 1786 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 2346 अवैध असलहों के साथ 4015 कारतूस जब्त किये गये और लगभग 9 लाख व्यक्तियों को धारा 107/116 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त 9102 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 4897 कारखानों पर छापे की कार्यवाई में सीज किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 2 लाख से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आज जनपद सहारनपुर, एटा, झांसी एवं रामपुर में कुल 5082 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए 5 अभियुक्तों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। आज आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा डाले गये छापे में 3590 लीटर देशी शराब एवं 1492 लीटर विदेशी बरामद की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 140231 लीटर अवैध शराब जब्त गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक फ्लांइग स्क्वायड एवं निगरानी दल द्वारा लगभग 28.53 करोड़ रूपये बरामद किये गये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2025
M T W T F S S
« Sep    
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in