Posted on 15 November 2011 by admin
स्थानीय उप रजिस्ट्रार कार्यालय में व्याप्त भश्टाचार को लेकर कृशि हेतु भूमि का क्रय करना या मकान हेतु प्लाट का बैनामा कराना दुष्कर बना हुआ है। सरकारी रसीद के साथ उतनी ही धन राषि की अवैध वसूली किसी से छुपी नही है। सब कुछ जानकर भी आला अधिकारियों ने मौन साध रखा है। कार्यालय दलालों एवं तिकड़म बाजों की पौ बारह हो रही है। बैनामे में चपरासी से लेकर अधिकारी तक का प्रतिशत बंधा है। कांग्रेस के जिला महासचिव रमेष चन्द्र गुप्त ने जिलाधिकारी उक्त धंाधली अविलम्ब रोकने की गुहार लगाते हुये चेतावनी दी है। कि अधिकारियों द्वारा इस मुददे पर ध्यान न दिये जाने पर आन्दोलन की रूपरेखा कांग्रेस जन बना सकते है। मालूम हो कि तहसील मुख्यालय स्थित उप निबन्धक कार्यालय स्थित है जहां उप रजिस्ट्रार सहित तीन लिपिक व चपरासियों का फौज फाटा है। प्रदेष में बसपा सरकार भश्टाचार प्रषासन देने को जहां संकल्प दोहराती है। वहीं इस विभाग के कारिन्दे भ्रश्टाचार के आकण्ड में डूबकर उसकी छवि में कालिख पोतने का काम कर रहे है। आश्चर्य जनक यह भी पहलू यह है कि यहां दस से बीस वर्शो के अन्तराल से जमे बाबू अवैध वसूली के इस उपनिबन्धक कार्यालय से हटने का मोह नहीं त्याग पा रहे है। भ्रश्टाचार की यह पराकाश्ठा ही कही जायेगी कि जहां बाबू वर्ग देर रात्रि तक कार्यालय खोलकर काम निपटाते है। इस कार्यालय खुलने का समय मनमाना है। लिपिक वर्ग तकरीबन ग्यारह बजे आमद करा देता है। वहीं अधिकारी अपरान्ह आकर अपनी दबंग षैली का अनुभव षासन को करा रहे है। जिला सचिव उपनिबन्धक कार्यालय में व्याप्त भ्रश्टाचार पर अंकुश नहीं लगा तो कांग्रेस जन इस मुद्दे पर आन्दोलन की रूपरेखा बना सकते है। सूत्रों की अगर मानें तो जनपद के मुख्यालय से लगाकर सभी सबरजिस्टारों के कार्यालय में दोहरी वसूली चलती है जिसमें डीड राइटर एवं अधिवक्ताओं का भी खुला हिस्सा रहता है ऐसा न करने पर स्टाम्प कमी एवं अन्य कमियां दिखाकर मुकदमा करने की खुली घुड़की दी जाती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 November 2011 by admin
कानपुर नगर के थाना बिठूर क्षेत्र मे एक दबंग युवक ने शौच क्रिया के लिए जा रही युवती को तमंचे की नोक पर दुराचार करने के पश्चात मौके से फरार हो गया और जाते-जाते यह धमकी दे गया, कि यदि किसी से कहोगी तो तुम्हारे भाई को जान से मार दूंगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काल्पनिक नाम मंजू उम्र 15 वर्ष पुत्री शंकर लाल निवासी मैनावतती नगर पुराना बिठूर। प्रातः काल अपने छोटे भाई सूरज उम्र 12 वर्ष के साथ शौच क्रिया के लिए जा रही थी। पहले से घात लगाये पेड़ो के बीच मे छिपकर बैठा धीरेन्द्र कुरील पुत्र जयजय राम कुरील मौका देखकर तुरन्त लड़की को दबोच कर सीने में तमंचा लगा दिया और कपड़े फाड़ कर अपनी हवस का शिकार बना डाला। और मौके से फरार हो गया। जाते-जाते धमकी भी दे गया कि अगर किसी से बताया तो तुम्हारे छोटे भाई सूरज को जान से मार दूंगा। घर वापस जाकर बेहोश होकर लड़की गिर पड़ी माँ रामबेटी उस समय घर कली लिपाई कर रही थी। लड़की को गिरते देख दौड़कर संभालते हुए पूंछा बेटी ने माँ को रो-रो कर आप बीती बताई। माँ की माईके मे नानी की मृत्यु के पश्चात क्रियाक्रम गये पति को माँ रामबेटी ने सूचना दिया। सूचना पाते ही पति शंकरलाल घर आकर लड़की को लेकर थाना बिठूर पहुंचकर थानाध्यक्ष को एक लिखित तहरीर दी। पुलिस ने अभियुक्तो के खिलाफ धारा 376/506 आईपीसी के तहत मुकदमो पंजीकृत किया है। खबर लिखे जाने तक अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 November 2011 by admin
शुक्लागंज, नगर के थाने गंंगाघाट मे आज करीब 5 बजे आईजी, सीबीसीआईडी, बद्रीनाथ किसी गोपनीय जांच करने अचानक किसी पूर्व सूचना के थाने जा धमके। आईजी के आने से थाना पुलिस मे खलबली मच गई। थाना परिसर मे संवाददाताओ ने आई बद्रीनाथ से कुछ सवाल करना चाहा तो उन्होने साफ़ लहजे मे कहा मै किसी से किसी प्रकार की कोई भी बात नही करता हू। न ही करूंगा। मै गोपनीय जांच करने आया हूं। जब आईजी चले गए तो थानाध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह से आईजी का नाम व प्रकरण पूंछा गया तो उन्होने नाम व प्रकरण बताने मे असमर्थता जताई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 November 2011 by admin
शुक्लागंज, नगर मे आज ईद-उल-अजहा की नवाज अदा करने के वास्ते नगर मे स्थित आठ मिस्जदों में हज़ारो लोग नमाज अदा करने पहुचें। करीब 9 बजकर 40 minute पर नगर जामा मिस्जद में नमाज शुरू हुई, व 10 बजकर 15 minute पर समाप्त हुई। नगर मे प्रशासन के आलाधिकारी नमाज के वक्त मौजूद होकर सुरक्षा व्यावस्था का जायजा लेते रहे। चारो ओर पुलिस व पीएसी बल तैनात रहे। नगर की सभी मिस्जदों की सुरक्षा व्यावस्था चौक-चौबंद रही अपर पुलिस अधीक्षक पी0के0 मिश्रा व एडीएम सीटी, सीओ सीटी ब्रजेश मिश्रा मौकेे पर सुरक्षा व्यावस्था का जायजा लेते रहे। जामा मिस्जद मे करीब 10 हज़ार लोगो से अधिक नमाजियो ने नमाज अदा की। वही नगर की मनोहर नगर स्थित गौसिया मिस्जद करीब 9 सौ नमाजियो ने नमाज अदा की। नगर मे स्थित चंपापुरवा गोताखोर, मोहम्मदनगर मे करीब 3 हज़ार लोगो ने नमाज अदा की। व मुल्क मे रहने वाले लोगो के वास्ते अमन व चैन की दुआ मांगी। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की स्थित नही रही। सभी लोगो ने ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 03 October 2011 by admin
जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर मात्र एक इण्डिया मार्का हैण्डपाइप स्थापित है जिससे उस जगह पर स्थापित पटरी दुकनदार , ठेलिया आदि एवं जिले की सुदूर गाँवों से आने वाले मरीज एवं उनके परिजन उसी नल से नित्य पानी पीने को मजबूर हो रहे है जिसकी फर्ष भी टूटी हुयी पड़ी है।
चूँकि आसपास भीड़-भाड़ एवं वाहन अड्डा होने से वहां के मुसाफिर भी इसी नल से पानी पिया करते है।
परन्तु जिला अस्पताल के प्रषासन एवं यहाँतक की मुख्यचिकित्साधिकारी स्वयं अपने कार्यालय यहीं से होते हुये आते-जाते है परन्तु उनकी नजर इस प्रदूशित पानी के नल पर नहीं पडती। जिला अस्पताल मंे भी निर्माण चल रहा है जिसके चलते वहाँ पर लगे पानी के नल भी खराब हो चुके अस्पताल के बाहर लगा आर0ओ0 केबिन भी अपनी माग्य को रो रहा है क्योंकि अक्सर वह भी बन्द व खराब पड़ा रहता है। इस पानी से संक्रामक बीमारियों को भी पनपने का अच्छा मौका मिल रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com