Posted on 13 June 2014 by admin
मंत्रिपरिषद नें गाजियाबाद नगर में मेट्रो रेल परियोजना (द्वितीय चरण) के अन्तर्गत दिलशाद गार्डन, नई दिल्ली से नया बस अड्डा, गाजियाबाद तक विस्तार किये जाने के दृष्टिगत दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन एवं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के मध्य प्रस्तावित मेमोरेंडम आॅफ अन्डरस्टैंडिंग (एम.ओ.यू.) पर अपना अनुमोदन प्रदान कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि मेट्रो रेल सेवा का विस्तार दिल्ली से गाजियाबाद तक होने की स्थिति में गाजियाबाद नगर एवं आस-पास के क्षेत्रों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों से सीधे आवागमन का माध्यम उपलब्ध हो जायेगा। जिससे सड़क परिवहन निगम की बसों पर निर्भरता घटेगी तथा गाजियाबाद शहर जो कि एक महानगर के स्वरुप में विकसित हो रहा है को एक तीव्र एवं प्रदूषण रहित परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इससे गाजियाबाद शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ेगी तथा राज्य सरकार के राजस्व में भी वृ़़ि़़़द्ध होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 April 2014 by admin
-पराजय के कगार पर भी कांग्रेस की साम्प्रदायिक भाषा: नरेन्द्र मोदी
-घोर सम्प्रदायवाद का नारा देने के बावजूद कांग्रेस मुझसे निपटने में नाकाम: नरेंद्र मोदी
-कांग्रेस का अब सेक्युलरिज्म का नारा छोड़कर घोर सम्प्रदाय का नया नारा
-कांग्रेस प्रिंक रेव्यूलेशन को दे रही है बढ़ावा
-नोएडा के कांग्रेस का टिकट ठुकराकर भाजपा में शामिल हुए रमेशचंद तोमर भी रहे मंचासीन
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पराजय के कगार पर होने के बावजूद भी साम्प्रदायिकता की भाषा बोलने से बाज नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि सेक्युलरिज्म का नारा कांग्रेस के लिए सिर्फ चुनावी नारा था जिसके दम पर वह 40 सालों से देश की जनता को गुमराह करती आ रही है। लेकिन अब देश की जनता की आंखों में इतनी धूल झोंकी जा चुकी है कि उनकी धंुधलाती आंखों से भी सच्चाई साफ दिखने लगी है। नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को इंदिरापुरम क्षेत्र के शिप्रा सनसिटी के मैदान में आयोजित विजय भारत रैली में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
रैली में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस समेत सपा व बसपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर समाज को तोड़ने व राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का नारा तोड़ना और राज करना है जबकि भाजपा का नारा जोड़ो और विकास करो का है। उन्होंने कांग्रेस व भाजपा की तुलना करते हुए कहा कि सेक्युलरिज्म कांग्रेस के लिए सिर्फ चुनावी नारा है जबकि भाजपा का हर सम्प्रदाय हमारा है। कांग्रेस का तोड़ो और राज करो जबकि भाजपा की विकास की नीति है। कांग्रेस को नाकामियों को छिपाने का बहाना चाहिए जबकि भाजपा को विकास का नया रास्ता बनाना है। कांग्रेस के लिए धर्म एक राजनैतिक हथकंडा है जबकि भाजपा के लिए यह राष्ट्रीय आस्था का विषय है। कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को इस बात का एहसास नहीं था कि एक चाय वाला आकर उससे उसकी कर्मों का हिसाब मांगेगा। कांग्रेस परेशान है कि वह कैसे नरेन्द्र मोदी से निपटे। उसे कहीं से कोई सूरत नजर नहीं आ रही है। उसकी धर्मनिरपेक्षता का खेल खत्म हो चुका है और निराशा में डूबी कांग्रेस को अपनी पराजय साफ नजर आ रही है। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सपा और बसपा के साथ-साथ कांग्रेस केवल कुर्सी के लिए राजनीति करते हैं जबकि भाजपा देश के विकास और जन आवाज के लिए काम करती है। गुजरात में किसानों की समृद्धि के बारे में कहा कि गुजरात में पशु-पालन उद्योग को बढ़ावा देकर वहां के किसानों की आर्थिक तरक्की हुई है जबकि कांग्रेस ने पिं्रक रेव्यूलेशन को बढ़ावा देकर किसानों को कमजोर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि भारत में मटन के निर्यात के लिए सब्सिडी दी जाती है जबकि देश में नाॅनवेज खाने वालों को अधिक कीमत चुकानी पड़ती है। नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र सरकार को कमजोर करार देते हुए कहा कि पड़ोसी देश भी कमजोर नेतृत्व के कारण आंख दिखाता है जबकि भाजपा आंख दिखाने नहीं आंख मिलाने में विश्वास रखती है। देश के समुचित विकास के लिए उन्होंने भाजपा को पूर्ण बहुमत वाली कम से कम 300 सीटों पर विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर भाजपा से 4 बार गाजियाबाद से सांसद रहे डा. रमेशचंद तोमर को नरेन्द्र मोदी ने मंच पर ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। डा. रमेशचंद तोमर ने पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी और वह इस बार नोएडा की लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी थे। विजय रैली में मंचासीन भाजपा के गाजियाबाद के प्रत्याशी विजय कुमार सिंह उनकी पत्नी भारती सिंह, पूर्व सांसद रमेशचंद तोमर, नोएडा के प्रत्याशी डा. महेश शर्मा, चैधरी कृष्णवीर सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष अशोक मोंगा, पूर्व विधायक सुनील शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ब्रजपाल सिंह तेवतिया, वाई.पी. सिंह, अतुल गर्ग, दिनेश गोयल, राजीव शर्मा, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष, पवन गोयल, मीडिया प्रभारी राजीव अग्रवाल आदि मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 January 2014 by admin
दिनांक 29-01-2014 को समय 0830 बजे थाना विजयनगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान हिण्डन नदी पुल के पास से दो शराब तस्करों को गिरफतार किया गया । गिरफतार अभियुक्तों के कब्जे से एक टाटा 407 गाड़ी पर लदी 77 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुर्इ । बरामद शराब की कीमत लगभग 8 लाख रूपये है । पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि हरियाणा से सस्ते दामों में क्रय कर गाजियाबाद व आसपास के जनपदों में मंहगे दामों में विक्रय करने हेतु ला रहे थे।
इस संबंध में थाना विजयनगर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफतार अभियुक्त
1-उस्मान निवासी कस्बा व थाना पिलखुआ जनपद गाजियाबाद ।
2-नीलू निवासी फरीदनगर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद ।
बरामदगी
1-एक टाटा 407 गाड़ी
2-77 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2013 by admin
दुनिया भर में आभूषण मेलों के आयोजन में अग्रणी- यूबीएम इणिडया उत्तरी भारत में देश के सबसे बड़े पेशेवर बी 2 बी वार्षिक ट्रेडशो- दिल्ली ज्वैलरी एण्ड जैम फेयर 2013 का आयोजन करने जा रहा है। बायें से दायें: मनमोहन बैराठी, अध्यक्ष मालीवारा ज्वैलर्स एसोसिएशन;विजय खन्ना, अध्यक्ष करोल बाग ज्वैलर्स एसोसिएशन; राजकिशोर गुप्ता, गाजि़याबाद सराफा एसोसिएशन; योगेश सिंघल, सचिव, द बुलियन एण्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन, दिल्ली (कच्चा महाजनी); राम अवतार वर्मा, अध्यक्ष, द बुलियन एण्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन, दिल्ली (कच्चा महाजनी); सुभाष भोला, भोलासन्स; श्री अशोक सेठ, अध्यक्ष र्इस्ट दिल्ली ज्वैलर्स एसोसएशन; गुरजीत सिंह, उत्तराखण्ड राज्य ज्वैलर्स एसोसिएशन।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 September 2013 by admin
दिनांक 01.09.13 को थाना निवाडी पुलिस द्वारा चेंिकंग के दौरान कस्बा निवाडी के पास से दो शराब तस्करों 1. मुकेश यादव निवासी जुग्लीगंज रजमन बाजार थाना सदर जनपद मेरठ व 2. अमित जुनेजा निवासी रजमन बाजार थाना सदर जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया ।इनके कब्जे से आल्टो कार नं0 यूपी 30 के 2198 में ले जाते हुए 90 बोतल हरियाणा निर्मित अंग्रजी शराब तथा 08 पेटी में कुल 384 पौव्वे हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद हंुई। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बरामद शराब हरियाणा प्रान्त से सस्ते दामों से लाकर एनसीआर क्षेत्र मे मंहगे दामांे पर बेंच देना बताया है। इस सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 March 2013 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी
ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता को कतई
बर्दाश्त करने वाली नहीं है। पूर्व की बसपा सरकार ने पॉच साल के अपने शासनकाल
में प्रदेश को बदनाम और बदहाल किया है। मायावती सरकार का आधा मंत्रिमंडल
भ्रष्टाचार में डूबा था। कुछ मंत्री जेल जा चुके हैं, जल्द ही कुछ और मंत्री
जेल की सलाखों के पीछे होंगे। देश को सांप्रदायिक दंगों की आग में झुलसाने का
काम कांग्रेस और भाजपा ने किया है। समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय की पक्षधर
है। अल्पसंख्यकों के हितों की वह संरक्षक है। किसानों मजदूरों का कल्याण उसकी
प्राथमिकता में हैं।
श्री राजेन्द्र चौधरी आज यहॉ अपने सम्मान में गृह जनपद गाजियाबाद में लोहिया
नगर स्थित गॉधी पार्क में आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह को संबोधित कर रहे
थे। उन्होंने कहा कि राज्य की समाजवादी पार्टी की सरकार ने तय किया है कि बजट
का 70 फीसदी हिस्सा किसानों और ग्रामीणों के उत्थान पर खर्च किया जायगा। साथ
ही उन्होंने कहा कि अभी सरकार को एक साल का समय हुआ है। इस दौरान बड़ी संख्या
में भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों पर कार्यवाही की गई है। अभी और काम होने बाकी
हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि को कतई नहीं छोड़
सकती है। आज देश नाजुक दौर से गुजर रहा है।
हाल ही में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव
द्वारा लोकसभा में दिए गए वक्तव्य पर अपने विचार रखते हुये श्री राजेन्द्र
चौधरी ने कहा कि नेताजी के बयान को हर कोई अपने अपने अंदाज में पेश कर रहा है।
देष की चिंता किसी को नहीं है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी
धर्मनिरपेक्ष छवि को नहीं छोड़ेगी। देश की आजादी के पैंसठ साल के दौरान पचपन
सालों तक कांग्रेस सत्ता पर काबिज रही है। अल्प संख्यकों की हालत दलितों से
बदतर हो गई। गरीबी, महंगाई बढ़ गई। बाबरी विध्वंस की याद को ताजा करते हुए
उन्होंने कहा कि जिस समय ये दुस्साहसिक घटना घटित हुई उस समय प्रदेश में
भारतीय जनता पार्टी और केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी। उन्होंने कहा कि देश
की आजादी में हिन्दुओं के साथ ही मुसलमानों का भी अभूतपूर्व योगदान रहा है,
उसे भुलाया नहीं जा सकता है। कांग्रेस और भाजपा मिलकर एक बार फिर हालात को
बिगाड़ने का षड़यंत्र रच रहे हैं।
श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश की बसपा सरकार के दौरान कानून नाम की कोई चीज
नहीं रह गई थी। मायावती के समय कमीशनखोरी का आलम यह था कि जिले व ब्लाक स्तर
पर होने वाले विकास कार्यों में लिये जाने वाला कमीशन मुख्यमंत्री तक जाता था।
इस कमीशन की रकम को गिनने के लिए मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने अपने सरकारी
बंगले मे नोट गिनने की मशीन तक लगवा रखी थी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में
लोकलाज की अहम भूमिका होती है। पिछले पॉच साल में लोकतंत्र में लोकलाज को
कुचलने के हर संभव प्रयत्न हुए। अब समाजवादी पार्टी को प्रदेश के अवाम ने
सत्तासीन होने का मौका दिया है। उन्होंने भरोसा जताया कि अब सत्ता में आने के
बाद समाजवादी पार्टी को कोई हटा नहीं पाएगा चूंकि यह सरकार जनहित में बड़े काम
कर रही है। प्रदेश में पंद्रह फीसदी लोग ही समृद्ध हैं बाकी 85 प्रतिशत लोगों
के लिए समाजवादी सरकार ही काम कर रही है। विधान परिषद में बसपा के नेता
नसीमुद्दीन सिद्दकी पर हमला बोलते हुए श्री चौधरी नेे कहा कि भ्रष्टाचार में
आंकठ डूबे ऐसे लोगों को बसपा ने सदन में नेता बना रखा है। इनकी जॉच हो रही है।
उन्होंने अपने विभाग का जिक्र करते हुए कहा कि जेल कोई ऐशगाह नहीं है। इस बारे
में जेल अधिकारियों को बता दिया गया है कि वे जेल में आने वाले भ्रष्ट नेताओं
व भ्रष्ट अफसरों के साथ ठीक वैसा ही व्यवहार करें जैसा आम कैदियों के साथ होता
है। जेल के नियमों मंे किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस
अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेता श्री राजकुमार चौधरी ने जिला व महानगर
समाजवादी पार्टी, गाजियाबाद की ओर से श्री चौधरी को अभिनन्दन पत्र भेंट किया।
अभिनन्दन समारेाह में शरीक होने के लिए गाजियाबाद आए प्रदेश के कारागार मंत्री
राजेन्द्र चौधरी का यू0पी गेट से लेकर गॉधी पार्क तक उनके समर्थकों ने जोरदार
स्वागत किया। उनके स्वागत के लिए गाजियाबाद का पूरा जनसमुदाय उमड़ पड़ा। यू0पी0
गेट से गॉधी पार्क तक की लगभग अठारह कि0मी0 की दूरी ढाई घंटे में तय हुई। हर
तरफ स्वागत करने वालों का जन सैलाब उमड़ा हुआ था। स्वागत करने वालों में
छात्र, युवा, किसान, मजदूर, व्यापारी एंव अल्पसंख्यक समाज के हजारों लोेग
शामिल थे। यू0पी0 गेट से लेकर गॉधी पार्क तक लगभग 20 स्थानों पर श्री चौधरी का
जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों की सर्वाधिक संख्या यू0पी0 गेट
नवीन सब्जी मंडी साहिबाबाद, मोहन नगर तिराहा, एवं अर्थला के सामने मौजूद थी।
श्री चौधरी ने मेरठ रोड तिराहे पर स्थित किसानों के मसीहा व देश के पूर्व
प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदुलार यादव, गाजियाबाद विकास
प्राधिकरण के सदस्य और समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव श्री धर्मवीर डबास,
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राशिद मलिक, महानगर अध्यक्ष श्री संजय
यादव, वरिष्ठ समाजसेवी राजीव चौधरी, राज कुमार चौधरी, अभिजीत चौधरी, अशोक
चौधरी युवा समाजवादी पार्टी नेता वीरेन्द्र यादव, लखमी चौधरी, चौधरी दर्शन
सिंह, श्री सुघर रावत, पूर्व मंत्री राजपाल त्यागी, गौरव गोयल, नमोनारायण
बंसल, राजकुमार पंसारी, मुकेश गर्ग, नवीन चौधरी, प्रमोद यादव, नरेन्द्र
सिसोदिया, रमेश यादव, अमीन अंसारी, प्रवीण ढाका, अरूण चौधरी, अर्जुन सिंह,
मुकेश जैन निसार पेंटर, ललित चौधरी, नाहर सिंह यादव, अलाउद्दीन अब्बासी, चौधरी
आनन्द सिंह, चौधरी अरूण ंिसंह, ललित चौधरी, मोहित चौधरी, लोकेश चौधरी, अशोक
यादव, जगत यादव सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्री
चौधरी का माल्यार्पण करके अभिनन्दन किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 February 2013 by admin
विधान सभा में विधायक सुरेश बंसल ने गाजियाबाद जनपद के छात्रो की समस्या को विधानसभा पटल पर रखते हुए कहा कि सरकारी डिग्री कालेज न होने से पढ़ाई में कठिनाई हो रही है । इस सवाल के जवाब मेें मुुख्यमंत्री द्वारा लिखित उत्तर में बताया गया कि जनपद में एक राजकीय महाविद्यालय तथा आठ सहायता प्राप्त तथा 111 स्वावित्तपोषित महाविद्यालय संचालित है तथा प्रदेश सरकार द्वारा 36 जनपदों राजकीय महाविद्यालय (सहशिक्षा) की स्थापना की कार्यवाही की जा रही है उन जनपदों में गाजियबाद भी शामिल है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 January 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उ0प्र0 राजनाथ सिंह कल 26 जनवरी को अपने संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित झण्डारोहण समारोह में सम्मिलित होंगे।
श्री सिंह गाजियाबाद के औरंेज काउंटी अहिंसा खण्ड इन्द्रापुरम, इंडिया इंटरनेशनल टेªड इवेन्ट एण्ड कल्चरल, फेस्टिवल एवं हस्त कला मेंला, बी-ब्लाक नेहरू पार्क सूर्यानगर में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
——————————————————–
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लखनऊ पूर्व के विधायक कलराज मिश्र कल 26 जनवरी को अपने क्षेत्र के सेक्टर 12 इंदिरा नगर, रवीन्द्रपल्ली, पेपर मिल, आम्रपाली, रोहतास व अन्य स्थानों पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित झण्डारोहण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
यह जानकारी प्रदेश मीडि़या प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 January 2013 by admin
थाना सिहानीगेट क्षेत्रान्तर्गत सुभाषनगर भूपना निवासिनी 6 वर्षीय लड़की की निर्मल बेंकट हाल के पीछे नन्दग्राम में अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुराचार कर हत्या कर दी गयी थी । जिसके संबंध में थाना सिहानीगेट पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे ।
दिनांक 15-01-13 को थाना सिहानीगेट पुलिस द्वारा विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त रवि निवासी सुभाषनगर थाना सिहानीगेट जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा घटना को कारित किया जाना स्वीकार किया गया । उल्लेखनीय है कि अभियुक्त मृतका का पड़ोसी है, जो नशे का आदी है । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने नाबालिग के साथ बलात्कार व हत्या की घटना से आक्रोशित जनता के ऊपर बर्बर तरीके से लाठी चार्ज व 700 लोगों पर मुकदमा दर्ज किये जाने की कटु निन्दा की है। भाजपा प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने आज पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि गाजियाबाद की जनता पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज शर्मनाक है और पार्टी इसकी घोर भर्तस्ना करती है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कानून व्यवस्था के मोर्चे पर बुरी असफल उ0प्र0 पुलिस का व्यवहार अत्यन्त गैर जिम्मेदाराना है। श्री तिवारी ने कहा कि जनवरी माह से आज तक मात्र 11 दिनों में प्रदेश में 50 से अधिक बलात्कार की घटनाएं प्रकाश मे आयी है जो अत्यन्त घृणित व नृसंश है। उन्होने कहा कि जिस घटना को लेकर गाजियाबाद की जनता आक्रोशित थी उसमें 6 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार व हत्या कर दी गई। श्री तिवारी ने कहा कि ऐसी घटनाओं मे जनाक्रोश स्वाभाविक है। पुलिस प्रशासन को संयम से कार्य करना चाहिए था। उन्होने कहा पुलिसबल का तात्पर्य जनता पर महज डण्डा चलाने का विशेषाधिकार नही है। उसका दायित्व जनता की रक्षा करना। महिलाओं तथा निहत्थे लोगों पर अंधाधुंध लाठी चार्ज व 700 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाना निन्दनीया है।
श्री तिवारी ने सरकार से दोषी पुलिस कार्मियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही व लोगों पर दर्ज मुकदमे क वापसी की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com