समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी
ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता को कतई
बर्दाश्त करने वाली नहीं है। पूर्व की बसपा सरकार ने पॉच साल के अपने शासनकाल
में प्रदेश को बदनाम और बदहाल किया है। मायावती सरकार का आधा मंत्रिमंडल
भ्रष्टाचार में डूबा था। कुछ मंत्री जेल जा चुके हैं, जल्द ही कुछ और मंत्री
जेल की सलाखों के पीछे होंगे। देश को सांप्रदायिक दंगों की आग में झुलसाने का
काम कांग्रेस और भाजपा ने किया है। समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय की पक्षधर
है। अल्पसंख्यकों के हितों की वह संरक्षक है। किसानों मजदूरों का कल्याण उसकी
प्राथमिकता में हैं।
श्री राजेन्द्र चौधरी आज यहॉ अपने सम्मान में गृह जनपद गाजियाबाद में लोहिया
नगर स्थित गॉधी पार्क में आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह को संबोधित कर रहे
थे। उन्होंने कहा कि राज्य की समाजवादी पार्टी की सरकार ने तय किया है कि बजट
का 70 फीसदी हिस्सा किसानों और ग्रामीणों के उत्थान पर खर्च किया जायगा। साथ
ही उन्होंने कहा कि अभी सरकार को एक साल का समय हुआ है। इस दौरान बड़ी संख्या
में भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों पर कार्यवाही की गई है। अभी और काम होने बाकी
हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि को कतई नहीं छोड़
सकती है। आज देश नाजुक दौर से गुजर रहा है।
हाल ही में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव
द्वारा लोकसभा में दिए गए वक्तव्य पर अपने विचार रखते हुये श्री राजेन्द्र
चौधरी ने कहा कि नेताजी के बयान को हर कोई अपने अपने अंदाज में पेश कर रहा है।
देष की चिंता किसी को नहीं है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी
धर्मनिरपेक्ष छवि को नहीं छोड़ेगी। देश की आजादी के पैंसठ साल के दौरान पचपन
सालों तक कांग्रेस सत्ता पर काबिज रही है। अल्प संख्यकों की हालत दलितों से
बदतर हो गई। गरीबी, महंगाई बढ़ गई। बाबरी विध्वंस की याद को ताजा करते हुए
उन्होंने कहा कि जिस समय ये दुस्साहसिक घटना घटित हुई उस समय प्रदेश में
भारतीय जनता पार्टी और केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी। उन्होंने कहा कि देश
की आजादी में हिन्दुओं के साथ ही मुसलमानों का भी अभूतपूर्व योगदान रहा है,
उसे भुलाया नहीं जा सकता है। कांग्रेस और भाजपा मिलकर एक बार फिर हालात को
बिगाड़ने का षड़यंत्र रच रहे हैं।
श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश की बसपा सरकार के दौरान कानून नाम की कोई चीज
नहीं रह गई थी। मायावती के समय कमीशनखोरी का आलम यह था कि जिले व ब्लाक स्तर
पर होने वाले विकास कार्यों में लिये जाने वाला कमीशन मुख्यमंत्री तक जाता था।
इस कमीशन की रकम को गिनने के लिए मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने अपने सरकारी
बंगले मे नोट गिनने की मशीन तक लगवा रखी थी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में
लोकलाज की अहम भूमिका होती है। पिछले पॉच साल में लोकतंत्र में लोकलाज को
कुचलने के हर संभव प्रयत्न हुए। अब समाजवादी पार्टी को प्रदेश के अवाम ने
सत्तासीन होने का मौका दिया है। उन्होंने भरोसा जताया कि अब सत्ता में आने के
बाद समाजवादी पार्टी को कोई हटा नहीं पाएगा चूंकि यह सरकार जनहित में बड़े काम
कर रही है। प्रदेश में पंद्रह फीसदी लोग ही समृद्ध हैं बाकी 85 प्रतिशत लोगों
के लिए समाजवादी सरकार ही काम कर रही है। विधान परिषद में बसपा के नेता
नसीमुद्दीन सिद्दकी पर हमला बोलते हुए श्री चौधरी नेे कहा कि भ्रष्टाचार में
आंकठ डूबे ऐसे लोगों को बसपा ने सदन में नेता बना रखा है। इनकी जॉच हो रही है।
उन्होंने अपने विभाग का जिक्र करते हुए कहा कि जेल कोई ऐशगाह नहीं है। इस बारे
में जेल अधिकारियों को बता दिया गया है कि वे जेल में आने वाले भ्रष्ट नेताओं
व भ्रष्ट अफसरों के साथ ठीक वैसा ही व्यवहार करें जैसा आम कैदियों के साथ होता
है। जेल के नियमों मंे किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस
अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेता श्री राजकुमार चौधरी ने जिला व महानगर
समाजवादी पार्टी, गाजियाबाद की ओर से श्री चौधरी को अभिनन्दन पत्र भेंट किया।
अभिनन्दन समारेाह में शरीक होने के लिए गाजियाबाद आए प्रदेश के कारागार मंत्री
राजेन्द्र चौधरी का यू0पी गेट से लेकर गॉधी पार्क तक उनके समर्थकों ने जोरदार
स्वागत किया। उनके स्वागत के लिए गाजियाबाद का पूरा जनसमुदाय उमड़ पड़ा। यू0पी0
गेट से गॉधी पार्क तक की लगभग अठारह कि0मी0 की दूरी ढाई घंटे में तय हुई। हर
तरफ स्वागत करने वालों का जन सैलाब उमड़ा हुआ था। स्वागत करने वालों में
छात्र, युवा, किसान, मजदूर, व्यापारी एंव अल्पसंख्यक समाज के हजारों लोेग
शामिल थे। यू0पी0 गेट से लेकर गॉधी पार्क तक लगभग 20 स्थानों पर श्री चौधरी का
जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों की सर्वाधिक संख्या यू0पी0 गेट
नवीन सब्जी मंडी साहिबाबाद, मोहन नगर तिराहा, एवं अर्थला के सामने मौजूद थी।
श्री चौधरी ने मेरठ रोड तिराहे पर स्थित किसानों के मसीहा व देश के पूर्व
प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदुलार यादव, गाजियाबाद विकास
प्राधिकरण के सदस्य और समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव श्री धर्मवीर डबास,
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राशिद मलिक, महानगर अध्यक्ष श्री संजय
यादव, वरिष्ठ समाजसेवी राजीव चौधरी, राज कुमार चौधरी, अभिजीत चौधरी, अशोक
चौधरी युवा समाजवादी पार्टी नेता वीरेन्द्र यादव, लखमी चौधरी, चौधरी दर्शन
सिंह, श्री सुघर रावत, पूर्व मंत्री राजपाल त्यागी, गौरव गोयल, नमोनारायण
बंसल, राजकुमार पंसारी, मुकेश गर्ग, नवीन चौधरी, प्रमोद यादव, नरेन्द्र
सिसोदिया, रमेश यादव, अमीन अंसारी, प्रवीण ढाका, अरूण चौधरी, अर्जुन सिंह,
मुकेश जैन निसार पेंटर, ललित चौधरी, नाहर सिंह यादव, अलाउद्दीन अब्बासी, चौधरी
आनन्द सिंह, चौधरी अरूण ंिसंह, ललित चौधरी, मोहित चौधरी, लोकेश चौधरी, अशोक
यादव, जगत यादव सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्री
चौधरी का माल्यार्पण करके अभिनन्दन किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com