Archive | हरदोई

अपहण एवं हत्याओं से आम आदमी परेशान

Posted on 30 March 2011 by admin

जनपद में अपहरण एवं हत्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं पहली घटना पाली, दूसरी घटना आजाद नगर, तीसरी हरियावां चौथी सीतापुर रोड, पांचवी सुरसा जनपद थर्रा उठा है। प्रशासन एवं पुलिस तन्त्र रोक पाने एवं तफ्तीश में लगा है पर नतीजा ढाक के तीन पात हैं। चैन स्नेचिंग, चोरी, राहजनी, छेंड़छांड़ आदि से आम आदमी परेशान है। अपराधों को रोंकने में प्रशासन नाकाम सिद्ध हो रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सर्वजन महामाया आवास

Posted on 30 March 2011 by admin

जनपद की सर्वजन महामाया आवास योजना के लिये 40लाख 50हजार रूपये दिये गये है। इस धन से 90आवास बनाये जायेंगे। जिला विकास अधिकारी, प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आवास अम्बेडकर गांव में रहने वाले सामान्य जाति के बी0पी0एल0 और आवास हीनों को उपलब्ध कराये जायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदीप जैन से साक्षात्कार

Posted on 29 March 2011 by admin

संवाददाता केन्द्रीय राज्य मन्त्री प्रदीप जैन से जानकारी द्वारा जिले में व्याप्त मनरेगा के भ्रश्टाचार की बात स्वीकार की गई तथा इसके वितरण की व्यवस्था कार्यप्रणाली को दोशी ठहराकर सभी व्यवस्था को आन लाइन करने की बात कही गई है कम्प्यूटीकृत होने पर सभी जानकर सभी लोग जन सामान्य को भी उपलब्ध रहेगी एवं काफी हद तक भ्रश्टाचार पर अंकुश रहेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय सिंह द्वारा हरदोई के सी0डी0ओ0 पर 50 करोड़ रूपये का गोलमाल का आरोप लगाया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बेरोजगारो को चार करोड़ की धनरािश

Posted on 29 March 2011 by admin

खादी ग्रामोधोग बोर्ड ने 1435 बेरोजगारो को चार करोड़ की धनरािश बैंको के सहयोग से बॉटी जा रही है उद्योग में शामिल कुम्हारी उद्योग मन्दिर एवं भवनों के लिए पत्थर जिल्द साजी जूट उत्पादकता कुटीर उद्योग साबुन मेहन्दी निर्माा बढई गिरी आदि शामिल है बेरोजगारी पलायन शहर की तरफ रोकने की इससे भरपूर मदद मिलेगी। योजना के तहत 18 से 45 वशZ की पात्रता रखी गई है बैंको को माध्यम बनाकर तीन करोड़ 98 लाख 75 हजार का ऋण अभी तक बॉटा जा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नकल माफिया भारी पड़ रहे है

Posted on 29 March 2011 by admin

िशक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन की सारी तैयारियॉ धरी रह गई है उन पर नकल माफिया भारी पड़ रहे है शुरूआत में प्रशासन को थोड़ी कामयाबी जरूर मिला। जिले के माधौगञ्ज एवं बिलग्राम क्षेत्र से परन्तु वह सब नाकाफी था जबकि पूरे जिले को 2487 परीक्षा केन्द्रो को 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी गई अब तक सचल दल ने तीन दर्जन नकल करते हुए परीक्षार्थी पकड़े गये एवं जिन पर कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजनैतिक पार्टियों के निशाने पर ब्राम्हण वोट बैक

Posted on 29 March 2011 by admin

जिले में आज कल ब्राम्हण वोट बैंक पर राजनीतिज्ञों की पैनी नज़र है इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी तथा बसपा सांसद नरेश अग्रवाल जिनकी जिले में काफी दबदबा माना जाता है दोनों पार्टिया ने समान्तर ब्राम्हण वोट बैक पर मीटिग कर रहे है। पार्टी कार्यालय पर समाजवादी ब्राम्हण सभा तो नुमाइस मैदान पर बसपा संासद नरेश अग्रवाल की जोरदार मीटिंग हुई और अपने ढंग अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोिशश में रहे। समाजवादी रवैये में दीपक मिश्रा, राजन दीक्षित, पवन बाजपेयी, रामानन्द मिश्रा, प्रमुख रहे तो बसपा सांसद की मीटिंग की अध्यक्षता एडवोकेट यदुवीर त्रिवेदी तथा संचालन रामप्रकाश शुक्ला जो पूर्व में नगर पालिका के चेयरमैन के पद को सम्भाल चुके है तथा अन्य सम्भ्रान्त व्यक्ति भी उपस्थित हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

युवक का शव मिला वह बसपा एम0एल0सी0 के नौकर

Posted on 29 March 2011 by admin

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कोरिZया गांव के निकट शनिवार को रेलवेलाइन पर जिस युवक का शव मिला वह बसपा एम0एल0सी0 के नौकर का था उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गोमती नगर थाने में दर्ज है पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह वहॉ पर कैसे पहुंचा जबकि लखनऊ से कानपुर टिकट उसकी जेब से बरामद हुआ। पोस्टमार्टम में चोटों के निशान उसके शरीर पर ब्यौरा मौत होने की पुिश्ट हुई अब शब में बालों की उखड़ने की वजह एवं जॉच द्वारा पुलिस तह तक पहुंचने की पुिश्ट में लगी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन

Posted on 26 March 2011 by admin

आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह व्यापार प्रकोश्ठ के जिलाध्यक्ष के0पी0 अवस्थी शाहाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। जिसमें केन्द्रीय मन्त्री प्रदीप जैन प्रदेश अनुशासन समिति के प्रभारी रामकृश्ण द्विवेदी आदि नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की नीति एवं प्रचार प्रसार के मात्र को जनतान्त्रिक तरीके से जनता में प्रचार एवं प्रसार करने के लिए उपस्थित कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। लगन एवं मेहनत करने के लिए पदाधिकारियों को अपने सम्बोधन में पे्ररित किया। उपस्थित लोगों में महिला अध्यक्ष सुधा तिवारी युवा नेता शिशभूशण शुक्ला उर्फ शोले, रञ्जन दीक्षित, घनश्याम श्रीवास्तव, “यामलाल आदि नेता शामिल हुए।

हरदोई शहर में आज अघोशित रूप से जन समुदाय िशव मिन्दरों में िशवजी की प्रतिमा के निकट नन्दी स्वरूपों ठीक उसी प्रकार दूधपान करवाया। जैसा कि पूर्व वशोZ में गणेश जी की प्रतिमा के दूधपान करवाया गया था। महिलाएं इस योगदान में सबसे आगे रही, बाद में मिन्दरों की धुलाई एवं पुछाई शाम को पुजारियों के द्वारा किया गया। यह स्वत: जानकारी समुदाय को कहा से किस प्रकार से प्राप्त हुयी इसके विशय में भी अलग-अलग माध्यमों का लोगों ने अपने अपने स्तर से जानकारी दी।

विश्वविद्यालय की परीक्षाए आज से महाविद्यालयों में प्रारम्भ हुयी, विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र न तो विश्वविद्यालय से डाक द्वारा प्राप्त हुए न ही कोई महाविद्यालय में सुचारित रूप से वितरण का कार्य किया गया। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र अपने अपने माध्यम से किसी प्रकार प्राप्त किया, अव्यवस्था पूरे जिला स्तर पर व्यापक रूप से अभाव रहा। कही-कही पर प्रथम दिवस में ही मुन्ना भाईयों का जोर जोर से उपयोग किया गया। नकल विरोधी दस्ते का कही भी दबाव देखने में नहीं आया प्रशासन की अपनी असमर्थता सर्वविधित है।

मुख्य विकास अधिकारी के प्रांगण में कर्मचारियों का प्रिशक्षण िशविर देखरेख में चल रहा है। कर्मचारियों को प्रिशक्षण देने वाले अधिकारी स्वयं ही नहीं जानते कि उन्हें प्रिशक्षण की उक्त रेखा किस प्रकार कर्मचारियों को दी जाए। अव्यवस्थाओं एवं अधिकारियों का अकारणमयणता प्रकट रूप से दिखाई पड़ रही थी और कर्मचारी अपने अपने स्तर से निवारण करने में लगे थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

होलिका दहन के लिए होलिका सजायी गयीं

Posted on 21 March 2011 by admin

ऋषि दयानंद के अनुयायी होली के मौके पर आर्य समाज मंदिर में एकत्र हुए। उन्होंने देश की समृद्धि के लिए यज्ञ किया। उधर शहर में कई स्थानों पर होलिका दहन के लिए होलिका सजायी गयीं।

मान्यता है कि होली के दिन नये अन्न का पूजन से देश में कभी अकाल पड़ने की नौबत नहीं आती है। देश धन धान्य से परिपूर्ण रहे। इस कामना के साथ आर्य समाज मंदिर में होलिका पूजन किया गया। यज्ञ में घी की आहुतियां दी गयीं। वेद मंत्रों का सामूहिक गान हुआ। इसे लेकर वेद मंदिर की अधिष्ठात्री सुधा वाचस्पति कहती हैं कि होली के दिनों में खेत में फसल पककर तैयार हो जाती है। इससे किसानों का आनंदित होना स्वाभाविक है। होली के दिन नये अन्न को सबसे पहले यज्ञ भगवान को समर्पित करते हैं, इसके बाद बचे हुए अनाज को घर लाकर परिवार के साथ बैठकर प्रसाद रूप में ग्रहण करते हैं। यह दो ऋतुओं का संधि काल है इसलिए नया और पुराना आपस में मिलकर विभिन्न प्रकार के पकवान तैयार करके जगत नियंता परमपिता को समर्पित करते हैं और उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं। यज्ञ स्थल पर नंद किशोर अवस्थी, गिरिश्वर नाथ मिश्र,रामकिशोर श्रीवास्तव, भरत सिंह,गिरिजा शंकर मिश्र,प्रबल प्रताप सिंह व अमित विद्यार्थी शामिल रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र में इस समय घोटालों की सरकार है

Posted on 17 March 2011 by admin

बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशी राम के 77वें जन्म दिवस पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मन्त्री अब्दुल मन्नान ने कहा कि केन्द्र में इस समय घोटालों की सरकार है। उन्होंने कहा कि टू जी स्पेक्ट्रम में एक सौ छिहत्तर हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। यदि इतना पैसा केन्द्र सरकार प्रदेश सरकार को दे देती तो यहां विकास की गंगा बह जाती।

स्थानीय गान्धी भवन में आयोजित जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री मन्नान ने कहा कि बोफोर्स और कामन वेल्थ में इतना बड़ा घोटाला हुआ है इसकी केवल कल्पना ही की जा सकती है। उन्होंने विपक्षी दलों पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि उनके पास हल्ला बोल, धरना प्रदर्शन करने के अलावा कोई काम ही नहीं बचा है। भाजपा के पास तो कोई नारा ही नहीं बचा है जिसके बलबूते वह जनता के बीच जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मुख्यमन्त्री मायावती ने गरीबों के लिए पूरे प्रदेश में एक लाख आवास बनाकर उन्हें निरूशुल्क वितरित कर पूरे देश में एक नई मिसाल कायम की है।

विशिष्ट अतिथि परती भूमि राज्य मन्त्री रामपाल वर्मा ने कहा कि बहुजन नायक कांशी राम ने अपनी पूरी जिन्दगी समाज में नई चेतना लाने में व्यतीत कर दी। उन्होंने अपने स्मरण सुनाते हुए कहा कि बसपा संस्थापक ने जो रास्ता दिखाया है उस पर सारा बहुजन समाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि जो पौधा डा. अम्बेडकर ने लगाया था उसे कांशी राम ने अपने खून पसीने से खींच कर वृक्ष बना दिया। उसी को प्रदेश की मुखिया ने बगीचे का रूप दे दिया है। उन्होंने केन्द्र पर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की कोई आर्थिक मदद नहीं की जिससे यहां के विकास कार्य अधूरे रह गये।

जनसभा की अध्यक्षता कर रहे सांसद व बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल ने कहा कि कांशी राम की परिवर्तन व्यवस्था की सोंच ने प्रदेश को बदल कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि अन्य दल इस समय प्रदेश में अपना अस्तित्व ढूंढ़ रहे हैं। विपक्षी दल हल्ला बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य दलों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। श्री अग्रवाल ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस चन्द घरानों को ही लाभ पहुंचा रही है।

सांसद ने कहा कि मुख्यमन्त्री ने नगर पालिका के चुनाव सीधे जनता से कराने की घोषणा कर दी है। बसपा चुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों के दिलों पर कब्जा करते हैं। चार साल के कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था को सु–ढ़ कर विकास कार्यो की गंगा बहायी है। उन्होंने कहा कि इस समय देश में मजबूर प्रधानमन्त्री है, जबकि हमें मजबूत प्रधानमन्त्री चाहिए। उन्होंने अपील की कि वर्ष 2012 में प्रदेश के बाद 2014 में देश में मायावती के रूप में मजबूत प्रधानमन्त्री हो इसके लिए अभी से गांव जाकर बसपा की नीतियों और विकास कार्यो की जनता को बतायें।

जनसभा को बसपा सांसद अशोक रावत, विधायक नितिन अग्रवाल, आसिफ खां बब्बू, सतीश वर्मा, राजेश्वरी देवी, अब्दुल हन्नान, रजनी तिवारी ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। सभा का संचालन बसपा जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार गौतम ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in