Archive | हरदोई

शासन की रिपोर्ट मनरेगा की उपलब्धि

Posted on 05 April 2011 by admin

जिले की 4 लाख 22हजार परिवारों में एक-एक बन्दा ही कामगार यानी बेरोजगार यह है मनरेगा भेजी जाने वाली रिपोर्ट जो जिले से 2010-11 मंे भेजी गई है जबकि निर्देश स्पष्ट है सभी बेरोजगारों को काम दिया जाये जिले की आला अधिकारी भी हैरान एवं परेशान है जिले में 1101 ग्राम पंचायते हैं जिसमें 4लाख 22हजार 415 परिवारों को काम की तलाश है और उनका पंजीकरण भी करवाया गया था इन सभी परिवारों में केवल एक-एक व्यक्ति काम करने लायक निकला बाकी सब बेकार है यही है रिपोर्ट यह तथ्य समझ से परे है शाहाबाद में कुछ परिवार को सभी लोगों को काम में दर्ज है तो कुछ में सभी बेकार होने पर केवल एक व्यक्ति को रोजगार मिला तो कुछ को वह भी नहीं यही क्या सत्यता है बात गले से नीचे नहीं उतरती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिले के प्रभारियों को नसीहत सुधर जाओ पुलिस अधीक्षक के चेतावनी

Posted on 05 April 2011 by admin

जिले में आयोजित मासिक बैठक में एस0पी0लवकुमार ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को खुले शब्दों में चेतावनी देते हुये कहा कि अपराधों को नियंत्रित करने वरना कार्यवाही करने में कोई गुंजाइश नहीं रखी जायेगी। महिला उत्पीड़न, दलित पर उत्पीड़न, अपहरण, बलात्कार लूट में शामिल लोगों पर कड़ी कार्यवाही करें सरकार की मंशानुरूप भयमुक्त समाज की स्थापना में त्वरित कार्यवाही करके फरियादी को निजात दिलाये अन्यथा दण्ड के भागीदार बनेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0सिंह सी0ओ0सिटी, त्रिभुवन सिंह सी0ओ0 बिलग्राम, मधुवन सिंह एवं जिले के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी शामिल रहे। इसी बैठक में जिलाधिकारी श्री अवधेश कुमार सिंह ने सभी क्षेत्राधिकारियों को अपराध डायरी बनाकर प्रतिदिन भेजने का निर्देश एवं कार्यवाही का विवरण अंकित करने का निर्देश भी दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सारा शहर विश्वकप विजेता

Posted on 04 April 2011 by admin

हरदोई शहर असमंजस मायूसी मस्तिक में चिन्ता की लकीरें फिर हर्ष उल्लास एवं जैसे लगता रात के अन्धकार को चीरकर ईश्वर ने बहुत ही प्रकाशमान मणि शहर हरदोई में दी है चारों तरफ खुशी नाचते गाते भांगड़ा मोटरसाइकिल पर तिरंगा लिये नौजवान चैराहे पर मिठाई खिलाते समूह समूह पहचाना चेहने पर बधाई का सन्देश यही नजारा था पूरे शहर हरदोई का लगता था कि विश्वकप टीम इण्डिया ने नही शहरवासियों ने ही जीता है यही है हमारी भारतीयता अपनापन और हमारी संस्कृति जो हमें विरासत में अपने पूर्वजों से मिली है धन्य है भारत देश यहाँ की परम्परा महान यही तारतम्य देती है हमारी जनता एवं हमारी संस्कृति विश्व को कि भारत देश महान ही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिला अस्पताल खुलने के पहले ही बन्द परन्तु इमरजेन्सी रही चालू

Posted on 04 April 2011 by admin

शहर जिला अस्पताल के डाक्टरों ने एक जूटता दिखाते हुये लखनऊ में सी0एम0ओ0 डा0वी0पी0सिंह की हत्या उन्हीं के निवास से 500मीटर की दूरी पर होने के कारण पूर्ण रूप से बन्दी करके केवल आपातकाल सेवा को बहाल रखा जिसमें महिला प्रसूतावस्था भी शामिल रही इसलिए आम नागरिक को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। यह घटना लखनऊ में दूसरी बार सी0एम0ओ0 की हुई है। सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने इसे धिक्कार एवं प्रशासन नकारापन की चरम सीमा बताकर असहयोग करने की बात कही गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तीन घण्टे एवं तीन जिन्दगी

Posted on 03 April 2011 by admin

बदलते समय हाई प्रोफाइल जिन्दगी हाइटेक डिस्प्रेशन यही है समय की रफ्तार आत्म हत्याएं बरदास्त की नासमझ ने आदमी को कहाँ से कहाँ पहुँचा रही है। आज जिले में पहली घटना बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र की पेनीपुरवा निवासी श्रवण की पत्नी बड़ी बिटिया ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली बुरी तरह से झुलसने पर पिछली रात जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया दूसरी घटना बघौली थाना क्षेत्र की बहोरवा निवासी ठकुरी की 15वर्षीय बिटिया संध्या महेन्द्रनाथ इण्टर कालेज की छात्रा 9दर्जे की थी जो इस समय थाना क्षेत्र सुरसा में बहनोई व बहन के साथ रह रही थी। गत रात उसका जीजा उसके घर छोंड़ जाने पर शौंच के बहाने घर से निकली तलाशने पर एक पेंड़ से उसकी लाश मिली। इसी प्रकार पिहानी थाना क्षेत्र लोहानी निवासी सुशील गुप्ता के 19वर्षीय पुत्र ने जहर खाकर जान दे दी। इस प्रकार बड़ी बिटिया ने रात दस बजे संध्या ने 11बजे और अमन ने 12बजे इलाज के दौरान मृत्यु का आलिंगन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा सरकार में दलित असुरक्षित

Posted on 02 April 2011 by admin

संवाद्दाता भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक सुभाष नगर स्थित अखिलेश पाठक के आवास पर सम्पन्न हुई जिला अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। जिला अध्यक्ष ने बसपा सरकार पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि बसपा और सपा सरकारों में कोई सुरक्षित नहीं है। दलितों के नाम पर राजनीति करने वाले लोग पूरे प्रदेश में बलात्कार, डकैती और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। पूर्व जिलाध्यक्ष विद्याराम वर्मा ने बसपा सरकार पर सीधे प्रहार करते हुये कहा कि मायावती को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है उसे तुरन्त त्यागपत्र दे देना चाहिए। अखिलेश पाठक ने कहा कि पूरे जिले में सबसे ज्यादा बलात्कार और कत्ल बसपा सरकार में हुये हैं जब दलित ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित महसूस कर सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दलाल मस्त अधिकारी पस्त

Posted on 01 April 2011 by admin

समाज कल्याण विभाग द्वारा सामान्य और अशिक्षित कन्याओं के शादी अनुदान के स्वीकृत धनराशि 112लोगों को इसका लाभ मिलेगा उसमें 810लोगों को चयन होने के बावजूद बहुत लोग ऐसे हैं जिनका नाम तक नहीं है।

हरदोई संवाद्दाता थाना बिलग्राम में क्षेत्र के दबंगों ने दलित की भूमि पर कब्जा कर लिया न्याय के लिए दर-दर भटकता ग्राम पसनेर निवासी ने आखिल परिवार सहित आत्मदाह की धमकी दे डाली। परिवार को लेकर धरने पर बैठा राकेश दलित मुख्यमन्त्री से इंसाफ मांगने पर मजबूर हो गया क्या उसे इंसाफ मिलेगा?

हरदोई कोतवाली शहर व थाना क्षेत्र के ग्राम तत्योरा गाँव से लापता युवक की मौत हो गई थी। खोजबीन के बाद गाँव के बाहर कुंए में उसका शव बरामद हुआ उसके घर वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया पुलिस अधीक्षक लवकुमार, पुलिस उपाधीक्षक डा0ओ0पी0सिंह ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया। मृतक की जीभ बाहर निकली हुई थी इससे हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि अगर कत्ल है तो जल्दी खुल जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन

Posted on 01 April 2011 by admin

कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन गांन्धी मैदान में हुआ जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा के सचिव अविनाश पाण्डेय एवं पार्टी सचिव कानपुर निवासी अब्दुल मन्नान प्रमुख रूप से उपस्थित हुये। जिन्होने कार्यकर्ता सम्मेलन में बताया कि यह सम्मेलन पार्टी स्तर पर उपेक्षित वषोZं से लगे कार्यकर्ता के सम्मान में करने का विचार राष्ट्रीय नेतृत्व कर रहा है। पार्टी की नीतियों कार्यक्रम जनमानस में बताएं एवं दूसरी पार्टियों की कार्यशैली, चिन्तन की उनकी उत्पत्ति की जानकादी भी दें।पार्टी के पुराने कार्यकर्ता मंच से दूर नज़र आये। प्रमुख रूप से पार्टी जिलाध्यक्ष अजय सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश अवस्थी, पूर्व जिलाध्यक्ष सञ्जय त्रिवेदी, घनश्याम श्रीवास्तव, प्रदीप रस्तोगी, प्रमोद सिंह चन्देल एवं शशिभूषण शुक्ल `शोले´ ने भी सम्बोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

264 पुलिसकर्मी गैर जनपद स्थानान्तरित

Posted on 01 April 2011 by admin

जिले से गैर जनपद स्थानान्तरण में 264 पुलिसकर्मियों का आई0जी0 प्रदेश स्तर से किया गया बीच सत्र में तबादलों से कर्मी न्यायालय भी गये परन्तु वहां से भी उन्हें अल्प समय के पश्चात आदेशानुसार जाना पड़ा आई0जी0 रेन्ज लखनऊ से सन्दभिZत आदेशानुसार पुलिस, थाना, कार्यालयों चौकियोें में तैनात 202कांस्टेबिल 11हेड कांस्टेबिल 14 उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी के गैर जनपद में 20मई 2010 को किया गया था परन्तु न्यायालय में रोंक के पश्चात पुन: आदेश बहाली होने पर सभी को परेशानी उठानी पड़ी विभागीय आदेशानुसार अविलम्ब कार्यवाही करके कार्यमुक्त किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आला अधिकारियों के द्वारा जिला कारागार, हरदोई का निरीक्षण

Posted on 30 March 2011 by admin

जिले के शीर्ष पदों पर विराजमान जिला जज ओ0पी0वर्मा, जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह राठौर तथा पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने सिटी मजिस्ट्रेट अरूण कुमार शुक्ला के साथ शाम 5बजे जिला कारागार, हरदोई एवं अल्पवयस्क बन्दीगृह एवं कारागार चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली केवल चिकित्सालय में त्रुटियां मिलने पर सम्बन्धित अधिकारी से सवाल पूंछने पर असमञ्जसीय अवस्था में निर्देश दिया कि स्वस्थ बन्दी को कतई न रखा जाये, रसोंईघर में भोजन आदि की व्यवस्था पर यथोचित आदेश भी दिये शीर्ष अफसरों के निरीक्षण के बाद जेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in