Archive | हरदोई

मंदिरों में दिन भर गंूजते रहे माॅ के जयकारे

Posted on 15 April 2013 by admin

हरदोई इन दिनों नवरात्रि का त्योहार चल रहा है। शहर के सभी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तातंा लगा रहता है और भजन, कीर्तन आदि होते रहते है। जिससे वातावरण में माॅ के मंत्रों से गंूजायमान रहता है। शहर के प्रमुख मंदिरो में श्रणण देवी मंदिर, बाबा मंदिर, रामजानकी मंदिर, बाबा तुरन्तनाथ मंदिर, आदि मंदिरों में दिनभर भक्तगणों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है और हर कोई माॅ से अपने मनौती पूर्ण होने के लिए मन्नते मांग रहा है। जिसके चलते मंदिर में प्रतिदिन जागरण, कीर्तन, हवन, आदि हो रहे है। बताते है कि इन दिनों माॅ का नाम लेने से सारी बाधाएं दूर हो जाती है और माॅ की पूजा करने से सारे कष्ट दूर हो जाते है। इसलिए नवरात्रि का पर्व विशेष महत्व रखता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गर्मी की दस्तक पारा 28 डिग्री तक पहुंचा

Posted on 15 April 2013 by admin

हरदोई जनपद में गर्मी की आमद प्रारम्भ होने से दिन का तापमान 28 डिग्री न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। घरों से लेकर कार्यालयों तक पंखे चलने लगे। गर्मी की आमद आते ही गर्मी के मौसम वाले फल, ठण्डे पेय पदार्थ, और साथ ही बीमारियां भी अपने पांच पसार रही है। अब आपको बताते चलें कि गर्मी बढ़ने के साथ-साथ बाजार में गर्मी से निजात दिलाने के लिए ठण्डे फल, पेय पदार्थो की बिक्री अधिक बढ़ जाती है।  जिला अस्पताल में इन दिनों गर्मी के चलते मरीजों की संख्या में बढोत्तरी देखने को मिल रही है। मौसम विशेषज्ञ राजकीय इंटर कालेज के वेदषाला प्रभारी जयशकर मिश्र के अनुसार जल्द ही तापमान मंे और बढोत्तरी होना सम्भव है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गन्ना किसानों का भुगतान न हो पाने से किसान परेशान

Posted on 15 April 2013 by admin

हरदोई के गन्ना किसानों एवं मिल मालिकों के  बीच भुगतान को लेकर गन्ना किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। यह बात कोई नहीं है हर साल गन्ना किसान हजारो हेक्टयर गन्ना करता है और मिल प्रशासन उनको गन्ना करने के लिए प्रेरित भी करता है साथ ही खाद, बीज, पानी आदि की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है लेकिन जब समय गन्ना भुगतान का होता है उस समय मिल प्रशासन किसानों को समय से भुगतान नहीं करते जिससे गन्ना किसान परेशान होता है और बिचैलियों के हांथों अपना गन्ना बेचने को मजबूर होता है। हरियावां शुगर मिल में गन्ना किसान काफी परेशान है क्योंकि भुगतान सिर्फ उन्हीं का हो पा रहा है जो पहुंच रखते है और या फिर जिनकी अन्दर से सेटिंग है। मिल प्रशासन की इस कार्य शैली से किसान बहुत आहत है और अगली बार गन्ना न करने का शपथ भी ले चुका है। क्योंकि गन्ना करने में बड़ी मेहनत लगती है और जब गन्ना मिल प्रशासन को बेचा जाता है तो उसको उस समय पैसा नही मिल पाता और भुगतान बाद में किया जाता है जिसके लिए किसानों को मिल प्रशासन के चक्कर काटने पड़ते है और तब जाकर कुछ गन्ना किसानों को गन्ने का भुगतान मिलता है तो कुछ को नहीं। मिल प्रशासन की इस कार्यशैली से किसानों में रोष है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वारदातों से बचने के लिए पुलिस ने गांवों में प्रधान, चैकीदारों कों दिए दिशा-निर्देश

Posted on 15 April 2013 by admin

हरदोई में इन दिनों लूट, चोरी, राहजनी से हरदोई जिला धर्राया हुआ है। मानों इन वारदातों की बाढ़ सी आ गई है। पुलिस प्रशासन ने लूट, चोरी जैसी घटनाओं से बचने के लिए गावों के प्रधानों, चैकीदारों और शस्त्र लाइसेन्स धारकों से अपील की है कि वह रात में गश्त कर चोरी की वारदातों से पुलिस को अवगत कराएगें। एएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह हर गावों में प्रधान, चैकीदार और शस्त्र धारकों की एक बैठक बुलाकर क्राइम को कंट्रोल करने में पुलिस की मदद करें। पिहानी मंे हुई एक बैठक में थानाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि गावों में अगर कोई संदिग्ध व्यति दिखे तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें हो सकता है कि वह आपके गांव में घूमकर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए रणनीति बना रहा हो। बीते कई दिनों से कई गावों में चोरी, लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया था। जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। इसलिए एएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को दिशा निर्देश देकर चोरी, लूट की घटनाआंे पर अंकुश लगाने को कहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन की शुरूआत

Posted on 09 April 2013 by admin

09.04..2013
हरदोई जनपद में जनसमस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि कांगे्रस पार्टी जिले में अब जनसमस्याओं पर अपना मुखर विरोध दर्ज कराने हेतु ब्लाक नगरों में अब प्रदर्शन आयोजित करेगी। जिसकी शुरूआत आज 9 अप्रैल कछौना से प्रारम्भ होगी। क्रमानुसार 24 अप्रैल हरदोई मुख्यालय प्रदर्शन सूची में शामिल है। सभी प्रभारियों को प्रदर्शन सूची रिपोर्ट लेकर अगली बैठक में देने का निर्देश दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कार्य योजना प्रस्तुतीकरण 15 अप्रैल तक देने का आदेश

Posted on 09 April 2013 by admin

09.04..2013
हरदोई की कलेक्टेªट सभागार में आयोजित अतिपिछड़ा क्षेत्र विकास निधि योजना, बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम एके द्विवेदी ने योजना का तहत चालू वित्तीय वर्ष कार्य योजना मंे प्रस्तावित अभिलेख का प्रस्तुतीकरण 15 अप्रैल तक जमा कर दें। सभी विकास अधिकारी नगर पालिका पंचायतों के अधिकारी को प्रस्तुत करने हेतु कहा गया। योजना के तहत 13.05 करोड ग्राम पंचायतो को 1.27 करोड, क्षेत्र पंचायतों को 1.90करोड़ नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में जो कार्य करवाए जाने है प्रस्तावित भूमिका के सम्बन्ध में कार्य योजना दे दी जाए। इस मौके पर सीडीओ वियोधन एडीएम विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

काबिले तारीफ है हरदोई की पुलिस सात साल के बच्चे पर मुकदमा

Posted on 09 April 2013 by admin

09.04..2013
हरदोई की शाहाबाद कोतवाली पुलिस द्वारा भूमि सम्बन्धी विवाद में एक पक्षीय कार्रवाई में 22 लोगों के खिलाफ चार्जशीट, केस शांति व्यवस्था कायम करने में निरूद्ध करके चालान एसडीएम की अदालत में भेजा गया। एसडीएम के समक्ष जब 22 लोगों में एक बच्चा जो एलकेजी का छात्र है उनेशा खाॅ पुत्र साजिद जब जमानत के लिए पेश किया गया। तो अदालत भी सन्न रह गई। अधिवक्ता हैरान होकर देखते रह गए।  स्थिति की गम्भीरता को भांपकर पुलिस अधीक्षक को एसडीएम द्वारा पत्र लिखा गया। शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने मेराज एवं चन्द्रबेगम के बीच घरेलू विवाद जो भूमि सम्बन्धी रहा। एक पक्षीय कार्रवाई हेतु बालक को शामिल करना निन्दनीय अपराध है। इसे घोर लापरवाही, पुलिस की अक्षमता, करार देना कहा गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विडियों कान्फ्रेसिंग द्वारा रूबरू हुए जिलाधिकारी

Posted on 09 April 2013 by admin

09.04..2013
हरदोई एनआईसी में जिलाधिकारी ने विडियों कांन्फे्रसिंग सेवा का शुभारम्भ करके स्कूलों तथा जिला अस्पताल के हालातों पर समस्त जानकारी प्राप्त की। हरदोई शहर के प्राथमिक विद्यालय बहरा सौदागर के बच्चों से तथा जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से हालचाल पूछा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दानिश फैजान द्वारा बताया गया कि लैपटाप लेकर कर्मचारी जहां जाएगा या भेजा जाएगा वही पर से वह समस्त जानकारी अपने अधिकारी को दे सकता है। जिलाधिकारी द्वारा विडियों कान्फ्रेंसिंग प्रणाली की प्रश्ंासा की गई। सभी विभागीय अधिकारियों को लैपटाप खरीद कर विडियो कांन्फे्रेसिंग सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश उन्होने दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जीआईसी परिसर में अर्धनग्न युवक का शव मिला

Posted on 09 April 2013 by admin

09.04..2013

हरदोई कोतवाली नगर में संचालित राजकीय इंटर कालेज की बाउन्ड्री काल के पास प्रातः काल टहलने वालों ने एक 17 वर्षीय किशोर जो काली पैन्ट पहन रखी थी। जूते के फीते से गला कसा हुआ युवक का शव पड़ा देखा। शव देखकर लोगों ने पुलिस एवं कालेज प्रशासन का सूचित किया। सूचना पर प्रिंसपल सियाराम निर्मल कोतवाली पुलिस, उसकी पहचान करने में लगी है। जीआईसी परिसर के छात्रावास में रहने वाले छात्र घटना से भयभीत है। शव मर्चरी भिजवा दिया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई में इंडियन बैंक का एटीएम लूटने का असफल प्रयास

Posted on 09 April 2013 by admin

09.04..2013
हरदोई कोतवाली शहर के व्यस्तम रोड पर घंटाघर निकट लखनऊ निजी बस स्टाप के पास दो व्यक्ति तीन घंटे तक इंडियन बैंक के एटीएम को लूट कर ले जाने का प्रयास करते रहे। उन्होने कार्ड रीडर, डिटेक्टर को भी तोड़ डाला। सफल न होने पर जाते-जाते एटीएम डोर सीसे का दरवाजा निकालकर चलते बने। शाखा प्रबन्धक एसएस राना सूचना पर जब चेक करने पहुंचे तो रीडर तोड़े जाने की बात बताई। सीसीटीवी कैमरे द्वारा चोरों की पूरी करतूत सामने आई। बैंक प्रबन्धकों द्वारा लाखों की क्षति पहुंचाने घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय को जानकारी लेने पर बताया कि पुलिस द्वारा जांच का आदेश देने की बात कही गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in