हरदोई में इन दिनों लूट, चोरी, राहजनी से हरदोई जिला धर्राया हुआ है। मानों इन वारदातों की बाढ़ सी आ गई है। पुलिस प्रशासन ने लूट, चोरी जैसी घटनाओं से बचने के लिए गावों के प्रधानों, चैकीदारों और शस्त्र लाइसेन्स धारकों से अपील की है कि वह रात में गश्त कर चोरी की वारदातों से पुलिस को अवगत कराएगें। एएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह हर गावों में प्रधान, चैकीदार और शस्त्र धारकों की एक बैठक बुलाकर क्राइम को कंट्रोल करने में पुलिस की मदद करें। पिहानी मंे हुई एक बैठक में थानाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि गावों में अगर कोई संदिग्ध व्यति दिखे तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें हो सकता है कि वह आपके गांव में घूमकर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए रणनीति बना रहा हो। बीते कई दिनों से कई गावों में चोरी, लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया था। जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। इसलिए एएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को दिशा निर्देश देकर चोरी, लूट की घटनाआंे पर अंकुश लगाने को कहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com