Archive | नई दिल्ली

मोदी नैचुरल्स ने `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ रिफाइण्ड सनफ्लावर ऑयल लॉन्च किया

Posted on 02 December 2010 by admin

नई दिल्ली,  नवंबर, 2010: खाद्य तेलों की उत्पादक एवं वितरक कंपनी मोदी नैचुरल्स लिमिटेड ने `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ रिफाइण्ड सनफ्लावर ऑयल के लॉन्च की घोषणा की है। `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ के लॉन्च के साथ कंपनी का लक्ष्य अपने ग्राहकों को स्वस्थ उत्पाद प्रदान करना है। इस तेल में विटामिन `ई` और `के` की प्रचुर मात्रा है तथा सन्तृप्त वसा की मात्रा बहुत कम है।

इस तेल को अधिक शुद्ध करने के लिये कंपनी आधुनिक यूरोपियन तकनीक का प्रयोग कर रही है, जो कि इस तेल को अत्यधिक हल्का बना देती है। इससे तले हुए भोजन में तेल की मात्रा बहुत कम होती है। सनफ्लावर ऑयल में स्वास्थ्य के लिये लाभप्रद गुण होते हैं, जैसे कोलेस्ट्रॉल का सन्तुलन और त्वचा की सुरक्षा। इसकी ख्याति विश्वभर के खाद्य उत्पादकों के बीच है। इस तेल का स्वाद हल्का है और इससे बनाया गया भोजन लंबे समय तक ताजा रहता है। `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ का दाम वाजिब है और यह 85 रूपये के मूल्य पर एक लीटर के पाउच में उपलब्ध है। इसके 15 लीटर वाले जार का मूल्य 1200 रूपये है।
मोदी नैचुरल्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अक्षय मोदी ने कहा कि, “तराई सन-लाइट एडवांस्ड खाद्य तेलों की प्रथम श्रेणी का अग्रणी ब्राण्ड है। अपने लॉन्च के दौरान `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ प्रमुख एवं मध्यम दर्जे की रिटेल दुकानों पर उपलब्ध होगा, इस प्रकार से यह अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचेगा। इस तेल में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने वाले लोगों के लिये सर्वश्रेष्ठ अवयव हैं और हम अपने ग्राहकों को यह विश्वास दिलाते हैं कि हम उन्हें शुद्धतम एवं स्वाष्टितम सनफ्लावर ऑयल प्रदान करेंगे।´´
कंपनी ने `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ को ब्राण्डेड खाद्य तेलों की श्रेणी में लॉन्च किया है। यह श्रेणी 25 से 30 प्रतिशत प्रतिवर्ष की वृद्धि दर से भारतीय एफएमसीजी उद्योग की सबसे तेजी से बढ़ती श्रेणियों में से एक के रूप में उभर रही है। मोदी नैचुरल्स भारतीय ग्राहकों के लिये स्वास्थ्यप्रद एवं तन्दुरूस्ती प्रदान करने वाले उत्पादों की आपूर्ति करेगा।

मोदी नैचुरल्स लिमिटेड के विषय में
वर्ष 1974 में मोदी समूह के दूरदशीZ उद्यमी श्री डी.डी. मोदी द्वारा संस्थापित मोदी नैचुरल्स आज तेजी से बढ़ती कंपनी के रूप में उभरी है। यह यात्रा वर्ष 1974 में एक ऑयल मिल से शुरू हुई थी, जिसके बाद वर्ष 1979 में पंजाब में चावल की भूसी का तेल बनाने के लिये एक संयन्त्र की स्थापना की गई। वर्ष 1985 में इस कंपनी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया गया। आज इस कंपनी के पास प्रतिदिन 100,000 लीटर तेल शोधित करने की क्षमता है और पैक खाद्य तेल के अपने नये ब्राण्ड के लॉन्च के साथ मोदी नैचुरल्स एक सुदृढ़ वितरण तन्त्र के जरिये उपभोक्ता श्रेणी के अन्य प्रमुख ब्राण्ड भी लॉन्च करने में सक्षम है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हुण्डई मोटर इण्डिया ने तेज गति से 20 लाख का आंकड़ा छुआ घरेलू उत्पादन और विक्रय का कीर्तिमान

Posted on 02 December 2010 by admin

12 वषोZं की अवधि में तीव्रतम 20 लाख कारों के उत्पादन की उपलब्धि

नयी दिल्ली, 2 दिसम्बर 2010: हुण्डई मोटर इण्डिया लि. (एचएमआईएल), जो कि दूसरी सबसे  बड़ी कार निर्माता और यात्री कारों की सबसे बड़ी निर्यातक कंपनी है, ने आज घरेलू बाजार में  अपने वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 20 लाख (2 मिलियन) पहुंचाकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि  हासिल की है।

इस अवसर पर, एच. वी. पार्क, मैनेजिंग डॉयरेक्टर तथा सीईओ, एचएमआईएल ने कहा कि,  `आज हमारे हुण्डई परिवार के लिए ऐतिहासिक गर्व का दिन है। अपने सभी सहभागियों के  साथ इस उपलब्धि की खुशियां बांटते हुए हमें अत्यधिक प्रसन्नता है और हमारा मानना है कि  भारतीय बाजारों के लिए हमारी सम्पूर्ण प्रतिबद्धता और हमारे ग्राहकों द्वारा हमारे उत्पादों में  दर्शाए गए विश्वास के कारण ही यह सम्भव हो सका है। कहना न होगा कि हम यहां के  बाजार में निरन्तर `ब्राण्ड हुण्डई´ को आगे विकसित करना जारी रखेंगे और सर्वश्रेष्ठ उत्पाद तथा  तकनीक को पेश करते रहेंगे।´

पहली सैंट्रो कार सितम्बर 1998 में निकली थी। तब से ही एचएमआईएल ने निरन्तर नई  उपलब्धियों के कीर्तिमान हासिल किए हैं। संयन्त्र को केवल 17 महीनोें के रिकार्ड समय में  स्थापित करने से लेकर केवल छह महीनों में दूसरे सबसे बड़े कार निर्माता बनने और 25  महीनों में ही 150,000 कारें प्रस्तुत करने तक, हुण्डई ने हर किसी की अपेक्षाओं को पूरा किया  है। हुण्डई मोटर ने 20 लाख कारोें के उत्पादन की इस उल्लेखनीय विशिष्टता को केवल 12  वषोZं के रिकार्ड समय में प्राप्त किया है। दिसम्बर 2009 में, एचएमआईएल ने 25 लाख  इकाइयों के तीव्रतम उत्पादन और विक्रय का रिकार्ड बनाया। इन उपलब्धियों के साथ,  एचएमआईएल इस विशिष्ट स्थिति को प्राप्त करने वाले भारत में दूसरे कार निर्माता बन गई  है।

एचएमआईएल के विषय में  हुण्डई मोटर इण्डिया लिमिटेड (एचएमआईएल), हुण्डई मोटर कंपनी (एचएमसी), दक्षिण कोरिया  की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है और भारत में यात्री कारों की सबसे ब़ड़ी निर्यातक  तथा दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता है। एचएमआईएल वर्तमान में सभी वर्गों में यात्री कारों के  7 मॉडल्स पेश करती है। ए2 सेगमेंट में सैंट्रो, आई10 और आई20, तथा ए3 सेगमेंट में एक्सेंट  और वेरना ट्रांसफॉर्म, ए5 सेगमेंट में सोनाटा ट्रांसफॉर्म तथा एसयूवी सेगमेंट में सेंटा एफई  शामिल हैं।

चेन्नई के निकट एचएमआईएल का पूर्ण एकीकृत उत्पादन संयन्त्र, देश में सबसे आधुनिक  उत्पादन, गुणवत्ता और परीक्षण क्षमताओं से सुसज्जित है। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए,  एचएमआईएल ने फरवरी 2008 में अपने दूसरे संयन्त्र को आरम्भ किया, जिसने उत्पादन में अतिरिक्त 300,000 इकाई प्रतिवर्ष का योगदान करते हुए, एचएमआईएल की कुल उत्पादन  क्षमता को 600,000 इकाई प्रति वर्ष तक बढ़ाया है।

भारतीय ग्राहकों को उत्कृष्ट विश्वस्तरीय तकनीक उपलब्ध कराने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता  पर कायम रहते हुए, एचएमआईएल ने कई मिलियन डॉलर निवेश करके एक आधुनिक  अनुसंधान व विकास इकाई की स्थापना हैदराबाद के साइबर सिटी में की है। ऑटोमोबाइल  इंजीनियरिंग के लिए उत्कृष्टता का केन्द्र बनना और बदलती ग्राहक आवश्यकताओें के अनुरूप  तीव्र टर्नअराउण्ड टाइम सुनिश्चित करना इसका लक्ष्य है।

कॉम्पैक्ट कारों के लिए एचएमसी के वैश्विक निर्यात केन्द्र के रूप में, केवल एक दशक में ही  10 लाख कारों के निर्यात की उपलब्धि प्राप्त करने वाली एचएमआईएल भारत की पहली  ऑटोमोटिव कंपनी है। एचएमआईएल वर्तमान में ईयू, अफ्रीका, मध्य पूर्व, लैटिन अमेरिका और  एशिया प्रशान्त क्षेत्रों के 115 से अधिक देशों को अपनी कारें निर्यात करते हैं। ये लगातार छह  वषोZं से देश के नम्बर एक यात्री कार निर्यातक बने हुए हैं। अपनी संवृद्धि और विस्तार  योजनाओं में सहयोग के लिए, एचएमआईएल ने वर्तमान में पूरे भारत में 304 डीलरों और 622  सर्विस प्वाइंट्स का सुदृढ़ नेटवर्क खड़ा किया हुआ है, जिसका 2010 में और भी अधिक  विस्तार किया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया दोनों ही प्राक्रतिक रूप से अल्पसंख्यक िशक्षा संस्थान है

Posted on 30 November 2010 by admin

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया दोनों ही प्राक्रतिक रूप से अल्पसंख्यक िशक्षा संस्थान है। उन की यह हैसियत न कोई दे सकता है ना ही कोई छीन सकता है, केवल उनके अल्पसंख्यक स्वरूप को मान्यता दी जानी है। यह कथन केन्द्रीय अल्पसख्ंयक मामलों के मन्त्री श्री सलमान खुशZीZद, मिल्लत बेदारी मुहिम कमेटी, अलीगढ़ दि अलीगढ ़मूवमेंन्ट, मासिक पत्रिका और जामिया उर्दू, अलीगढ़, द्वारा ´अल्पसख्यकों के शैक्षिक अधिकार और नवीन चुनौतियां´ विशय पर राश्ट्रीय संगोश्ठी नई दिल्ली स्थित कॉन्सटीटयूशन क्लब में व्यख्यान कर रहे थे। जिसकी अध्यक्षता राज्य सभा के उपसभापति डा0 के.रहमान खांन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धार्मिक उत्थान में सरकारों की भूमी का बहुत ही कम है। वास्तव में स्वयं उन समुहों को अपने उत्थान और विकास का प्रयत्न करना चाहिए। उन्होंने कर्नाटक की सूदम जातियों का उदाहरण दिया की किस प्रकार उन्होंने प्रगाती की है। प्रतििश्ठत समाज सेविका सुश्री नफीसा अली ने आगरा किया की गोश्ठी में और उसके बाहर हमारा सारा ध्यान उन चूनोन्तियों की ओर होना चाहिए जो वर्तमान समय में सामने है। उन्होनें कहा की भारतीय मुसलमानों के पिछड़े पन के लिए उनका मानसिक पिछड़ापन बहुत हद तक जिम्मेदार हैं। एन0सी0पी0यू0एल0 के निर्देशक और मानव संसाधन मन्त्रालय के अल्पसंख्यक मामलों के निर्देशक डॉ0 एम0 हमिलउल्ला भट् ने कहा की सरकार पिछली गलतीयों के सूधार में क्रतसंकल्प और शीघ्री अल्पसंख्ययक स्वरूप बहाल कर दिया जायेगा।

magazine-frontअलीगढ़ मूवमेंन्ट पत्रिका के सम्पादक और संगोश्ठी के कॉडीZनेटर जसीम मोहम्मद ने आग्रह किया कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के परिप्रेक्ष्य में सरकार को मुूसलमानों की िशक्षा के लिए ऐसी नीतियां बनानी चाहियें जो उन्हें अधिक से अधिक रोजगार दिला सके और केन्द्रीय सरकार को ये सुनििश्चत करना चाहिए कि उसकी नीतियों को प्रदेश सरकार सही रूप में लागू करें । उन्होंने कहा की मुसलमान इस देश का सबसे बड़ा अल्पसख्ंयक वर्ग है लेकिन अल्पसख्यकों के लाभ के लिये जो नीतिया बनती हैं उनका लाभ उन्हें नहीं मिलता उन्होंने कहा कि मुसलमानों को आधुनिक परन्तु बुनियादी िशक्षा की आवश्यकता है और यह बिना सरकार की पहल के सम्भव नहीं है। जसीम मोहम्मद ने कहा की उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार केन्द्र की बहुत सी नीतियोंं का लाभ जनमानस तक नहंीं पहुचने दे  रही है ।

मिल्लत बिदारी मुहिम कमेटी, अलीगढ़ के अध्यक्ष प्रो0 रजा़उल्लाह खान ने सरकार का ध्यान मुसलमानों के शैक्षिक पिछडेपन की तरफ दिलाते हुये कहा कि पूरे देश में सर्व-िशक्षा अभियान से लोगो ंने लाभ उठाया है लेकिन मुसलामनों का इसका लाभ इसलिए नहंीं मिल पाया क्योंकि प्रशासन स्वंय दोहरी नीति अपनाता है । उन्होंने ने कहा कि जब तक देश की सरकारें बिना किसी भेदभाव के नीतियों को लागू नहीं करतीं तब तक पूर्ण रूप से उन्नति सम्भव नहीं है।

जामिया उर्दू अलीगढ़ के ओ0एस0डी0 श्री फरहत अली  ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामियां मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली के अल्पसख्यंक स्वरूप का प्रश्न उठाते हुये कहा कि दोनो ही विश्वविद्यालय मुसलमानों की िशक्षा के लिये स्थापित किये गये लेकिन स्वंय सरकारों के कारण इन्हें अल्पसंख्यक स्वरूप नहीं मिल पा रहा है उन्होंने मांग कि की सरकार संसद में विधेयक लाकर दोनों ही विश्वविद्यालय को तुरन्त अल्पसंख्यक िशक्षण संस्थान  घोशित करे ।

इस अवसर पर इन्टेगरल विश्वविद्यालय लखनऊ  के कुलपति श्री सय्यद वसीम अख्तर को अलीगढ़ मूवमेंन्ट अवार्ड -2010 राज्य सभा के उपसभापित श्री डा0 के0 रहमान खान ने स्मृति चिह्न, सिपास नामा, और शौल प्रदान किया। इस अवसर पर सर सय्यद के 193 वें जन्मदिवस 07 अक्टूबर 2010 को आयोजित सर सैयद निबन्ध प्रतियोगिता-2010 के विजेताओं को पुरस्कार श्री सलमान खुशीZद  के द्वारा प्रदान किया गया।

उक्त संगोश्ठी विद्वानों, नीति निर्धारण करने वालों, िशक्षकों, बुद्विजीवियों, छात्रों एंव सामान्य जन को एक मंच पे लाने का प्रयन्त था ताकि भविश्य में मुसलमानों के शैक्षिक सशक्तीकरण के लिये एक प्रभावी नीति निर्धारित की जा सके। इस अवसर पर अमुवी के कुलसचिव प्रो0 एस0एच0 जाफिरी, अहमद रईस सिद्दीकी, प्रो0 शमीम अहमद, प्रो0 शेख मस्तान, जॉनी फोस्टर, दोलत राम, फातिमा ज़ेहरा, सदफ खान, आरिफा, गुलाम फरिद साबरि, एस0यू0 खान, अली सरदार जाफरी, अमानउल्लाह, कपिल कुमार, मनोज अलीगढ़ी मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में पंूजी निवेश एवं उद्यम स्थापना की असीम सम्भावनाएं हैं-अतुल कुमार गुप्ता

Posted on 15 November 2010 by admin

मुख्य सचिव द्वारा नई दिल्ली के प्रगति मैदान में उत्तर प्रदेश मण्डप का उद्घाटन

नई दिल्ली :
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने कहा है कि प्रदेश में पूंंजी निवेश एवं उद्यम स्थापना की असीम सम्भावनाएं हैं। इस परिप्रेक्ष्य में सरकार व्दारा उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण एवं उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि िशक्षा, चिकित्सा, ऊर्जा तथा कृशि क्षेत्र में पूंजी निवेश करने वाले उद्यमियों को समुचित प्रोत्साहन एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।

atulमुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने आज प्रगति मैदान, नई दिल्ली में लगाये गये उत्तर प्रदेश मण्डप का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार व्दारा पूूंंजी निवेशकों को प्रदेश मंें उद्योग स्थापित करने हेतु बेहतर कानून व्यवस्था के साथ-साथ उद्योगों के लिए आधारभूत संरचना एवं सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ग्रीन ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है तथा गैस आधारित परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि वशZ 2014 तक प्रदेश विद्युत उत्पादन में आत्मनिर्भर हो जायेगा तथा हर घर में बिजली पहंुंचने के लिए विभिन्न विद्युत परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है।

उत्तर प्रदेश मण्डप में औद्योगिक विकास के क्षेत्र में प्राप्त की गई उपलब्धियों, उ0प्र0 में किसानों के हित में लिये गये ऐतिहासिक निर्णय, ग्रामीण सड़कों के नवनिर्माण, महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण एवं मरम्मत, चिकित्सा सेवाओं, िशक्षा के क्षेत्र में प्राप्त की गई उपलब्धियों एवं महामाया बालिका आशीर्वाद योजना, साबित्री बाई फूले िशक्षा मदद योजना, मुस्लिम समाज, अनुसूचित जाति, अनूसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु उठाये गये महत्वपूर्ण कदम के साथ-साथ हाल ही में शुरू उ0प्र0 मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना की जानकारी दी गई है। मण्डप में मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल तथा डा0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल के चित्रों के साथ-साथ  नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में कराये गये औद्योगिक विकास का सशक्त प्रस्तुतिकरण किया गया है। मण्डप का  वाह्य  आवरण स्वच्छ तथा ऊर्जा-श्रम  प्रोद्योगिकी उत्पाद एवं सेवायें तथा प्रदेश का सर्वांगीण विकास प्रदिशZत कर रहा है जिसे विभिन्न रंगों के माध्यम से मनोहारी एवं आकशZक ढं़ग से सजाया गया है।

मण्डप में प्रदेश के जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, कानपुर, रमाबाई नगर, भदोही, लखनऊ, वाराणसी, बलिया, बुलन्दशहर, मुरादावाद, सहारनपुर जैसे शहरों से मेले के थीम से सम्बंधित इकाईयों व्दारा अपने उत्पादों का प्रदशZन आकशZक ढं़ग से किया गया है, जिसमें मुख्य उत्पाद ग्रीन इनर्जी, वेस्ट मैनेजमेंट, प्रदूशण नियन्त्रण, गैस आधारित फिल्टरेशन प्लांट, आर0ओ0 सिस्टम, पावर सेविंग डिवाईसेज के साथ-साथ ट्रेक्टर, साइकिल, कार, दुग्ध उत्पादन, खाद्य मसाले, आर्टीफििशयल ज्वैलरी, चर्म उत्पाद, हैण्डीक्राफ्ट, रेडीमेट मारमेन्ट, चिकन वर्क, कारपेट, आयुर्वेदिक उत्पाद इत्यादि उत्पादों का प्रदशZन प्रदेश की प्रतििश्ठत इकाईयों व्दारा किया गया है। इस मेले मेें लगभग 136 इकाईयों व्दारा अपने उत्पादों के प्रदशZन हेतु स्टालों को सुसज्जित किया गया है।

मण्डप में प्रदेश के औद्योगिकीकरण, निर्यात सम्वर्द्धन एवं स्वस्थ्य तथा औद्योगिक वातावरण के साथ-साथ उत्तरोत्तर प्रगति की दिशा में सतत  प्रयासरत नवीन ओखला विकास प्राधिकरण, वृहत्तर नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण, उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास निगम, सॉफ्टवेयर टैक्नालाजी पार्क, वैकल्पिक ऊर्जा व्दारा अपने-अपने क्रिया कलापों तथा प्रदत्त कराई जाने वाली सुविधाओं का आकशZक प्रदशZन किया गया है। मण्डप के बाहर राश्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत हस्तिशल्पियों की कृतियों एवं उनके उत्पादों के निर्माण की प्रक्रिया का जीवन्त प्रदशZन किया गया है जो दशZकों के लिए विशेश आकशZण का केन्द्र है।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव मुख्यमन्त्री श्री डी0एस0 मिश्रा, स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन श्री पंकज अग्रवाल, प्रमुख सचिव उद्योग श्री श्रीकृश्ण, अधिशासी निदेशक आई0टी0पी0ओ0 श्री नीरज कुमार गुप्ता एवं उद्योग निदेशक मौ0 इफ्तेखारूद्दीन के साथ अजय कुमार उपाध्याय सूचना निदेशक सहित उद्योग एवं सूचना विभाग से सम्बंधित अधिकारी एवं नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रेस-विज्ञप्ती

Posted on 24 September 2010 by admin

दिव्य योग एंव चेतना बोध प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन दिनांक 25और 26सितम्वर 2010 शनिवार और रविवार को प्र:ता 7 से 10 तक के ब्लाक हनुमान मन्दिर संगम विहार नई दिल्ली में स्वामी ए ़एस.विज्ञानाचार्य जी महाराज की अनुकम्प से सत्याचार्य जी महाराज गोविन्द मठ दावानल कुण्ड परि—मा मार्ग वृृन्दावन मथुरा द्वारा शिविर का आयोजन डंा.एस.सी.एल.गुप्ता विधायक संगम विहार द्वारा किया जयेगा दिव्य योग एंव चेतना बोद्य प्रशिक्षिण शिविर के प्रणेता स्वामी ए ़एस.विज्ञानाचार्य जी महाराज जो विगत 12 सालो से गोविन्द मठ वृृन्दावन मे भारतीय संस्कति एवं दशZन का वैज्ञानिक विश्लेशण करने में साधनारत है । मनव की दिव्य आत्म-शक्ति को जाग्रत करके मानवता की समृि˜ करना चेतना बोघ का आघार है। प्रबल पुरूशार्थमयी वैचारिक क्रन्ति द्वारा ही इस अज्ञानमय आवरण को हटाया जा सकता है। जिसके भारतीय दशZन मिलेगा और उससे दिव्य चेतना का बोघ होगा।

दिव्य योग एंव चेतना बोध प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन । विज्ञानाचार्य जी विगत12 सालो से वृृन्दावन मे साधनारत है। भारतीय संस्कति एवं दशZन का वैज्ञानिक विश्लेशण  करने में साधनारत है स्वामी ए ़एस.विज्ञानाचार्य जी दिव्य-योग एंव चेतना-बोध के चार सोपान स्वाघ्याय,सत्संग,आघ्याित्मक,साधना और समाज सेवा।
मानवता देवत्व की जननी है। सम्पूर्ण सद्रगुण और सद्रकर्म,जिनसे मानव मात्र का कल्याण होता है,मानवता में सिन्नहित हेै। अज्ञान सम्पूर्ण दुरवों का कारण है। ज्ञान के द्वारा अज्ञान को दूर करके मानव ‘ाान्ति प्राप्त करता है। ‘ाुद्व अन्त करण में ही ज्ञान प्रतिबििम्बत होता है। सम्पूर्ण कर्मों को निश्काम भाव से लोक हित में समप्रिZत करने पर अन्त करण ‘ाुद्व हो जाता है। ज्ञान,कर्म और प्रेम के रहस्यों को तत्व से जानकर परमार्थ के लिए पुरूशार्थ करने वाले व्यक्ति में मानवता का नित्यवास को होता हैं।

दिव्य योग एंव चेतना बोध प्रशिक्षिण शिविरो द्वारा वैचारिक क्रन्ति के साथ साथ व्यक्ति के विकास के लिए उसे ‘ाारीरिक,मानसिक,बौद्विक,नैतिक एंव आघ्याित्मत स्तर पर प्रशिक्षित किया जायेगा। चेतना बोद्य के लिए व्यक्ति को ‘ाुद्व संस्कारों से आपूरित एवं आवेशित किया जायेगा। इसके लिए विचार,चरित्र और व्यव्हार की ‘ाुद्वि आवश्यक है। स्वाघ्याय,सत्संग,विशेश आघ्याित्मक साधना और समाज सेवा से कार्य कुशलता और बौद्विक कुशाग्राता को बौद्विक कुशाग्रता को बढाकर मानव में सफलता प्राप्त करना चेतना बोध शिविरो का उद्देुशय है। व्यक्ति और समाज में निर्भयता,कर्तव्य परायणता,सत्य और न्याय का पौशण,समरसता,प्रेम,सह अस्तित्व तथा स्वस्थ परम्पराओं की स्थापना चेतना बोध से ही सम्भव है।

Kavi Kakshivant Hardayal Kushwaha

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in