Archive | लखनऊ

राज्य सभा के लिए तीन नामांकन दाखिल

Posted on 02 June 2010 by admin

आज राज्य सभा द्विवार्षिक चुनाव के लिए तीन नामांकन पत्र दाखिल किये गये। इसमें समाजवादी पार्टी के श्री मोहन सिंह, श्री रशीद मसूद तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री सतीश शर्मा ने राज्य सभा के लिए नामांकन दाखिल किया। उल्लेखनीय है कि 07 जून तक नामांकन दाखिल किये जाने हैं। बहुजन समाज पार्टी के 07 उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल होना है।

यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार दुबे ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

29.05.2010 को स्थानान्तरित किये गये आई0ए0एस0अधिकारी

Posted on 30 May 2010 by admin

अधिकारी का नाम/पदनाम

सर्व श्री :- बलवन्त सिंह चौहान, निदेशक, गन्ना संस्थान, उत्तर प्रदेश,

नवीन तैनाती - लखनऊ। ग्रामीण आवास आयुक्त, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
दिनांक-29.05.2010 को स्थानान्तरित किये गये वरिश्ठ पी0सी0एस0 अधिकारियों के स्थानान्तरण

सर्व श्री :- सुधीर कुमार दीक्षित, अपर आयुक्त (प्रशासन) परिवहन विभाग,
नवीन तैनाती - उत्तर प्रदेश, लखनऊ। अपर दुग्ध आयुक्त, लखनऊ।

सर्व श्री :-  भयाम सुन्दर शर्मा, उप निबंधक, राज्य लोक सेवा अधिकरण,
नवीन तैनाती -   लखनऊ। संयुक्त आयुक्त (प्रशासन) परिवहन विभाग

Comments (0)

मुख्यमन्त्री ने समाज कल्याण मन्त्री की पुत्री को विवाह की हादिZक बधाई दी

Posted on 30 May 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने समाज कल्याण मन्त्री श्री इन्द्रजीत सरोज की पुत्री आयु0 ममता को विवाह की हादिZक बधाई दी हैं।

 मुख्यमन्त्री जी ने आज समाज कल्याण मन्त्री के आवास पर पहुंचकर श्री सरोज की बेटी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
 इस अवसर पर उ0प्र0 राज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र मिश्र, भूतत्व एवं खनिकर्म मन्त्री श्री बाबू सिंह कुशवाहा तथा श्री इन्द्रजीत सरोज एवं उनके परिवार के सदस्यगण भी मौजूद थे।

 ज्ञातव्य है कि श्री सरोज की पुत्री का विवाह 31 मई, 2010 को है और उक्त तिथि को मुख्यमन्त्री जी को नई दिल्ली में पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक में सम्मिलित होना है। वर्तमान में चल रही मौसम की अनिश्चितता तथा अपनी लखनऊ वापसी के सम्भावित विलम्ब के मद्देनज़र मुख्यमन्त्री जी ने आज ही श्री सरोज के आवास पर पहुंच कर उनकी पुत्री को आशीर्वाद दिया।

 यह भी उल्लेखनीय है कि दिसम्बर, 2007 में सम्पन्न विधानसभा अध्यक्ष श्री सुखदेव राजभर के पुत्र के विवाह में भी मुख्यमन्त्री जी अपनी व्यस्तता के कारण सम्मिलित नहीं हो सकी थीं। उन्होंने समारोह के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर पहुंचकर नवविवाहित दम्पत्ति को अपना आशीर्वाद दिया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

C.M. asks Divisional Commissioners, DMs to review infrastructure and development related projects in the cities every week

Posted on 29 May 2010 by admin

Conduct high level examination and inspection of completed works —Chief Minister

C.M. directs officers to complete construction of flyovers  in Varanasi by December

The Uttar Pradesh Chief Minister Ms. Mayawati has asked the Divisional Commissioners and DMs to review infrastructure and development related projects of the cities every week.  She said that the Divisional Commissioners and DMs cannot escape their responsibility simply by saying that the department did not inform them about the projects in time. She directed that the works which had been stated as completed be verified and their high level technical examination and inspection should be carried out. If, their quality was not found to be upto the mark, action should be taken against officers responsible for it, she said.

Taking serious view of the poor quality of roads constructed in Varanasi Town, the Chief Minister directed the officers to take strict action against erring officers. She asked the officers to provide basic facilities such as roads, electricity and water at the pucca houses being built by DUDA for the poor at their hutments in Allahabad, Faizabad and Ayodhya. She said that difficulties coming in the implementation of the projects should be solved through inter-departmental co-ordination, so that these projects could be completed in time.

The C.M. gave these directives when the Chairman of the U.P. State Advisory Council, Mr. Satish Chandra Mishra apprised her of the outcome of a high level meeting held here today to review the progress of various projects being carried out in Allahabad, Faizabad and Ayodhya. The feedback given by the high-level team led by the Principal Secretary Mr. R.P. Singh was also considered at the meeting.

Expressing dissatisfaction over the slow progress of the flyover being constructed in Pandeypur and Chaukaghat projects in Varanasi, the C.M. directed that the same should be completed by December next at all costs.  She said that alternative arrangements for diversion of traffic should be made before the implementation of these projects, so that the people did not have to face any difficulty.

Directing the officers to complete the development works being carried out in Ayodhya at the earliest, the CM said that alternative arrangements should be made for the sewer finding way into Ram Ki Pairi and the construction of STP in Faizabad and Ayodhya should be accelerated. She said that the projects related with drinking water supply, sewer lines and widening and lighting of roads in Faizabad and Ayodhya should be completed in this financial year. She directed the officers to complete the Ayodhya Parikrama Marg and widen the Ayodhya-Faizabad Panchkosi Marg and their street lighting by the next month. She directed that the Tourism Department should set up Shilp Gram in Ayodhya.

Expressing satisfaction over the power supply being made to the Government hospitals and the projects being implemented by the Energy Department in Faizabad and Ayodhya, the CM said that the Power Department should take steps to ensure uninterrupted power supply to the Government Departments in Faizabad.

The CM said that the 32 development projects being implemented in Allahabad would make life easy for the people of Allahabad city and district. Directing the officers to accelerate the pace of construction of bridges being constructed over rivers of the district, she said that necessary steps should be taken for increasing the working capacity of State Bridge Corporation. Expressing her satisfaction over the completion of some projects related with power supply of the Allahabad city and also improvement in the city’s power supply, she said that remaining projects be completed at the earliest. She directed that the work related with Solid Waste Management be started at the earliest and the laying of 242 k.m. long sewer lines accelerated.


Press Information Bureau

(Chief Minister Information Campus)
Information and Public Relations Department, U.P.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने विधान परिशद निर्वाचन के लिए अपना नामांकन किया

Posted on 26 May 2010 by admin

बी0एस0पी0 के सात अन्य प्रत्यािशयों ने भी आज पर्चा दाखिल किया

बहुजन समाज पार्टी की राश्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने आज उ0प्र0 विधान परिशद के द्विवार्शिक निर्वाचन हेतु दो सेटों में अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किये।

मुख्यमन्त्री ने पूर्वान्ह में विधान भवन के राजर्शि पुरूशोत्तम दास टण्डन सभागार में विधान परिशद निर्वाचन के रिटनिZग अफसर तथा प्रमुख सचिव, विधान सभा, श्री प्रदीप कुमार दुबे के समक्ष नामांकन की प्रक्रिया पूरी की। इस अवसर पर बी0एस0पी0 के राश्ट्रीय महासचिव एवं सांसद श्री सतीश चन्द्र मिश्र, प्रदेश मन्त्रिमण्डल के अनेक सदस्य, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा वरिश्ठ मन्त्री, श्री स्वामी प्रसाद मौर्य सहित बड़ी संख्या में पार्टी के वरिश्ठ पदाधिकारी तथा विधायक आदि मौजूद थे।

मुख्यमन्त्री के अलावा बी0एस0पी0 के अन्य प्रत्यािशयों यथा श्री ऋशिपाल गौतम, श्री सतीश चन्द्र जाटव, डॉ0 रामकुमार कुरील, श्री अतहर खां, श्री सुबोध कुमार पाराशर, श्री लालचन्द निशाद तथा श्री वीरेन्द्र कुमार चौहान ने भी विधान परिशद के चुनाव के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ में हीरो होण्डा की नई मोटरसाइकिल लांच

Posted on 26 May 2010 by admin

विश्व की सबसे बड़ी टू व्ही लर निर्माता होण्डा मोटर कम्पनी, जापान की सौ प्रतिशत स्वामित्व वाली होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा0 लि0 ने सी बी यूनीकॉर्न डेजलर बाइक को लांच किया।  भारत में होण्डा ने सन 2004 में यूनीकॉर्न ने लगातार अपने को ग्राहकों की बदलती हुई जरूरतों के साथ खुद को परिवर्तित किया अपने सेगमेंट के सबसे बेहतरीन  इंजन के साथ सी बी यूनीकॉर्न ने पुरूश ग्राहकों के मध्य एक प्रीमियम छवि बनाई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उपनिबंधक, फम्र्स सोसाइटीज एवं चिट्स आगरा का कार्यालय स्थनान्तरित

Posted on 24 May 2010 by admin

उपनिबन्धक फम्र्सए सोसाइटीज एवं चिट्स आगरा मण्डल आगरा का कार्यालय 122 नार्थ ईदगाह कालोनी आगरा से स्थानान्तरित होकर आवास विकास कालोनी के भवन संख्या 339ध्12ए सिकन्दरा योजना निकट भावना प्लाजा आगरा में स्थापित हो गया है।

यह जानकारी उपनिदेशक फम्र्सए सोसाइटीज एवं चिट्स आगरा श्री एच0आर0गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि आगरा एवं अलीगढ़ मण्डल में फम्र्सए सोसाइटीज एवं चिट्स से सम्बंधित कार्यों के लिए अब पत्र व्यवहार एवं सम्पर्कए भवन संख्या 339ध्12 ए आवास विकास कालोनी सिकन्दरा योजना निकट भावना प्लाजा आगरा के पते पर किया जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यू.पी.ए. सरकार का एक साल का रिपोर्ट-कार्ड हवाई एवं देश की जनता के लिये हर मामले में निराशाजनक : सुश्री मायावती

Posted on 24 May 2010 by admin

उत्तर प्रदेश में विधान परिशद् एवं राज्यसभा के द्विवार्शिक
चुनाव के लिये बी.एस.पी. के उम्मीदवारों की घोशणा
मिशनरी भावना से वर्षो से काम करने वाले
पार्टी कार्यकर्ताओं का ही मनोनयन : सुश्री मायावती
सभी वर्तमान बी.एस.पी. विधायकों को सन् 2012 के
विधान सभा चुनाव में टिकट दिया जायेगा : सुश्री मायावती

बहुजन समाज पार्टी की राश्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली केन्द्र की यू.पी.ए. सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के साथ सौतेला व पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने व केन्द्र सरकार की ग़लत आर्थिक नीतियों के कारण देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ, यू.पी.ए. सरकार के एक वर्षो पूरा होने के दिन दिनांक 22 मई सन् 2010 से बी.एस.पी. द्वारा शुरू किये गये Þराज्य-व्यापी जनहित आन्दोलन को और तीव्र बनाने का आह्वान किया है।

आज यहां अपने सरकारी निवास पर पार्टी के सांसदों, मन्त्रियों, विधायकों व ज़ोनल को-आर्डिनेटरों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करते हुये सुश्री मायावती जी ने कहाकि दिनांक 22 मई सन् 2010 का राज्य-व्यापी जनहित आन्दोलन कार्यक्रम काफी कामयाब रहा है, जिसके लिये पार्टी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, सांसदों, मन्त्रियों, विधायकों एवं हर स्तर के जनप्रतिनिधियों का वह हार्दिक आभार प्रकट करती हैं। साथ ही, उन्होंने यह उम्मीद भी ज़ाहिर की है कि अगले बुधवार को छोड़कर प्रत्येक बुधवार को ज़ोन के एक विधानसभा मुख्यालय पर होने वाले इस चरणबद्ध जनहित आन्दोलन को इसी प्रकार कामयाब बनाने में पार्टी के हर स्तर के लोग जी-जान से लगातार जुटे रहेंगे।

इसी क्रम में प्रधानमन्त्री डा. मनमोहन सिंह द्वारा आज एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से रखे गये यू.पी.ए. सरकार के एक वर्ष के रिपोर्ट-कार्ड के बारे में सुश्री मायावती जी ने कहाकि इस रिपोर्ट-कार्ड को अगर ज़मीनी हक़ीक़त पर परखा जाये तो वह केवल हवाई प्रतीत होता है अर्थात् यह कहना ग़लत नहीं होगा कि यू.पी.ए. सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल, देश की जनता के लिये हर मामले में निराशाजनक रहा है।

इस अवसर पर बी.एस.पी. की राश्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी ने विधान परिशद् एवं राज्यसभा के द्विवार्शिक चुनाव के लिये आज यहां पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोशणा करते हुये कहाकि बी.एस.पी. एक राजनीतिक पार्टी के साथ-साथ, एक सामाजिक मूवमेन्ट भी है, इसी कारण अन्य पार्टियों की तरह उद्योगपतियों व पूंजीपतियों या सेवानिवृत्त लोगों को राज्यसभा में भेजने के बजाये, मिशनरी भावना से वर्षो से काम कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को ही विधान परिशद् एवं राज्यसभा में भेजती रही है। और इसी क्रम में इस बार भी लोगों के नाम फाइनल किये गये हैं।
सुश्री मायावती जी ने कहाकि विधान परिशद की 13 सीटों में से आठ सीटों पर बी.एस.पी. अपने उम्मीदवार खड़ी करेगी, जिसमें वह खुद भी शामिल हैं क्योंकि उनका भी कार्यकाल अगले माह समाप्त हो रहा है। विधान परिशद् के लिये जिन लोगों के नामों की घोशणा की गई है उनके नाम हैं : कुमारी मायावती जी, श्री ऋशिपाल गौतम, श्री सतीश चन्द्र जाटव, डा. रामकुमार कुरील, श्री अतहर खां, श्री सुबोध कुमार पाराशर (ब्राह्मण), श्री लालचन्द निशाद तथा श्री वीरेन्द्र कुमार चौहान (लोनिया-चौहान-ओ.बी.सी.)।

इसी प्रकार, राज्यसभा की 11 सीटों में से सात सीटों पर बी.एस.पी. अपने उम्मीदवार खड़ी करेगी, जिनके नाम हैं श्री सतीश चन्द्र मिश्र, श्री अम्बेथ राजन (अनुसूचित जाति), श्री जुगल किशोर, मोहम्मद सालिम अंसारी, श्री नरेन्द्र कुमार कश्यप, श्री राजपाल सैनी व श्री एस.पी. सिंह बघेल। बी.एस.पी. के राश्ट्रीय महासचिव श्री सतीश चन्द्र मिश्र व पार्टी के राश्ट्रीय कोशाध्यक्ष श्री राजन वर्तमान में भी राज्यसभा के सदस्य हैं।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पार्टी और सरकार द्वारा आपराधिक छवि रखने वाले लोगों के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई का उल्लेख करते हुये सुश्री मायावती जी ने कहाकि जिन लोगों को विरोधी पार्टियों ने एक सोची-समझी राजनीतिक साज़िश के तहत बी.एस.पी. में शामिल कराया था, उन लोगों के खिलाफ समुचित कार्रवाई लगातार जारी है।

लेकिन इस क्रम में, आपराधिक छवि वाले विधायकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के लिये मीडिया के माध्यम से उकसाने वाले बयान दे कर उनको गुमराह करके उनके लिये एक अनिधिता का माहौल पैदा करने के प्रयास का विरोधी पार्टियों को इस बात का जवाब देते हुये सुश्री मायावती जी ने कहाकि    बी.एस.पी. के जिन भी विधायकों के ऊपर विरोधी पार्टियों के लोग आपराधिक छवि रखने वाले विधायक होने का आरोप लगाते हैं उन्होंने मेरी सरकार में अब तक कोई भी ऐसा ग़लत एवं ग़ैर-कानूनी काम नहीं किया है जिसके कारण उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाये।

सुश्री मायावती जी ने कहाकि लेकिन इससे यहां यह भी बात स्पश्ट हो जाती है कि बी.एस.पी. जिन भी विधायकों का विरोधी पार्टियों के लोग पिछला आपराधिक इतिहास बताते हैं इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें उनके विरोधियों ने एक राजनीतिक साज़िश के तहत उनके उपर जबरन ग़लत मुकदमे दर्ज कराके इनको आपराधिक होना करार दिया है। इसलिये इन सब बातों को मद्देनज़र रखते हुये   बी.एस.पी. की राश्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी ने आज यह भी एलान किया कि विरोधी पार्टियों के कहने पर बी.एस.पी. के ऐसे किसी भी विधायक को, जिनका    बी.एस.पी. आने से पहले आपराधिक इतिहास रहा है, उन्हें ना तो पार्टी से निकाला जायेगा और ना ही सन् 2012 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा के आम चुनाव में उनका टिकट काटा जायेगा। अर्थात बी.एस.पी. के सभी विधायकों को टिकट दिया जायेगा। और इसके साथ ही विरोधी पार्टियों द्वारा बी.एस.पी. के विधायकों में टिकट को लेकर जो अनिधिता की स्थिति पैदा करने की कोशिश की जा रही थी उसका भी आज सुश्री मायावती जी ने पूरी तरह से विराम लगा दिया है।
अन्त में पार्टी की राश्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी द्वारा विधान परिशद् एवं राज्यसभा के लिये घोशित किये गये सभी उम्मीदवारों को पार्टी के विधायकों से उन्हें जिताने की अपील करने के साथ-साथ पार्टी के संगठन तथा प्रदेश में पार्टी द्वारा चलाये जा रहे राज्य-व्यापी जनहित आन्दोलन को कामयाब बनाने के लिये भी जरूरी दिशा-निर्देश दिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण ही किसानों ने की आत्म हत्या - मुलायम सिंह

Posted on 21 May 2010 by admin

लखनऊ - समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक में, जो कोलकता में आज शुरू हुई, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने उद्घाटन भाण में कहा कि देश के समक्ष आज गम्भीर समस्याएं पेश है। राष्ट्र की आतंरिक और बाहरी सुरक्षा को खतरा बढ़ता जा रहा है। अपनी ढुलमुल नीतियों के कारण मंहगाई और किसानों की तबाही की जिम्मेदारी से केन्द्र सरकार बच नहीं सकती। सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण ही किसानों ने आत्म हत्या की है, जब कि देश की अर्थ व्यवस्था कृषि पर निर्भर है।

उन्होंने कहा कि किसानो को उनके उत्पादन का लाभकारी मूल्य तो छोड़िये, उत्पादन का लागत मूल्य भी नहीं मिलता है। किसानों की हालत बहुत खराब है। जब तक कृषि को प्राथमिकता नहीं दी जायेगी तब तक आर्थिक समस्याओं और मंहगाई की समस्या का समाधान नहीं हो सकता है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नक्सल समस्या के बारे में केद्र सरकार की मनमानी की चर्चा की। उन्होंनें कहा कि बेकारी की समस्या का समाधान हुए बिना राष्ट्र में अशन्ति बनी रहेगी। मजबूरी में लोग हथियार उठाते हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार में सोनभद्र-मिर्जापुर और वाराणसी में विकास हुआ।  दवाई-पढ़ाई और बेकारी दूर करने की पहल की गई। पुलिस भर्ती केन्द्र सोनभद्र में खोला गया। नक्सलियों के साथ वार्ता और संवाद स्थापित किया गया। पीड़ितों के साथ अन्याय और शोण का अन्त किया गया। उनकी समस्या का समाधान समाजवादी पार्टी सरकार ने किया और विकास कार्यो हेतु तत्काल मुख्यमन्त्री ने दो सौ करोड़ रूपये की व्यवस्था की।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार मौज मस्ती में है। राष्ट्र की समस्याओं की उसे कोई परवाह नहीं है। चीन से राष्ट्र की सीमाओं को गम्भीर खतरा है। पाकिस्तान से नकली नोट और हथियार वाया चीन और नेपाल भारत आ रहे हैं। चीन से अरूणाचल और हिमाचल को खतरा है। वही देश विकास और तरक्की करता है जहॉ अशान्ति और असुरक्षा न हो।

श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को विचारधारा के आधार पर जन आन्दोलन की ताकत में परिवर्तित करना आवश्यक है। उत्तर प्रदेश के सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि बसपा सरकार के अलोकतांत्रिक आचरण और भ्रश्टाचार ने तमाम रिकार्ड तोड़ दिए हैं। जब तक उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार नहीं जायेगी तब तक उत्तर प्रदेश की समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पश्चिम बंगाल सरकार के मन्त्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री किरनमय नन्दा ने सभी का स्वागत किया। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बृजभूण तिवारी एवं श्री रशीद मसूद, महासचिव श्री मोहन सिंह,  प्रो0 रामगोपाल यादव, श्री रामजी लाल सुमन, नेता विरोधी दल, उत्तर प्रदेश विधानसभा श्री शिवपाल सिंह यादव, श्री रामआसरे कुशवाहा, श्री विशम्भर प्रसाद निशाद, डा0 सुनीलम, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव तथा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी सहित सभी सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजीव जी की स्मृति में पुष्पांजलि एवं सर्व-धर्म-पाठ का आयोजन

Posted on 20 May 2010 by admin

भारत रत्न-पूर्व प्रधानमन्त्री स्व0 राजीव गांधी जी के बलिदान दिवस (21मई) पर कल पूर्वान्ह 11.00बजे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, नेहरूभवन, 10 माल एवेन्यू, लखनऊ में राजीव जी की स्मृति में पुष्पांजलि एवं सर्व-धर्म-पाठ का आयोजन किया गया है। इसके पूर्व प्रात: 10.30बजे कालीदास मार्ग स्थित राजीव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने बताया कि पुष्पांजलि एवं सर्व-धर्म-पाठ के मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in