एम0आई0एस0 पर प्रगति तीन दिनके अन्दर फीड करने के निर्देश
तीन परियोजना निदेशकों के वेतन रोकने के निर्देश
लखनऊ - प्रदेश के प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री श्रीकृष्ण ने आज प्रदेश भर के परियोजना निदेशकों के साथ विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये कि मनरेगा कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट को एम0आई0एस0 (मैनेजमेण्ट इन्फारमेशन सिस्टम) पर पूरा डाटा तीन दिन के अन्दर फीड करें। उन्होंने अधिकारियों को अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये।
प्रमुख सचिव ने यह निर्देश आज यू0पी0आर0आर0डी0ए0 के सभाकक्ष में प्रदेश के समस्त परियोजना निदेशकों को दिये। उन्होंने कहा कि मनरेगा में जिन विभागों में कन्वर्जेन्स के प्रस्ताव स्वीकृत नहीं हुए हैं वहां के प्रस्ताव तत्काल स्वीकृत कर आवश्यक धनराशि अवमुक्त की जाये। उन्होंने अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना व सरस हाट की धीमी गति के साथ ही प्रगति ठीक न होने के कारण व मेरठ, मुरादाबाद व कानपुर देहात के परियोजना निदेशकों के वेतन रोकने के निर्देश जारी किये। उन्होंने सरस हाट का प्रस्ताव समय से देने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि सरस हाट ऐसी जगहों पर न बनायें, जो विवादित हों। उन्होंने कहा कि गांवों में जहां बाजार लगते हैं वही सरस हाट बनायें।
श्रीकृष्ण ने कहा कि महामाया व सर्वजन आवास योजना के तहत जिन्होंने पैसे की मांग की है, वे एक रिमाइन्डर भेज दें, ताकि समय से पैसा मिल जाय। उन्होंने कहा कि जनपद प्रतापगढ़ एवं गौतमबुद्ध नगर को विगत वर्ष 2009-10 में कुल उपलब्ध धनराशि का 60 प्रतिशत व्यय न होने के कारण केन्द्रांश की द्वितीय किश्त प्राप्त नहीं हो सकी थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी प्रथम किश्त की धनराशि भारत सरकार द्वारा अभी तक अवमुक्त नहीं की गई है। उन्होंने विधायक निधि पर चर्चा करते हुए कहा कि विधायकगण प्रस्ताव नहीं दे रहें हैं उनसे भी प्रस्ताव मांग लिए जायं। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी जनपद यूटीलाइजेशन सर्टीफिकेट शीघ्रातिशीघ्र उपलब्ध करा दें ताकि भारत सरकार को समय से धनराशि भेजने का प्रस्ताव भेजा जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com