194 आगंनबाड़ी एवं 589 सहायिका पद पर होगी मानदेय पर नियुक्ति, आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 जुलाई
लखनऊ - जनपद सीतापुर के विकास खण्ड स्तर पर संचालित 19 बाल विकास परियोजनाओं में नवसृजित 194 आगंनबाड़ी केन्द्रों पर आगंनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं की तथा 589 मिनी आगंनबाड़ी केन्द्रों पर मिनी आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों का चयन किया जाना है।
यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सीतापुर सुश्री विजयश्री ने दी है। उन्होंने बताया कि आगंनबाड़ी कार्यकत्री को 1500 रुपये, सहायिका तथा मिनी आगंनबाड़ी कार्यकत्री को 750 रुपये प्रतिमाह मानदेय पर रखा जायेगा। आवेदक महिलाओं की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। आगंनबाड़ी कार्यकत्री के लिए शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल तथा सहायिका के लिए कक्षा 5 पास होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आगंनबाड़ी एवं सहायिका कार्यकत्री को उसी गांव का निवासी होना चाहिए। चयन में विधवा, तलाकशुदा/परित्यकता महिलाओं को वरीयता दी जायेगी। इनके उपलब्ध न होने पर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं का चयन किया जायेगा। चयन प्रक्रिया में अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ी जाति, विकलांग एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के आरक्षण में प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेशों का पालन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक होगा। आवेदन पत्र 01 जुलाई से 15 जुलाई 2010 तक सम्बंधित विकास खण्ड के बाल विकास केन्द्रों पर प्रत्येक कार्यालय दिवस में अपराह्न 5.00 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com