लखनऊ - स्वस्थकार श्रमिक मुक्ति आन्दोलन के अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द्र आई.आर.एस.(सेवानिवृत्त) के नेतृत्व में निर्धन गरीब बाल्मीकियों का एक प्रतिनिधिमण्डल इस वर्ग की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक स्थिति के सुधार हेतु पंजाब सरकार के गजट अक्टूबर 5, 2006 शक, एक्ट 4/5 के अनुसार समाज के सबसे दबे हुए बाल्मीकि वर्ग के लोगों को कुल आरक्षण का 50प्रतिशत आरक्षण केवल बाल्मीकि जाति के लोगों को इनकी दशा सुधार हेतु पंजाब सरकार की ही भान्ति उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किये जाने हेतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी से मिलकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करवाये जाने हेतु आग्रह किया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 जोशी ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी इस विषय पर गम्भीरतापूर्वक विचार करेगी।
प्रतिनिधिमण्डल में स्वस्थकार श्रमिक मुक्ति आन्दोलन के अध्यक्ष श्र प्रेम चन्द्र के अलावा चौधरी मोहन लाल, चौधरी श्रीमती रंजना, श्री रामचन्द्र भारती, श्री बैजनाथ, श्री रज्जन चौधरी(मलिहाबाद) आदि सम्मिलित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com