सुलतानपुर -स्थानीय पन्त स्टेडियम में 20 जून से 27 जून तक आयोजित अन्तर मण्डलीय जूनियर वालिका फुटवाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में वाराणसी ने कड़े संघर्ष के बाद सडेन डेथ के द्वारा इलाहाबाद को 01-0 से हरा कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। इससे पहले दोनों टीमो ने 01-01 गोल कर बराबरी की । फुटवाल खेल नियम के अनुसार पेनाल्टी सूट आउट से प्रतियोगिता का निर्णय किया गया।
प्रतियागिता के समापन पर मुख्य अतिथि निदेशक खेल डा0 हरि ओम ने विजेता/ उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। इसके पूर्व खेल निदेशक का अन्तर्राश्ट्रीय खिलाड़ी पूनम चौहान ने बैज लगा कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि छोटे- छोटे जनपदों में अधिक खेलों का आयोजन किया जाना चाहिये साथ ही खेल संघों द्वारा भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए सहयोग देगें तो नििश्चत ही बेहतर परिणाम मिलेगा। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राधे ‘याम, उपनिदेशक खेल अनिल कुमार बनौधा तथा फुटवाल संघ के महा सचिव समसुद्दीन भी मौजूद रहे। वाराणसी की ब्यूटी केशरी ने सडेन डेथ में गोल कर अपनी टीम को विजेता बनाया। कार्यक्रम के दौरान डा0 घनश्याम मिश्र, मो0 इरशाद, दिनेश कुमार, चन्दन सिंह, विशाल, गौतम दास, विशाल तिवारी , प्रवीण मिश्रा, बुद्ध प्रकाश, सचिन शुक्ला, मो0 तारिक, मो0 शादाब आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। आयोजन सचिव जिलाक्रीडाधिकारी सुरेश बोनकर ने आये हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन अब्दुल हमीद ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com