लखनऊ - बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) ने केन्द्र में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली यू.पी.ए. सरकार द्वारा दिनांक 25 जून सन् 2010 को पेट्रोल की क़ीमत को सरकारी नियन्त्रण से मुक्त करते हुये पेट्रोल, डीज़ल, रसोई गैस व मिट्टी तेल की क़ीमतों में फिर से वृद्धि करने का तीव्र विरोध करते हुये दिनांक 6 जुलाई सन् 2010 (दिन मंगलवार) को उत्तर प्रदेश में सभी 71 ज़िला मुख्यालयों पर एक- दिवसीय विशाल धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है।
इस आशय की घोषणा बी.एस.पी. की राश्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री बहन कुमारी मायावती जी ने आज यहां पार्टी के ज़िम्मेवार पदाधिकारियों की एक बैठक में की। बैठक में उत्तर प्रदेष में पार्टी संगठन को और मज़बूत बनाते हुये जनाधार को बढ़ाने के कार्यों की समीक्षा करने के बाद पार्टी के ज़िम्मेवार लोगों को सम्बोधित करते हुये बहन कुमारी मायावती जी ने केन्द्र की सरकार द्वारा पेट्रोल, डीज़ल, रसोई गैस व मिट्टी तेल की क़ीमतों में फिर से वृद्धि करने सम्बंधी फैसले को जन-विरोधी बताते हुये कहाकि केन्द्र सरकार के इस प्रकार के फैसलों से पूरी तरह साबित हो गया है कि कांग्रेस पार्टी को आम आदमी व ग़रीबों के दुख-दर्द से कुछ भी लेना-देना नहीं है तथा यह क़दम यू.पी.ए. सरकार से जुड़ी पार्टियों के नज़दीकी पूंजीपतियों एवं धन्नासेठों को सीधा-सीधा लाभ पहुंचाने की ख़ास नीयत से लिया गया है, जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिये उनको धन मुहैया कराया था अर्थात् कांग्रेस का हाथ पूरी तरीके से पूंजीपतियों व धन्नासेठों के साथ है, ग़रीबों व आम आदमी के साथ नहीं है, साबित हो गया है।
बहन कुमारी मायावती जी ने कहाकि केन्द्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यू.पी.ए. सरकार देश में आम आदमी के हितों की लगातार अनदेखी करते हुये, पूंजीपतियों के हित में आर्थिक नीतियां बना रही है, जिस कारण ही पूरे देश में ग़रीबी, बेरोज़गारी व महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है।
सुश्री मायावती जी ने कहाकि देश में लगातार बढ़ती महंगाई आम लोगों के लिये जानलेवा साबित हो रही है तथा अपने देष के करोड़ों लोगों को दो वक्त की रोटी भी सही तरीक़े से मुहैया नहीं करा पाना कांग्रेस के नेतृत्व वाली यू.पी.ए. सरकार की सबसे बड़ी विफलता है। ऊपर से, आम आदमी की ज़रूरत में इस्तेमाल होने वाली आवष्यक वस्तुओं विषेशकर पेट्रोल, डीज़ल, रसोई गैस व मिट्टी तेल की कीमत में लगातार वृद्धि से चारों तरफ महंगाई काफी ज्यादा बढ़ रही है जिस कारण पूरे देष में आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त व त्रस्त होकर रह गया है तथा हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है।
सुश्री मायावती जी ने कहाकि कांग्रेस का हाथ, ग़रीब के साथ, का लोक लुभावन नारा लगाने वाली यू.पी.ए. सरकार वर्ष 2004 में सत्ता में आने से लेकर अभी तक महंगाई पर क़ाबू पाने में लगातार विफल रही है। इन सब बातों के मद्देनज़र देष की जनता अब पूरी तरह यह समझ चुकी है कि महंगाई के मामले में ख़ासकर केन्द्र की सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुयी है और उसे केवल कोरा आष्वासन ही दिया जाता रहा है तथा उसका कांग्रेस का हाथ, ग़रीब के साथ का नारा पूरी तरीक़े से एक छलावा साबित हुआ है।
इतना ही नहीं, बल्कि यू.पी.ए सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर प्रधानमन्त्री ने मुद्रास्फीति कम करने व महंगाई को क़ाबू में करने का आष्वासन दिया था, लेकिन उनकी सरकार ने पेट्रोल, डीज़ल, रसोई गैस व मिट्टी तेल तक के दामों में जो वृद्धि अभी हाल में की है उससे महंगाई तो और ज्यादा बेक़ाबू होकर बढ़ेगी। साथ ही, पेट्रोल की क़ीमत को सरकारी नियन्त्रण से मुक्त करने के केन्द्र सरकार के फैसले के फलस्वरूप पेट्रोल की क़ीमतों में और भी जल्दी-जल्दी बढ़ोत्तरी का आम आदमी-विरोधी रास्ता खुल गया है, क्योंकि यहां अपने देश में दाम बढ़ने की तो परम्परा है परन्तु दाम घटाने की मिसाल यदा-कदा ही देखने को मिलती है।
इसी कारण, पेट्रोल की कीमत को दोबारा सरकारी नियन्त्रण में लाने तथा पेट्रोल, डीज़ल, रसोई गैस व मिट्टी तेल की कीमतों में वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर बी.एस.पी. ने उत्तर प्रदेश के सभी 71 ज़िला मुख्यालयों पर दिनांक 6 जुलाई सन् 2010 को एक-दिवसीय विषाल धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम पूरी तैयारी के साथ आयोजित करने का फैसला लिया है, जिसे बड़े पैमाने पर सफल बनाने के लिये पार्टी के छोटे-बड़े सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com