विश्वविद्यालय वीए प्रथम वर्ष के छात्र ने गत रात्रि अपने मकान के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को विच्छेदन के लिए भेज दिया। कोतवाली मोंठ क्षेत्र के ग्राम अमरा निवासी रमाकान्त भारद्वाज का 24 वर्षीय पुत्र सन्दीप बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में वीए प्रथम वर्ष का छात्र था। मृतक के परिजनों के अनुसार बीती रात उसने अपने कमरे में लगे पंखे के कुन्दे में रस्सी का फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चलती ट्रेन से गिरकर घायल हो गया था और डेढ़ घंटे तक रेलवे लाइन पर जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष करता रहा लेकिन रेलवे द्वारा उसे उठवाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। गत दिवस प्रातज् झांसी करारी सेक्शन के मध्य एक रेल यात्री ट्रेन से गिर गया। एफ केबिन में कंट्रोल रुम को जानकारी दी कि ट्रेन से गिरकर घायल युवक रेलवे लाइन में तड़फ रहा है। कंट्रोल रुम ने तत्काल आरपीएफ थाने को अवगत कराते हुए उक्त युवक को वहां से उठवाने के लिए कहा। इसके साथ ही डिप्टी एसएस राकेश भार्गव ने रेलवे चिकित्सालय को सूचना भेजी। लेकिन घायल युवक को कोई भी उठवाने के लिए नहीं आया। उक्त युवक डेढ़ घंटे तक रेलवे लाइन किनारे पड़ा रहा। आरपीएफ के तमाम पुलिस कर्मी होने के बाबजूद भी उसे किसी ने उठाने की जहमत तक नहीं उठाई। जब थोड़ी सी व्यवस्था करने में रेल प्रशासन को इतना समय लग सकता है तो बड़ा हादसा होता होगा तो उसका क्या परिणाम होगा।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119