अपर महानिदेशक ने उपलçब्धयां गिनाईं
अपर पुलिस महानिदेशक अरविन्द कुमार जैन ने कहा कि ट्रेन में अपराधियों का शिकार होने वाले यात्रियों को ट्रेन अब नहीं छोड़नी पड़ेगी। उनके चलती ट्रेन में ब्यान होंगे और पीçड़त की रिपोर्ट लिखी जाएगी। झांसी मण्डल के दो ट्रेनों में यह व्यवस्था शुरु कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक यदि किसी यात्री के साथ ट्रेन में कोई हादसा हो जाता है तो उसे रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए ट्रेन छोड़नी पड़ती थी इसके लिए अब ट्रेनों में चलित पुलिस चौकी खोली जाएगी। जिसमें एक हैड कांस्टेबिल, तीन सिपाही की तैनाती की जाएगी। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस में यह व्यवस्था लागू कर दी है। एडीजी ने बताया कि ट्रेनों में अपराध करने वाले बदमाश आदतन अपराधी होते हैं। उनके पकड़े जाने पर कई मामलों के खुलासे होते हैं। इसलिए इन अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है। ट्रेनों में पैसा बसूलने की शिकायतों के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रष्ट सिपाहियों को जीआरपी से हटाया जाएगा। थाने में तैनात स्टाफ को मूलभूत सुविधाएं न मिलने पर एडीजी जैन ने डीआरएम से चर्चा करने की बात कही। ट्रेनों में घायल होने वाले यात्री के सम्बंध में आरपीएफ व जीआरपी के मध्य विवाद हो जाता था। इसलिए उन्होंने जीआरपी के निदेüश दिए कि वह घायलों को तत्काल इलाज दिलाएं। अपर पुलिस महानिदेशक जीआरपी एके जैन आज विभागीय दौरे पर झांसी आए। उन्होंने सबसे पहले पुलिस लाइन व थाना जीआरपी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हल्की-फुल्की खामियों को देखते हुए उन्हें ठीक करने के निदेüश जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक शरद प्रताप सिंह को दिए। पुलिस लाइन जीआरपी में उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधीनस्थ अधिकारियों को रख रखाव सम्बंधी सुझाव दिए। इसके पश्चात उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने पुलिस द्वारा जनवरी माह से अब तक की गई पुलिस कार्रवाई की उपलçब्धयां का ब्यौरा बताते हुए कहा कि जीआरपी उरई ने ट्रेन लूटकाण्ड गिरोह के अभियुक्त रतन यादव निवासी छिरौना थाना चिरगांव सहित पांच लोगों को 13 जनवरी को गिर तार किया था। उक्त सभी के विरुद्ध धारा 411, 120बी के साथ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। जीआरपी झांसी ने स्टेशन पर चोरी की योजना बनाते संजू राउट पुत्र विजय राउट निवासी नारघाटी थाना चिरगांव सहित तीन व जीआरपी मानिकपुर में रवि पुत्र समरथ गुजराती निवासी पटेल नगर थाना मानिकपुर सहित तीन, जीआरपी झांसी ने आजाद कुमार जाटव निवासी बनकट थाना नगला सिंधी फिरोजाबाद समेत तीन बदमाशों को गिर तार कर जेल भेजा था। उक्त बदमाशों पर ग्वालियर जीआरपी ने भी कार्रवाई की थी। जीआरपी कर्बी रमाशंकर निवासी धौर्रा थाना रैपुरा जिला चित्रकूट जीआरपी बान्दा ने चार जहर खुरान व मानिकपुर ने जहरखुरानी की योजना बनाते मनोज सिंह निवासी एचवाड़ा थाना बहिलपुरवा चित्रकूट व विश्वनाथ कौल निवासी डबौरा जिला रीबा व लल्लू उर्फ ललुआ नि. गजरिया थाना बरगढ़ जिला चित्रकूट के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ गिर तारी भी की थी। पुलिस उप महानिरीक्षक इलाहाबाद ने बदमाशों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119