उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्चशिक्षा के क्षेत्र में नये महाविद्यालयों/संस्थानों में स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर के अतिरिक्त विषयों/पाठ्यक्रमों को आगामी सत्र 2010-11 से प्रारम्भ करने से सम्बंधित सम्बद्धता के लिम्बत प्रस्तावों के निस्तारण हेतु समय सीमा में वृद्धि कर दी है।
यह जानकारी श्री विमल किशोर गुप्ता विशेष सचिव ने आज यहां देते हुए बताया है कि विश्वविद्यालय स्तर पर वर्तमान समय तक नये प्रस्ताव/कर्मियों से सम्बंधित प्रस्ताव लिम्बत होने के कारण शासन द्वारा समय सीमा में वृद्धि का निर्णय लेते हुए, नई समय सारणी निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि समस्त कुलपति/कुलसचिव एवं समस्त राज्य विश्वविद्यालयों को नई समय सारणी सम्बंधित आदेश भेजा दिया गया है।
विशेष सचिव ने बताया कि नई समय सारणी के अनुसार अस्थायी/स्थायी सम्बद्धता के प्रस्ताव सम्बंधित राज्य विश्वविद्यालय में उपलब्ध कराने की अन्तिम तिथि 10 जुलाई, 2010 तक, विश्वविद्यालय द्वारा शासन में उपलब्ध कराने की अन्तिम तिथि 15 जुलाई, 2010 तक, तथा शासन द्वारा सम्बद्धता हेतु पूर्वानुमति प्रदान करने की अन्तिम तिथि 30 जुलाई, 2010 निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार बी0एड0 के अस्थायी/स्थायी सम्बद्धता के प्रस्ताव हेतु सम्बंधित राज्य विश्वविद्यालय में प्रस्ताव उपलब्ध कराने की अन्तिम तिथि 30 जून, 2010 एवं विश्वविद्यालय द्वारा शासन में उपलब्ध कराने की अन्तिम तिथि 10 जुलाई, 2010 तक तथा शासन द्वारा सम्बद्धता हेतु पूर्वानुमति प्रदान करने की अन्तिम तिथि 30 जुलाई, 2010 निर्धारित की गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com