भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद कलराज मिश्र ने राजधानी के अधिवक्ताओं की दिलेरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि लखनऊ बार एसोसिएशन ने पूरे देश का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का कोई वकील नहीं होगा बार एसोसिएशन का यह निर्णय प्रखर राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण है। सामूहिक रूप से लखनऊ बार एसोसिएशन ने राष्ट्रभक्ति का यह अनूठा सन्देश दिया है।
श्री मिश्र ने आज लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित लखनऊ बार एसोसिएशन के अपनी सांसद निधि से निर्मित पुस्तकालय कक्ष का लोकाZपण किया। उन्होंने लखनऊ बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि न्यायपालिका की छवि को स्वच्छ, पवित्र, साित्वक स्थापित करने में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। न्यायपालिका की स्वच्छ छवि का निर्माण एवं समाज में अग्रणी भूमिका सिर्फ अधिवक्ता ही निभाते हैं। उन्होंने कहा कि भोपाल गैस त्रासदी, रूचिका काण्ड के फैसले में आई देरी से जनता निराश हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा जैसे दल वोट बैंक की राजनीति के चलते समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। मजहबी आरक्षण असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि मजहबी आधार पर जनगणना कराना अनुचित है। यह विभाजन की मानसिकता है। श्री मिश्र ने अधिवक्ताओं को विकास कार्य के लिये सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर भाजपा नेता अमित पुरी ने लखनऊ बार एसोसिएशन में पुनरूद्धार कार्य के लिये ग्यारह हजार रूपये की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की। विधायक विद्यासागर गुप्ता ने भी बार एसोसिएशन के विकास कार्य में सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसो0 के अध्यक्ष सी0पी0 त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामन्त्री डॉ0 महेन्द्र सिंह, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी व लखनऊ बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य वीरेन्द्र तिवारी, पूर्व मन्त्री महेन्द्र पाण्डेय, अवध बार एसो0 के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश कटियार, सुशील तिवारी पम्मी, सन्तोष सिंह, दिनेश दुबे, शिवप्रकाश सिंह पंकज, मनीष गुप्ता, के0के0 दीक्षित, गोपाल त्रिवेदी, अमरवीर प्रसाद श्रीवास्तव, आलोक द्विवेदी भाऊ, विरेन्द्र मिश्रा सौरभ, मारूत शर्मा, स्वतन्त्र जायसवाल आदि सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com