Categorized | लखनऊ.

उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने किया विशाल भण्डारे का आयोजन

Posted on 16 June 2010 by admin

गंगा-यमुनी तहजीब एवं अदब के शहर लखनऊ में वशाZे से चली आ रही परम्परा एवं आस्था का निर्वहन करते हुए ज्येश्ठ के बड़े मंगल के शुभ अवसर पर उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की ओर से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के मुख्य द्वार पर हर वशZ की भान्ति इस वशZ भी एक विशाल भण्डारे एवं प्याऊ का आयोजन किया गया। भण्डारे का उद्घाटन  रामवीर उपाध्याय ऊर्जा मन्त्री उ0प्र0 सरकार ने किया जिसमेें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस भण्डारे में चिकित्सा मन्त्री अनन्त कुमार मिश्रा, अशोक सिंह प्रान्तीय अध्यक्ष राजद, सूचना आयुक्त वीरेन्द्र सक्सेना, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी जेपी सिंह, नाब जाफर मीर अब्दुल्लाह, सीएमएस के जन सम्पर्क अधिकारी हरिओम शर्मा, अ0भा0 भोजपुरी समाज के राश्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय, बसपा नेता सुशील दुबे, भाजपा नेता अमित पुरी, आराधना मिश्रा, अमर शहीद संगठन के राश्ट्रीय अध्यक्ष पद्मचन्द्र गुप्ता, वरिश्ठ मीडिया समन्वयक प्रमिल द्विवेदी, अगम चौहान, बलरामपुर चिकित्सालय के निदेशक डा. शोभनाथ, सीएमएस आई शरण, अधीक्षक डा. आशुतोश कुमार दुबे, उ0प्र0 राज्य मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति के सचिव योगेश मिश्रा, वरिश्ठ पत्रकार िशवसरन सिंह, अनिल त्रिपाठी, प्रमोद श्रीवास्तव, पी कुमार, सरदार नरेन्द्र सिंह, एसीएम तृतीय पुनीत शुक्ला सहित अनेकों गणमान्यों  ने सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण एवं वितरित किया। इस भण्डारे की विशेशता यह रही कि इसमें विभिन्न धर्मो एवं सम्प्रदायों खासकर मुस्लिम वर्ग के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भण्डारे से सम्बंधित विभिन्न कार्यो में हाथ बटाया एवं प्रसाद वितरित किया। उक्त भण्डारे का आयोजन उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के तत्तवाधान में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पंचम लाल वर्मा (संरक्षक), अब्दुल अजीज (चेयरमैन), अब्दुल वहीद (प्रदेश अध्यक्ष), अजय वर्मा (महामन्त्री), जुबैर अहमद (सचिव), डी.पी. शुकला (जिला अध्यक्ष लखनऊ), विजय सिंह (प्रभारी लखनऊ मण्डल) अभय अग्रवाल (कोशाध्यक्ष), संजय गुप्ता (प्रवक्ता), इरशाद राही (संगठन मन्त्री), तौसीफ हुसैन, शाहनवाज, अफसर अली, शाश्वत तिवारी, धीरज कौशल, आरिफ मुकीम, हुजैफा, अमित वर्मा, राजेश गुप्ता, अभय कुमार श्रीवास्तव, मो. मुकीम, सन्दीप सोनकर, जितेन्द्र कुमार खन्ना, भरत सोनकर, बब्लू, अशोक सिंह, संजीव सिंह, ओमनरेश दीक्षित,  चन्द्रशेखर तिवारी, सुभाश मिश्रा, मोहन सिंह एवं कार्यकारिणी के सदस्यों और वरिश्ठ पत्रकारों का सराहनीय योगदान रहा।

19

27

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in