भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने बसपा सरकार पर साम्प्रदायिक सद्भाव तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार गम्भीर आपराधिक घटनाओं में भी अपराधी तत्वों का मजहब देखकर ही कार्रवाई करती है। राज्य पुलिस सरकार की तुष्टीकरण नीति के अनुसार चलते हुए बहुसंख्यक सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक पीड़ित कर रही है। श्री शाही ने गौतमबुद्ध नगर-नोयडा के कस्बा जारचा में हुए साम्प्रदायिक तनाव में एक व्यक्ति के मारे जाने और दो दर्जन से ज्यादा घायल हो जाने की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि मुस्तकीम नाम के बैट्री विक्रेता ने गांरटी की मियाद के भीतर बिगड़ गई बैट्री को बदलने से इंकार किया। इस पर कहासुनी हुई। मुस्तकीम के समर्थकों ने बैट्री बदलवाने गये मुकेश, राकेश, संजीव आदि लोगों को पीटा। इस पर विवाद बढ़ा। गोलियां भी चलीं। लेकिन पुलिस ने बसपा सरकार की नीति के अनुसार चलकर मुस्तकीम और उसके आपराधिक सहयोगियों को मुक्त कर दिया।
श्री शाही ने सरकार की इस कार्यशैली को वोट बैंक तुष्टीकरण नीति की संज्ञा देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन को एक सम्प्रदाय के हित संरक्षण व बहुसंख्यक सम्प्रदाय के उत्पीड़न के लिये विवश किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने साम्प्रदायिक सद्भाव तोड़ने और निर्दोषो को उत्पीड़ित करने वाली इस घटना की जांच के लिये पार्टी के राष्ट्रीय मन्त्री अशोक प्रधान, पूर्व मन्त्री नवाब सिंह नागर, जिलाध्यक्ष रकम सिंह भाटी व जिला महामन्त्री स्वतन्त्र सिसोदिया की समिति को घटनास्थल पर भेजा है। समिति आज जारचा पहुंची है।
राज्य पुलिस को सरकार के निर्देश पर उत्पीड़क एजेंसी बनाये जाने का आरोप लगाते हुए श्री शाही ने इटावा जिले में रेलवे पुल के एक पुराने रास्ते की मांग कर रहे भाजपा नेता पूर्व विधायक अशोक दूबे व सहयोगियों पर हुए पुलिसिया लाठीचार्ज की घोर निन्दा की और कहा कि पुलिस जनहित की मांग करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं व संगठनों पर टूट पड़ी है। प्रदेश अध्यक्ष ने इस घटना की जांच के लिये भी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पूर्व विधायक तनवीर हैदर उस्मानी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यदेव पचौरी व क्षेत्रीय मन्त्री हनुमान मिश्र की जांच समिति घटना स्थल पर भेजी है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शाही ने दोनो घटनाओं की घोर निन्दा की। बसपा सरकार को दोनों घटनाओं के लिये जिम्मेदार ठहराया और कहा है कि पूरे प्रदेश में पुलिस का आचरण गैरकानूनी गुण्डाराज की स्थापना करने के लिये हो रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com