समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने बलिया के ओझबलिया घाट पर सोमवार सुबह हुई नाव दुघZटना में मृतकों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुये मृतक आश्रितों केा 15-15 लाख और घायलों को 2-2 लाख रूपये की मदद दिए जाने की मॉग की है। उन्होंने कहा इस दुघZटना में प्रशासन की लापरवाही स्पष्ट दिखाई देती है। जब उस दिन घाट के पास भारी भीड़ थी तो स्थानीय पुलिस को वहॉ मौजूद रहना था।
श्री यादव ने कहा कि आपदा प्रबन्धन के मामले में यह सरकार पूरी तरह असफल और लापरवाह है। जहॉ दुघZटना हुई उस जनपद बलिया में राहत के लिए गोताखोर, मोटर लॉच आदि की कोई व्यवस्था ही नहीं है। इसकी दूसरे जनपद वाराणसी से व्यवस्था की गई जिसमें काफी देर लगी। यदि बलिया जनपद में ही दुघZटना से बचाव के साधन होते तो समय रहते कुछ और जानें बचाई जा सकती थीं। उन्होंने कहा कि मानवीय संवेदनाओं के साथ यह खिलवाड़ सरकार की अक्षमता को दर्शाता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com