उत्तर प्रदेश के सिंचाई, आवास एवं लोक निर्माण मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने वाले ठेकेदारों एवं अभियन्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि सभी मुख्य अभियन्ता अपने-अपने क्षेत्रों में नवनिर्मित सड़कों का औचक निरीक्षण करें तथा मानक एवं गुणवत्ता को परखें। उन्होंने बताया कि गत माह तक लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियन्ता स्तर पर 10917 निरीक्षण किये गये। निरीक्षण के दौरान 2167 मामलों में कार्यवाही की गई।
श्री सिद्दीकी ने बताया कि निर्माण कार्यों एवं सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियन्ताओं को निर्देंश दिए गये है कि सड़कों के निर्माण कार्य वषाZ के मौसम से पूर्व ही पूरे कर लिये जायें। उन्होंने बताया कि गत मई माह तक प्रदेश में विभिन्न कार्यों के लिए 30866.03 मीट्रिक टन बिटुमिन की खपत हुई। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को यह भी निर्देंश दिए गए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि ठेकेदारों द्वारा बिटुमिन का दुरूपयोग न होने पाये।
लोक निर्माण मन्त्री ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 4540 कि0 मी0 ग्रामीण मार्गों के नव निर्माण कार्य कराये जायेंगे तथा 1870 कि0मी0 मार्गों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य कराने के साथ ही 80 दीघZ सेतुओं का निर्माण कराया जायेंगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com