सपोर्ट टू स्टेट एक्सटेंशन प्रोग्राम फार एक्सटेशन रिफाम्र्स योजनान्तर्गत किसान मेंला तथा खरीफ गोष्ठी का आयासेजन 14 जून को पं0 रामनरेश त्रिपाठी सभागार में होगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी शंकर लाल पाण्डेय के तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई । जिलाधिकारी ने कृषि विभाग व अन्य विभागों को निदेंर्शित किया है कि किसान मेंला व खरीफ गोष्ठी पर उक्त मेले का प्रचार प्रसार करवाना सुनििश्चत किया जाए। तथा मेले में कृषि विभाग व अन्य विभागों के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होंंं तथा अधिक से अधिक किसानों को मेले में साथ लायें एवं साथ ही विभागों के द्वारा किसानोें को क्या क्या लाभ दिया जा रहा है उसका रामनरश त्रिपाठी सभागार के प्रंागण में स्टाल लगवाया जाए।किसान मेला व खरीफ गोष्ठी में कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों की उपस्थिति रहेगी जिससे किसानों को नवीनतम तकनीकी की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथा किसानों के द्वारा उठाई गई समस्याओं का निदान भी किया जाएगा। उक्त किसान मेले में खरीफ की फसलों के लिए किसानों को दिए जाने वाले कृषि निवेश भी अनुदान पर वितरित किये जाएंगे और कृषि सम्बन्धित पुस्तकें नि:शुल्क वितरित की जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com