नगर निेकाय सभासद महासंघ उ0 प्र0 के संयोजक संजय कप्तान ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पंचायत राज्य व्यवस्था के अन्तर्गत सत्ता का केन्द्रीयकरण किया जाना पूर्व प्रदेश मन्त्री लालजी टण्डन के निजी लोगों को स्वार्थ के लिए किया गया था जिसे प्रदेश सरकार ने उस काला कानूून को समाप्त कर लोकतन्त्र के लिए अच्छा काम किया और सभासदों का सम्मान वापस दिलाया। जिसके लिए प्रदेश की मुख्यमन्त्री बधाई की पात्र है। उ0 प्र0 निकाय चुनाव में लोकतन्त्र की बहाली पर नगर निकाय सभासद महासंघ उ0 प्र0 मुख्यमन्त्री मायावती को कोटि-कोटि बधाई भेजा। आगे श्री कप्तान ने बताया कि पंचायती राज व्यवस्था के अन्तर्गत सदस्यों द्वारा एक मुखिया चुनकर व्यवस्था सम्पादित किया जाता है। मुख्यमन्त्री के इस फैसले से पंूजी पती लोग जो धनबल/ बाहुबल के सहारे चुनाव जीतते थे जनता उनको अब सबक सिखाएगी। अब उन्हें भी जनता के बीच जाना पड़ेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com