समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता मोहन सिंह तथा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी की प्रेस काफ्रेन्स का संयुक्त वक्तव्य आगरा की बाह तहसील के उधन्नपुरा गांव में पुलिस ताण्डव से एक व्यक्ति की मौत तथा गांव में लूटपाट के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ 20 दिनों बाद तक कोई कार्यवाही न होने के विरोध में समाजवादी पार्टी ने अब कोतवाली और तहसील के बाद कलेक्ट्रेट पर अपनी मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया है। इसका नेतृत्व नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव एवं पूर्व सॉसद श्री रामजीलाल सुमन कर रहे हैं। उनके साथ हजारों लोग कल से लगातार धरने पर बैठे है।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बाह-जैतपुर की पुलिस द्वारा 17, 18 मई,2010 को महीगांव, प्यारमपुरा एवं उधन्नपुरा गांव में की गई बर्बरता की निन्दा करते हुए कहा है कि जिन पुलिस कर्मियों ने अपराधिक कृत्य किया है उनको सजा दिलाने के लिए यह आन्दोलन चलता रहेगा।
आगरा में जिला प्रशासन के दोषी पुलिसकर्मियों को बचाने का निर्देश राजधानी लखनऊ में सचिवालय एनेक्सी के पंचमतल से मुख्यमन्त्री ने निर्देश दिया है। वहां डीआईजी और डीएम अपने को असहाय पा रहे हैं। उधन्नपुरा मे पुलिस ताण्डव और निर्दोष गांववालों की फर्जी मुकदमों में धरपकड़, तथा उनकी संपत्ति की लूटपाट से पुलिस के प्रति व्यापक जनरोष फैला हुआ है। वर्तमान बसपा सरकार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमें लगाने में सभी रिकार्ड तोड़ रही है। अपराधियों को संरक्षण देने के लिए उन्हें सज्जन पुरूष का खिताब दे रही है। अब पुलिस के दागियों को बचाने का काम किया जा रहा है। पुलिस बल में रहकर अपराधिक कृत्य करने वालों पर मुकदमा चलाने में सरकार की हीलाहवाली जताती है कि मायावती सरकार अपराधियों को एकजुट करके लोकतन्त्र की आवाज दबाने पर उतारू है। पुलिस बल के अन्दर और शहर के अपराधियों की फौज बनाकर वह अपनी कुर्सी की सलामती के लिए साजिशों पर साजिशें रच रही है।
प्रदेश को बबाZदी के रास्ते पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध सुश्री मायावती राज्य से लोकतन्त्र की विदाई सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास करने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ रही है। संवैधानिक आचरण से उनका बैर है। राज्य की जनता के दु:खदर्द एवं मंहगाई तथा बिजली पानी की किल्लत की समस्याओं से उनका कुछ लेना देना नहीं है। वे जनाक्रोश से भयभीत होकर उसके दमन के लिए पुलिस बल का सहारा ले रही हैं। लेकिन उनके भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरूपयोग से जो असन्तोष एवं आक्रोश की आग जन मानस में सुलग रही है वह बसपा सरकार को महंगी पड़ेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com