मेजर जनरल राजीव वर्मा ने हाल ही में यहां उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के नये अपरमहानिदेशक का कार्यभार सम्भाल लिया है। मेजर जनरल राजीव वर्मा ने 15 दिसम्बर 1976 को कोर ऑफ आर्टिलरी में कमीशन प्राप्त किया। मेजर जनरल वर्मा को 34 वशोZ का गहन सैन्य अनुभव प्राप्त हैं वे आर्मी एविएसन में टैन्ड पाईलेट भी है। उन्होने अपने सेंवाकाल के दौरान रेगिस्तानी इलाके में मीडियम आर्टिलरी रेजिमेन्ट की कमान तथा पूर्वी सेक्टर में एक पर्वतीय आर्टिलरी ब्रिगेड की कमान की है। डिक्फेन्स सर्विसेज स्टॉफ कालेज वेलिंग्टन से स्नातक मेजर जनरल राजीव वर्मा ने अपने चौतीस वशोZ की सराहनीय सेवा के दौरान स्टाफ एवं अनुदेशकीय पदों सहित सेना के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्होंने कई आवश्यकीय कोर्स भी सफलतापूर्वक किये है जिनमें डिफेन्स सर्विसेज स्टॉफ कोर्स एवं कालेज ऑफ डिफेन्स मैनेजमेन्ट कोर्स शामिल है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com