भारतीय जनता पार्टी उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने बिजली एवं पेयजल की समस्या को लेकर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित पुरी के नेतृत्व में चौक पावर हाउस पर प्रदर्शन करते हुये उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री मायावती के विरूद्ध जोरदार नारेबाजी की तथा बिजली एवं पेयजल की समस्या से तत्काल मुक्ती दिलाने हेतु महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन भी भेजा। उनके साथ श्री प्रदीप भार्गव, श्री रमेश कपूर बाबा, श्री आशुतोष टण्डन, श्री अभय सेठ, पार्टी के उत्तरी क्षेत्र के पार्षदगण एवं पार्टी के मण्डल पदाधिकारी प्रमुख रूप से सम्मिलित थे।
प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित पुरी की अगुवाई में चौक पावर हाउस पर पहुंचे। जहां पर सभी ने बसपा सरकार की मुखिया मायावती के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुये अमित पुरी ने कहा कि बिजली एवं पेयजल की समस्या से जनता बुरी तरह त्रस्त है लोगों का हाल बेहाल होता जा रहा है परन्तु बसपा सरकार इस बारे में कुछ भी नही सोच रही है।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित पुरी एवं श्री गोपाल टण्डन ने प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुये कहा कि मुख्यमन्त्री मायावती की तानाशाही के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का संघर्ष तब तक चलेगा जब तक माया सरकार की विदायी नही हो जाती। बिजली पानी को लेकर चारो ओर हाहाकार मचा हुआ है। सरकार बिजली पानी का प्रबन्ध करने में पूरी तरह नाकाम सबित हुयी है। सरकार को तो मूर्तियां, पार्क, स्मारक बनवाने से ही फुरसत नही है। उत्तर प्रदेश ही नही पूरा देश वर्तमान समय में बिजली एवं पेयजल की समस्या से जूझ रहा है। उ0प्र0 की राजधानी लखनऊ इस समस्या से बुरी तरह प्रभावित है। पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के कार्यकाल में चाहे वह संसद सदस्य हो या फिर प्रधानमन्त्री उन्होनें जनहित के मुद्दे पर बिजली, पानी, सड़क को ही प्राथमिकता दी थी परन्तु अब इस विषय पर कोई भी सरकार विचार नही करती है। बिजली के समस्या से पेयजल व्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित है। लखनऊ नगर निगम को पेयजल की समस्या के लिये धन नही मिल पा रहा है। मायावती सारा का सारा धन पार्क, स्मारक और मूर्तियां लगवाने पर खर्च कर रही है। जिससे आम जनता का कोई भी लेना नही देना है जनहित के मुद्दे पर यह सरकार बुरी तरह से असफल साबित हो चुकी इसे सत्ता में रहने का कोई भी नैतिक अधिकार नही है। श्री गोपाल टण्डन ने भी बसपा सरकार के विरोध में कहा कि यह सरकार जनहित के मुद्दे पर पूरी तरह विफल है।
प्रदर्शन में महामन्त्री मान सिंह, संजय मिश्रा, अनूप बाजपेयी, राम औतार कनौजिया, संजय सिंह, साधना वर्मा, दीपक बाल्मीकि, शिवानन्द झां, अनुराग मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, विपिन अवस्थी, घनश्याम अग्रवाल, मन्ना लाल, ब्रज किशोर पाण्डेय, आशीष बाजपेयी, कमलेश्वर सिंह, अनूप सिंह, अरविन्द मिश्रा, कुमकुम राजपूत, संजीव लोधी, रंजीत सिंह, विष्णु त्रिपाठी, पूनम शुक्ला, कमलावती सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com