विश्व पर्यावरण दिवस पर समाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था `ग्लोबल क्रिएशन्स द्वारा राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह´लखनऊ में ग्लोबल सम्मान समारोह तथा `परलोक एक दर्शन´ नाटक का मंचन किया गया।
समारोह में सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन0के0मेहरोत्रा ने कहा कि विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देष्य से समाजिक संस्था `ग्लोबल क्रिएशन्स द्वारा किया गया यह प्रयास एक सराहनीय कदम है। ऐसे आयोजनों से जनमानस में पर्यावरण को संरक्षित करने की भावना जागृत होती है। उन्होंने आयोजकों की प्रषंसा करते हुए कहा कि इस समारोह के अन्र्तगत आमन्त्रित आगन्तुकों को पौधा देकर पर्यावरण की दिषा में संकल्पित करने का जो पुनीत कार्य किया गया है, वह मील का पत्थर साबित होगा।
समारोह की विशिष्ट अतिथि, रेणु सिंह, निदेषक, प्राणि उद्यान को पर्यावरण एवं वन्य जीव के संरक्षण के क्षेत्र में किये गये सराहनीय कार्यों हेतु विषेश रूप से सम्मानित किया गया। समारोह मेें विषिश्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्राणि उद्यान की निदेषक रेणु सिंह ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषित होने से बचाने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जतायी कि ग्लोबल क्रिएशन्स संस्था द्वारा वितरित किये गये 365 पौधे इस बात का संकेत देते हैं कि यह पेड़-पौधे लोगों द्वारा रोपित किये जायेंगे, जिससे पर्यावरणीय सुधार तो होगा ही साथ ही साथ प्राणियों को जीवन दायिनी षक्ति भी मिल सकेगी।
ग्लोबल क्रिएशन्स संस्था की अध्यक्ष अनीता सहगल ने आमन्त्रित अतिथियों को संबोंधित करते हुए कहा कि देष में खुषहाली तभी आयेगी, जब गांवो से लेकर षहरों तक गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले लोगों को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिलेगा, उनके बच्चों को षिक्षा के साथ कुछ कर-गुजरने का हौसला दिया जायेगा। ऐसा ही कुछ करने के लिये हमारी यह संस्था कटिबद्ध है।
उक्त समारोह में ग्लोबल क्रिएशन्स संस्था की ओर से कला के क्षेत्र में और समाज में विशिष्ट कार्य करने हेतु प्रदेष की सात विभूतियों को ग्लोबल सम्मान-2010 से सम्मानित किया गया। समारोह में उक्त सम्मान प्राप्त करने वाली विभूतियों में से प्रमुख रूप से गायकी के क्षेत्र में प्रो0 कमला श्रीवास्तव, भातखण्डे संगीत संस्थान, समाज सेवा के क्षेत्र में सहारा परिवार की कुमकुम राय चौधरी, सहारा इिन्डया परिवार तथा सत्येन्द्र शुक्ला को, गायिकी एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सुरभि रंजन,कला संवर्धन हेतु सरिता श्रीवास्तव,सचिव राश्ट्रीय कथक संस्थान, नाट्य-लेखन के क्षेत्र में डा0 आनन्द प्रकाश, के साथ-साथ गायिकी के क्षेत्र में लिटिल चैंप फ़रहा नाज़ को सम्मानित किया गया। पर्यावरण एवं वन्य जीव के संरक्षण हेतु रेणु सिंह, निदेषक, प्राणि उद्यान, को विषेश ग्लोबल सम्मान से मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र किषोर मेहरोत्रा द्वारा सम्मानित किया गया ।
उक्त समारोह में शाहजहांपुर के गरीब तपके के बच्चों में नाटक के प्रति रूचि जगाने के उद्देष्य से मंच प्रदान किया गया, जिसके अन्र्तगत डा0 आनन्द प्रकाष मिश्र द्वारा लिखित एवं इरफान अहमद द्वारा निर्देषित, पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नाटक `परलोक एक दर्षन´ का मंचन किया गया। इस नाटक के लेखक डा0 आनन्द नाटक का उद्देश्य विश्व स्तर की पर्यावरण एवं प्रदूषण जैसी समस्या का समाधान कराना था। यह नाटक आम जनता को इस समस्या को देवी-देवताओं के माध्यम से अवगत कराता है। पहले मनुष्य प्रकृति के करीब था लेकिन आज प्रकृति से दूर होता जा रहा है। प्रदूषण और पर्यावरण की समस्या पर अगर विराम लगाने का प्रयास किया गया तो यह अपना विकराल रूप धारण कर लेगी जिससे धरती पर जीवन का अस्तित्व ही संकट में आ जाएगा। कथानक पर्यावरण व प्रदूषण समस्या के विकराल होने पर पृथ्वी पर अकाल मौतें होने लगेंगी । नाटक मे प्रतिभागिता करने वाले कलाकारों में मुख्य रूप से रिज़वान अली खां, प्रिया जयन्त,असलम खां, विजय वर्मा, अषफाक अंसारी, सना नसीम, मो0 अफजल, मो0 बहारे आलम, नौषाद अंसारी, लुबना नसीम, हिमांषी वर्मा, षुचि मिश्रा, विजय कष्यप, विकास श्रीवास्तव, अष्वनी मिश्रा, निषि खांन, निफा खांन, मौ0 नौषाद तथा मो0 असलम ने अपने-अपने चरित्रों का सषक्त अभिनय किया। इसके साथ ही साथ प्रस्तुत नाटक में मंच सज्जा, शकील अहमद, मुख सज्जा, मनोज वर्मा, प्रकाष परिकल्पना, आनन्द षर्मा तथा रूचि सोमवंषी का संगीत नाटक के अनुकूल था।
अन्त में संस्था की अध्यक्ष ने समारोह में उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समारोह में आये हुए लोगों से हमारी अपेक्षा है कि वे आज के समय में पेड़-पौधों के संरक्षण के साथ पर्यावरण के हर पहलू पर विचार करें तथा योजनाबद्ध तरीके से पर्यावरण को प्रदूशित होने से बचायें। इस अवसर पर श्री राकेष कुमार मित्तल, सेवा निवृत्त, आई.ए.एस.,श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव, पर्यावरण, श्री चिन्द्रका प्रसाद तिवारी, उद्यान निदेषक, श्री अजय कुमार उपाध्याय, विषेश सचिव, सचिवालय प्रषासन, श्री रामदीन, अपर निदेषक, डा0 योगेष प्रवीन, इतिहासविद,श्री हरिओम षर्मा, मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी, सिटी मान्टेसरी स्कूल, भइया जी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com