समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी राजधानी लखनऊ में बसपा सरकार द्वारा मिस्जद और मदरसा ढहाए जाने और पवित्र कुरान शरीफ की बेहुरमती किए जाने के खिलाफ प्रदेशभर में दिनांक 5 जून,2010 को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर मायावती सरकार की बर्खास्तगी की मांग करेगी।
यह जानकारी एक विज्ञप्ति मे देते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार मुस्लिमों के प्रति वैरभाव से काम कर रही है। 3 जून,2010 को पिपराघाट में रेलवे फाटक नं0 212 के करीब बसी मुस्लिम बस्ती को पुलिस बल के सहारे मुख्यमन्त्री के निर्देश पर उजाड़ दिया गया और वहां बने मदरसा तथा मिस्जद को भी नही बखरा गया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध पर पुलिस ने उन पर लाठियां भांजी जिससे कई घायल हो गए। आज 4 जून,2010 को इस सम्बंध में राज्यपाल को नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मण्डल ने एक ज्ञापन दिया। इसमें मिस्जद और मदरसा ध्वस्त करने के दोशी पुलिस व एलडीए कर्मियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की गई। राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन देने वालों में नेता प्रतिपक्ष विधान परिशद श्री अहमद हसन, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी के साथ ईदगाह गोमतीनगर उजरियॉव जनाब हाफिज अब्दुल रशीद मदरसा उस्ताद मो0 अजमल तथा पेश इमाम मौलाना फारूख भी शामिल थे।श्री चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और इसके राश्ट्रीय नेता श्री मुलायम सिंह यादव ने अल्पसंख्यको के हितों की हमेशा रक्षा की है और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया है। मायावती सरकार मिस्जदों और मदरसों को नश्ट करना चाहती है। जमीनों पर कब्जा करना इसका मुस्लिम विरोधी चरित्र है। प्रदेश में सांप्रदायिक दंगा कराने की साजिश के तहत बस्ती की मिस्जद से पवित्र कुरान शरीफ को भी नहीं हटाने दिया गया। समाजवादी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com