रायबरेली रोड पर बहुमंजिली आकाश एन्क्लेव का शिलान्यास
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं आवास मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि अभियन्ता निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समय सीमा का ध्यान रखे। उन्होंने आवासीय निर्माण एजेसिंयों को निर्देश दिए कि वे भवन के आवंटन से पूर्व अनुमन्य आवश्यक सुविधाओं वाले कार्य मानकों के अनुरूप पूरा कराने के बाद ही आवंटन कार्य पूरा करायें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। उन्होंने आवास एवं विकास परिषद द्वारा गत तीन वर्षो में 600 करोड़ रूपए की आय अर्जित करने पर सन्तोष व्यक्त किया।
श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज यहॉ आवास एवं विकास परिषद द्वारा निर्मित वृन्दावन योजना संख्या-1 के सेक्टर-6 में बहुमंजिली आवासीय परियोजना-2009 के स्व-वित्त पोषित आकाश एन्क्लेव भवनों के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्ष पूर्व आवास एवं विकास परिषद ने इस योजना के अन्तर्गत भवनों के निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया था जिसके अन्तर्गत 616 मकान बनाये जाने प्रस्तावित है, जिनमें से लगभग 500 मकानों का पंजीकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आकाश एन्क्लेव के मकानों को भी निर्धारित समय-सीमा के भीतर निर्मित कराकर उनका कब्जा आवंटियों को दे दिया जायेगा। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे अभियन्ताओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में मानकों एवं उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखे। इस कार्य में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
आवास मन्त्री ने बताया कि इस परियोजना के अन्तर्गत चार प्रकार के भवनों का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि आकाश इन्क्लेव के निर्माण में उन्नत तकनीक पर मोनोलिथिक टेक्नोलाजी (स्ट्रक्चर आर.सी.सी.)पर बनाया जायेगा। इससे पूर्व समान्य फ्रेम स्ट्रक्चन पर बहुमंजिली भवनों का निर्माण किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि स्ट्रक्चर को भूकम्परोधी बनाये जाने के लिए विशेष सावधानी बरते जाने के निर्देश दिए गए है। इन बहुमंजिली भवनों में अग्निशमन और कार पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
प्रमुख सचिव आवास श्री अरूण सिन्हा ने कहा कि आवासीय निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में लागू उत्तर प्रदेश अपार्टमेंट एक्ट के तहत आवास एवं विकास परिषद द्वारा इन बहुमंजिली भवनों का निर्माण कर एक्ट के तहत समस्त सुविधाएं आवंटियों को उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होंने भवन निर्माताओं को आगाह किया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेंगा।
इस अवसर पर आवास आयुक्त श्री आर0एम0वी0एस0 रामी रेड्डी सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com