पाचं बालीबालों के ही सहारे चल रहा प्रिशक्षण, अधिकारी उदासीन
पन्त स्पोर्टस स्टेडियम में खेल निदेशालय द्वारा संचालित केन्द्रीय प्रिशक्षण शिविर के आवासीय खेल छात्रावास में चयन हेतु बालीबाल एवं फुटवाल के 21 द्विवसीय आयोजित शिविर के पाचंवे दिन बालीबाल प्रिशक्षुओं को प्रिशक्षक द्वय आर0एस0 भदौरिया व के0के0 पाण्डे द्वारा खेल के विभिन्न विशयों की कुछ तकनीकी जानकारी दी गई। जिसमें 18 मी0 शटल रनिंग, अडंर हैंड़ पासिंग, अपर हैंड़ पासिंग, बैक शटल रनिंग, साइड रनिंग आदि की जानकारी दी गई। वहीं फुटबाल प्रिशक्षक दिनेश कुमार ने खिलाडियो को फुटबाल खेल की तकनीकी बारीकियों से अवगत कराया।
प्रिशक्षण शिविर में बालीबाल प्रिशक्षुओं को पांचवे दिन भी मात्र पांच बालीबाल के सहारे ही खेल की जानकारी प्राप्त कर रहे है। जबकि नियमानुसार 40 खिलाडियो के बीच कम से कम 15 से 20 बालीबालों की जरूरत होती है। शिविर को प्रारम्भ हुंये पाचं दिन बीत गया परन्तु बालीबाल के प्रिशक्षुओ को इन्ही व्यवस्थाओ के सहारे ही प्रिशक्षण प्राप्त करने की मजबूरी साफ दिखाई दे रही है। वही प्रिशक्षु खिलाड़ियो के बीच बालीबाल प्रिशक्षक द्वय अलग अलग ग्रुंपो में खेल की बारीकियों एवं शारीरिक दच्छता की जानकारियां देते हुए दिखाई पडे, इसके पूर्व बीते सोम्वार की सुंबह क्रीडा़धिकारी /शिविर प्रभारी सुरेश बोनकर ने सांय काल तक बालीबालों की सख्यां बढाने की बात कही थी परन्तु बालीबाल प्रिशक्षुओं की समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है।