समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि जनता का विश्वासमत हासिल होने के प्रति आशंकित प्रदेश की बसपा सरकार ने डुमरियागंज उपचुनाव में सत्ता का दुरूपयोग कर भय और आतंक के जरिए वोट छीनने का बन्दोबस्त कर लिया है। 01 जून,2010 को सायं 5 बजे से क्षेत्र में चुनाव प्रचार बन्द हो जाने के बावजूद प्रदेश सरकार के दर्जनों मन्त्री, राज्यमन्त्री एवं पूर्व सॉसद अभी भी विभिन्न मतदान केन्द्रों पर रूके हुए है और मतदाताओं को डराने धमकाने का काम कर रहे हैं। यदि इन सबको तत्काल क्षेत्र से बाहर नहीं किया गया तो 3 जून,2010 को निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र चुनाव की उम्मीद नहीं रहेगी।
श्री चौधरी ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग को इस बात के प्रमाण दिए गए हैं कि कुशीनगर के विधायक श्री राजेन्द्र, प्रदेश के मन्त्री, श्री राम प्रसाद चौधरी तथा पूर्व सॉसद श्री भालचन्द्र यादव गांवों मे घूम-घूमकर मतदाताओं को प्रभावित करने का काम कर रहे हैं और प्रशासन तथा पुलिसतन्त्र उनके दबाव में काम कर रहा है। कोटेदारों, गांव प्रधानों एवं पंचायत सदस्यों को बुलाकर बसपा के पक्ष में मत डलवाने के लिए धमकाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के मन्त्री श्री दद्दू प्रसाद, श्री राम अचल राजभर, श्री लालजी वर्मा,श्री नकुल दुबे, श्री रामवीर उपाध्याय, श्री राजेश प्रति त्रिपाठी, एवं राज्यमन्त्री श्री धर्मराज निषाद, दद्दन मिश्रा और चन्द्रदेव यादव भी यहां अवैध रूप से रूककर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने यह जानकारी भी दी कि चुनाव आयोग के निर्देशों के बावजूद आचार संहिता का खुला उल्लंघन करते हुए प्रदेश के काबीना मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी हेलीकाप्टर से डुमरियागंज विधान सभा में घूम-घूमकर निर्देश दे रहे हैं कि कैसे बसपा प्रत्याशी के पक्ष में जबरन मत डलवाने हैं। उन्होने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की बैठके भी ली है और उन्हें बसपा एजेंन्ट की तरह काम करने अथवा परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। मतदाताओं के बीच पैसा बांटने और दूसरे प्रलोभन देने का काम भी वे कर रहे है।
समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सत्ता के दुरूपयोग के इस खुले खेल के प्रति निर्वाचन आयोग के मौन से बहुत चिन्तित एवं क्षुब्ध है। यदि उसने स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया और बसपा की मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया तो इस देश-प्रदेश में लोकतन्त्र एक मजाक बनकर रह जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com