मंत्रालय को लिखे पत्र में उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर और लखनऊ में मेट्रो रेले कि सम्भावना तलाशने को कहा था अधिकारियो के अनुसार लोगो को अच्छी परिवहन सुविधा देने करे लिए कई योजनाय बनाई गई हैं यहीं नहीं ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के एजेंडे में मुख्य रूप से जलापूर्ति सीवरेज और परिवहन पर जोर दिया गया है. केंद्र के इन कार्यो के लिए प्रदेश सर्कार से योजना बनाने और फंड की समस्या से निपटने के लिए पब्लिक , प्राइवेट पार्टनरशिप रास्ता तलाशने को कहा है केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव एस. रामचंद्रन का कहना है कि प्रदेश सरकार से विस्तृत जानकारी मांगी गई है.
राजेश जायसवाल / कानपुर /०२/०६/१०
–
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119