उत्तर प्रदेश में गेहूं खरीद वर्ष 2010-11 के तहत अब तक कुल 1632711 मी0टन गेहूं का क्रय किया गया तथा आज कुल 10367 मी0टन गेहूं क्रय किया गया।
खाद्य नियन्त्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग द्वारा आज कुल 10367 मी0टन गेहूं क्रय किया गया। इसी प्रकार पी0सी0एफ0 द्वारा 802 मी0टन, यू0पी0एग्रो द्वारा 739 मी0टन, यू0पी0एस0एस0 द्वारा शून्य मी0टन, आवश्यक वस्तु निगम द्वारा 336 मी0टन, कर्मचारी कल्याण निगम द्वारा 209 मी0टन तथा नैफेड द्वारा 240 मी0टन तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा आज कुल 83 गेहूं क्रय किया गया है।
खाद्य नियन्त्रण कक्ष द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक कुल 4468 गेहूं क्रय केन्द्र खोले गये हैं, जिनमें खाद्य निगम द्वारा 43, पी0सी0एफ0 द्वारा 2255, यू0पी0एग्रो द्वारा 299, यू0पी0एस0 द्वारा 681, आ0व0निगम द्वारा 207, कर्मचारी कल्याण निगम द्वारा 92, नैफेड द्वारा 233 तथा 43 क्रय केन्द्र भारतीय खाद्य निगम द्वारा खोले गये हैं।
कृषकों को अब तक कुल 1760.92 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है तथा 8.53 करोड़ रूपये की धनराशि देय है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com