पन्त स्पोर्टस स्टेडियम में खेल निदेशालय उ0प्र0 द्वारा संचालित आवासीय खेल छात्रावास में चयन हेतु 21 दिवसीय केन्द्रीय प्रिशक्षण िशविर का विधिवत सुभारम्भ उपनिदेशक खेल/प्रघानाचार्य स्पोर्टस कालेज लखनउ अनिल कुमार बनौधा द्वारा किया गया।
केन्द्रीय प्रिशक्षण िशविर में बालीबाल एंव फुटबाल के 40-40 खिलाड़ी प्रिशक्षित किये जायेंगे। प्रिशक्षण िशविर में खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों से कुशल प्रिशक्षकों के द्वारा प्रिशक्षित करने एंव उनकी शारीरिक दक्षता का परीक्षण भी किया जायेगा। जिसके आधार पर प्रिशक्षु खिलाड़ियों की योग्यता का मूल्यांकन होगा। िशविर सुभारम्भ के मौके पर मुख्य अतिथि श्री बनौधा ने अपने आिशZवचन मेंं प्रिशक्षु खिलाडियो को सम्बोधित करते हुये कहा कि सच्चे मन और लगन से किया गया कार्य ही सफलता की ओर ले जाता है। इस लिये आप सभी िशविर के दौरान अनुशासन मे रहकर प्रिशक्षिको द्वारा बताये गये खेल की बारीकियेां को सीखने का कार्य करेगें। इसके पूर्ब मुख्य अतिथि श्री बनौधा का बरिश्ठ खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों एवं समाज सेवियों द्वारा माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। िशविर शुभारम्भ के मौके पर बालीबाल प्रिशक्षक उपक्रीडाधिकारी के0के0पाण्डेय,उपक्रीडाधिकारी आर0एस0भदौरिया तथा फुटबाल प्रिशक्षक उपक्रीडाधिकारी दिनेश कुमार, राश्ट्रीय बालीबाल खिलाड़ी/उ0रेलवे कप्तान पंकज दूबे, इरशाद अहमद, राश्ट्रीय खिलाड़ी हांकी मो0 हलीम, हाकी कोच तारिक वसीम, डा0 अब्दुल हमीद, गौतम दास, के0के0श्रीशन्, मु0इलियास, योगेन्द्र शर्मा, उ0प्र0 टी0टी0 संध उपाध्यक्ष डा0 धनश्याम मिश्र, टी0टी0 प्रिशक्षक विशाल तिवारी, अतिथि के साथ आये श्री तिवारी सहित सैकड़ो खिलाडी, खेल पे्रमी एवं समाज सेबी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सयोंजन जिलाक्रीडाधिकारी सुरेश बोनकर द्वारा किया गया, तथा उपस्थित लोगो के प्रति श्री बोनकर ने आभार व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com