उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को नगरों में बुनियादी सुविधाओं के विकास से जुड़ी परियोजनाओं की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी यह कह कर अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते कि विभाग ने उन्हें परियोजनाओ के सम्बन्ध में समय से जानकारी नहीं दी। उन्होंने निर्देश दिए कि जो कार्य पूर्ण बताए जा रहे हैं, उनका उच्च स्तरीय तकनीकी परीक्षण एवं निरीक्षण कराया जाए और यदि उनकी गुणवत्ता में कमी पायी जाए तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमन्त्री ने वाराणसी नगर की नवनिर्मित सड़कों की खराब गुणवत्ता पर गम्भीर रूख अपनाते हुए इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इलाहाबाद, फैजाबाद तथा अयोध्या में डूडा द्वारा गरीबों के लिए, उनके रहने के स्थान पर ही बनाए जा रहे पक्के मकानों के साथ-साथ सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाओं को भी मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि परियोजनाओं को पूरा करने में आ रही कठिनाइयों का समाधान अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर कराया जाए, ताकि ये परियोजनाएं समय से पूरी हो सकें।
मुख्यमन्त्री ने ये निर्देश उस समय दिये जब उ0प्र0 राज्य सलाहकार परिशद के अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र मिश्र ने आज यहां आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में इलाहाबाद, फैजाबाद तथा अयोध्या में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा के बाद, बैठक के निश्कर्शो से उन्हें अवगत कराया। इस बैठक में वाराणसी नगर के विकास कार्या के स्थलीय सत्यापन के लिए शासन स्तर से प्रमुख सचिव श्री आर0पी0 सिंह के नेतृत्व में भेजी गई उच्च स्तरीय टीम द्वारा दिए गए फीड बैक पर भी विचार किया गया।
मुख्यमन्त्री ने वाराणसी के चौका घाट एवं पाण्डेपुर में बनाये जा रहे फ्लाई ओवर के कार्य की प्रगति पर असन्तोश व्यक्त करते हुए इसका निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में इस वर्ष दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की परियोजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ ट्रैफिक डायवर्जन की वैकल्पिक व्यवस्था भी की जानी चाहिए, ताकि लोगों को असुविधा न हो।
मुख्यमन्त्री के अयोध्या में चल रहे विकास कार्या को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश देते हुए कहा कि राम की पैड़ी में गिरने वाले सीवर की तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की जाए तथा फैजाबाद एवं अयोध्या में एस0टी0पी0 निर्माण की कार्यवाही तेज की जाए। उन्होंने कहा कि फैजाबाद एवं अयोध्या की पेयजल परियोजनाओं, सीवर लाइन डालने का कार्य तथा सड़कों के चौड़ीकरण एवं उन पर प्रकाश की व्यवस्था के लिए चल रही परियोजनाओं को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा किया जाए। उन्होंने अयोध्या परिक्रमा मार्ग तथा अयोध्या-फैजाबाद पंचकोसी मार्ग के चौड़ीकरण एवं इन पर प्रकाश की व्यवस्था को अगले माह तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पर्यटन विभाग को अयोध्या में शिल्प ग्राम की स्थापना के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्यमन्त्री ने फैजाबाद एवं अयोध्या के राजकीय अस्पतालों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था एवं ऊर्जा विभाग द्वारा यहां चलायी जा रही परियोजनाओं पर सन्तोश व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत विभाग फैजाबाद के राजकीय कार्यालयों में निरन्तर विद्युत आपूर्ति के लिए भी आवश्यक कदम उठाए।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि इलाहाबाद में 32 विकास परियोजनाएं क्रियान्वित करायी जा रही हैं, जिनके पूरा हो जाने पर इलाहाबाद नगर तथा जनपदवासियों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने इस जनपद में विभिन्न नदियों पर बनाए जा रहे पुलों के निर्माण कार्य को तेज करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सेतु निगम की कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए तत्काल कदम उठाए जायें। उन्होंने इलाहाबाद नगर की विद्युत व्यवस्था से जुड़ी कुछ परियोजनाओं के पूरा होने से विद्युत आपूर्ति में हुए सुधार पर सन्तोश व्यक्त करते हुए इससे सम्बन्धित शेश परियोजनाओं को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद नगर में ठोस कूड़ा प्रबन्धन परियोजना का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराया जाये तथा नगर में लगभग 242 किलोमीटर सीवर लाइन डालने का कार्य तेज किया जाए। उन्होंने एस0टी0पी0 निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू कराने के भी निर्देश दिए, ताकि सीवर लाइन डालने का लाभ मिल सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com