हावड़ा-कुर्ला एक्सपे्रस दुर्घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह ने आज यहॉ कहा कि 28 मई, 2010 को दिन में हावड़ा-कुर्ला लोकमान्य तिलक ग्यानेश्वरी सुपर डीलक्स एक्सप्रेस पर माओवादियों के हमले से 68 यात्रियों की मौत और 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की दर्दनाक घटना दिल दहला देने वाली है। यह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण और निन्दनीय है। उन्होंने मृतकों, उनके शोक सन्तप्त परिवारों तथा घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
श्री यादव ने कहा कि नक्सलपन्थियों को चाहिए कि वे अपने ही देशवासियों और निर्दोष लोगों पर हमले बन्द करें और सरकार से अपनी समस्याओं पर वार्ता करें। केन्द्र सरकार को उन्होंने सुझाव दिया कि वह नक्सली/माओवादियों से बातचीत का माहौल बनाने में देर न करें।
उन्होंने कहा कि नक्सलियों के हमलों में अब तक सैकड़ों निर्दोष लोगों की जाने जा चुकी हैं और राष्ट्रीय संपत्ति की क्षति हुई है। अपने ही लोगों पर अपने ही कुछ गुमराह लोगों द्वारा हमले करना हर तरह से अनुचित है। हिंसा से किसी समस्या का हल नहीं होता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com