जयसिंहपुर थाना कोतवाली पर पीड़ितों की हो रही है कम सुनवाई बल्कि थाने के एस0ओ0 व सिपाही द्वारा अपराधियों को दिया जा रहा बढ़ावा। बताते चले कि कुछ दिनों पूर्व बरौसा सर्राफा व्यवसायी वीरेन्द्र कुमार अग्रहरि की दुकान पर कुछ जेवरात व नगदी गायब हो गया जिसने जयसिंहपुर थाने पर तहरीर देकर बताया कि जब हमने सुबह लगभग साढे नौ बजे दुकान खोली तो झोले में रक्खा गहना और सत्ताईस हजार नगदी गायब मिला जिसमें गहना दो लाख का था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया। परन्तु थाने के दरोगा कमाल द्वारा उन्हें कुछ देर बाद छोड़ दिया गया। जब हमारे संवाददाता ने इस प्रकरण पर कमाल दरोगा से बात की तो उन्होने कहा कि जो गहने गायब हुए है उनकी रशीद दिखाये ऐसा कहने से मैं नही मांनूगा। इसी तरह ग्राम विछूरी में सुधाकर दूबे की जमीन में पट्टीदार जबरदस्ती कब्जा कर रहे है जिसकी शिकायत करने पर उलटे पीड़ित को मुकदमें में फंसाने की बात एस0ओ0 कमाल दरोगा व सिपाही यज्ञराम तिवारी द्वारा कही जा रही है जिससे जयसिंहपुर की आम जनता इन सिपाहियों व एस0ओ0 से पीड़ित हो चुका है। परन्तु पुलिस का मामला होने से कोई अपनी जुबान से इन लोगों के खिलाफ आवाज नही उठा रहा है। सूत्रों की मानें तो कहा जाता है कि यह दरोगा और सिपाही क्षेत्र में आतंक फैला दिये है। जो लोग इनकों सुविधा शुल्क देते है यह उनकी ही जुवान बोलते है और उन्ही की करते है। चाहे वह गलत हो या सही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com