उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिशद का इण्टर का परीक्षा प्रमाण ने जहां 84 से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण किया। वहीं पूरे प्रदेश में सुलतानपुर जिले ने अपना परचम लहराया और प्रदेश में अव्वल रहा। सुलतानपुर के छात्र-छात्राओं ने 91 प्रतिशत से अधिक की संख्या में परीक्षा को उत्तीर्ण किया। ये पहला मौका जब इतनी अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की। अपनी कठिन परिश्रम व मेहनत के बल पर पास हुए कुछ छात्र-छा़त्राओं व गुरूजनों से हमारे संवाददाता ने खुशी के कुछ पल बिताये व उनसे बात की। परीक्षा परिणाम के दिन सुबह से छात्र-छात्राओं व अभिभावकों का जमावड़ा साइबर कैफे पर लगा रहा लोग परेशान थे कि कब उनका परीक्षा परिणाम घोशित हो और वह अपना परीक्षा परिणाम जान सके। चूंकि पहले परीक्षा परिणाम को घोशणा दोपहर 11.30 बजे होनी थी पर किन्ही कारणों से ये परिणाम छात्र-छात्राओं को हूजुम साइबर कैफे के बाहर धूम में खड़ा रहा और बार-बार साइबर कैफे मालिकों से अनुरोध करता रहा कि प्रयास करें शायद अब परीक्षा परिणाम आ गया होगा। लेकिन जब साइबर मालिकों ने बताया कि अभी बोर्ड से परिणाम की घोशणा नही हुई है तो लोग मायूस खड़े रहे फिर आखिरकार वह घड़ी आ ही गई जब बोर्ड ने परीक्षा परिणाम की घोशणा 12 बजे की और परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का प्रतिशत 84 प्रतिशत से अधिक है तो छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे और अचानक जब टीवी चैनलों पर यह दिखा कि पूरे प्रदेश में सुलतानपुर जिला अव्वल रहा तो छात्र-छात्राएं खुशी से उछल पड़े कि हमारी मेहनत रंग लायी और हम प्रदेश में अव्वल रहें, यू0पी0 में सुलतानपुर जिले के छात्र-छात्राओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 91 फीसदी से अधिक रहा। इण्टर की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र राकेश ने बताया कि वह इण्टर की परीक्षा को पास करने के लिए काफी परिश्रम किया और उसके गुरूजनों के दिये ज्ञान से और माता-पिता आशीर्वाद से वो और उसके साथियों ने इस परीक्षा को पास किया है और प्रदेश में अपने जिले को अव्वल किया है। खुशी के इस मौके पर राजकीय इण्टर कालेज के दर्जनों छात्रों ने अपने दोस्तों को मिठाई खिलाकर परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बधाई दी का तथा जश्न मनाया, कुछ विद्यार्थियों ने तो कहा कि हमे इस चीज की काफी प्रसन्नता है कि परीक्षा परिणाम की घोशणा होने से पहले हम लोग काफी नरवस थे पर अब जब अपने-अपने परीक्षा परिणाम की जानकारी हुई तो उनकी खुशी का ठिकाना ही न रहा। केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज की अध्यापिका श्रीमती सन्तोश श्रीवास्तवा ने बताया कि आज उन्हें काफी हर्ष हो रहा है कि उनके विद्यालय की काफी छात्रायें परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। श्रीमती श्रीवास्तवा ने बताया कि छात्राओं को काफी मेहनत व परिश्रम से पढ़ाया जाता है और आज अपने जिले के सभी अध्यापकों व अध्यापिकाओं की मेहनत व छात्र-छात्राओं की लगन व कठिन परिश्रम ने ये साबित कर दिया है कि परिश्रम व मेहनत से आप किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते है। श्रीमती श्रीवास्तवा ने सुलतानपुर के सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com