विधान सभा में नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव के हस्तक्षेप पर आज आगरा के बाह जैतपुर प्रकरण में पुलिस बर्बरता के शिकार निर्दोष ग्रामीणों की रिहाई, दारोगा के निलम्बन तथा उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किए जाने के आदेश हो गए है।
श्री यादव के नेतृत्व में आज हजारों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उधन्नपुरा गांव में पुलिस के ताण्डव से एक ग्रामीण छोटे तिवारी की मौत तथा लूटपाट के विरूद्ध बाह तहसील पर प्रदर्शन किया। उनके साथ पूर्व सॉसद श्री रामजी लाल सुमन, श्री रघुराज सिंह शाक्य और राम सकल गुर्जर भी थे। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम और सीओ का घेराव कर उन्हें बंधक बना लिया तथा मही गांव, कैरमपुरा एवं उधन्नपुरा में पुलिस की बर्बरता का विरोध करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
स्मरणीय है, बाह-जैतपुर की पुलिस ने उक्त गांवों में जाकर ऐसा ताण्डव मचाया था कि एक ग्रामीण की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे। तमाम ग्रामीण भयवश गांव छोड़कर चले गए और बचे हुए बच्चो व महिलाओं को खाने के लाले पड़ हुए है। पुलिस ने उक्त तीन गांवों में लोगों के घरों का सामान भी लूट लिया था। समाजवादी पार्टी ने बेलगाम पुलिस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com