जांच हुआ तो होगा बड़े भ्रश्टाचार का उजागर
ग्राम पंचायतो का स्थायी चुनाव नजदीक आता जा रहा है, लेकिन अभी भी गावों में रहने वाले गरीबो की हालात जस की तस ही रह गई। न विजली, पानी, विधवा पेंशन, इिन्दरा आवास आदि से अभी भी गावं में रहने वाले गरीब इससे बचिन्त रह गये है। अब गांव की जनता सब जान गई है कि शासन ने हम गरीब अनुसूचित जाति को कई योजनाये सरकार द्वारा प्रदान की गई जो कि प्रधान अपने मनमानी ढ़ंग से कार्य कर रहा अपना कर्तव्य भूल बैठा प्रधान अब गरीबो किसानो बेसहारा की तरफ घर घर जाने को मजबूर हो गये है। सायद चुनाव नजदीक है।
ब्लाक दूबेपुर के मितई का पूरा गांव के लोग एक जुट होकर आज प्रशासन से गावं की जांच कराने की गुहार लगाई है। गावं निवासी राम दुलारे वर्मा, रंजीत हरिजन, महेश, दुलारे हरिजन, गुरूदीन, आदि गावं के तमाम लोगें ने इसका खुलासा कर प्रधान बाबू लाल पर आरोप लगाया है कि जब से प्रधान ने अपना कार्यकाल सम्भाला है तब से आज तक गरीबो को न तो इिन्दरा आवास, नाली, खडन्जा, नल, इनके द्वारा नही दिया गया। पेंशन आदि के नाम पर 500 लेकर भी बृद्वा पेंशन नही बना। वहीं गावं निवासी राम दुलारे बर्मा ने खुला आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा गावं भ्रश्टाचार की चपेट में है गरीबो को सरकार द्वारा दी जाने वाली एक भी सुविधा नही मिल पा रही है। ग्राम सेवक व प्रधान की मिलीभगत से सरकारी योजनाओं के धन का बदंर बाट कर ले रहे है। आदर्श तालाब तेा खुदा ही नही है मनरेगा का कार्य भी ठीक ढंग से कार्यान्वित नही हो सका, वही मनरेगा मजदूरों को भुगतान नही किया गया। गावं की जागरूक जनता एक जुट होकर उक्त भ्रश्टाचार का खुलासा करने पर आमादा है तथा सम्बन्धित अधिकारियों से समाचार के माध्यम से भ्रश्टाचार की जाचं करने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com