सीएमओ के अधिकार में कटौती
स्वास्थ सेवाएं बेहतर करने के लिए अब हर जिले में दो सीएमओ बैठेगें। एक सीएमओ, चिकित्सीय व्यवस्था तो दूर परिवार कल्याण सहित तमाम योजनायें देखेंगे।सीएमओ परिवार कल्याण विनोद कुमार सिंह भदोरिया सुल्तानपुर में ज्वाइन कर लिया है। इसके लिये कुछ अतिरिक्त स्पाट की नियूक्त की जानी है। दर असल किसी देश के विकास के विकास के लिये वहां जीडीपी, शिक्षा और लाइफ स्तर अच्छा होना चाहिए, शिशु मृत्व दर और मान्तृ मृत्यु दर बहुत कम हो, इस मानक पर देश खरा नही उतर रहा है। इन पाचं माप दण्डो में तीन विन्दु स्वास्थय से जुड़े हुये है, इसमें सुधार लाने के लिये 2005 राश्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शुरू किया गया है। योजना शुरू होने से कुछ सुधार तो हुआ। यू0पी0 सबसे फिसड्डी रहा- प्रदेश में टीकाकरण की स्थिती सबसे खराब अर्थता 30 फीसदी से कम रही जिस कारण बीमारिया अधिक हो रही है। अब सुधार के लिये यू0पी0 के हर जिले में दो सीएमओ हेल्थ और सीएमओ परिवार कल्याण पद सृजित किया गया है। सीएमओ परिवार कल्याण डा0 बी0के0 सिहं सिसौदिया ने बताया कि अब महिला के गर्भवती होते ही उसका पंजीकरण कराया जायेगा। फिर जांच करके टीके लगाये जायेगें। अस्पताल में डिलवरी करायी जायेगी, और बच्चे को सभी टीके दिये जायेंगे। स्कूलों पर पहुंचने के लिये विद्यालय स्वास्थ्य योजना और किशोर स्वास्थ्य योजना के तहत कवर किया जाएगा। गर्भ में आने से लेकर पांच साल तक के बच्चे के टीके आदि लगाना एएनएम और आशा की जिम्मेदारी होगी। अक्सर देखा गया है कि एएनएम अपनी ड्यूटी गम्भीरता से नही निभाती है।
इसलिए अब हर पीएचसी पर एक चिकित्सक की भर्ती होगी। जिनकी जिम्मेदारी होगी कि वह एएनएम को उनके क्षेत्र में पहुंचाएंगे। क्षेत्र में न जाने वाली एएनएम पर कारवाई होगी। इसी तरह आशा की जिम्मेदारी तय होगी। उनको टीकाकरण, प्रशव, आदि कराने पर धनराशि दी जायेगी। अब एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ को महीने में दस दिन निरीक्षण करना अनिवार्य होगा। महिने में आठ दिन बुधवार और शनिवार को टीकाकरण दिवस होता है इस दिन डाक्टर टीकाकरण केद्रों पर निरीक्षण करना जरूरी होगा और इसकी रिर्पोट शासन को भेजी जाएगी। इसके लिये ब्लाक मैनेजमेंट यूनिट बनाई जाएगी। इसमें तीन कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे। जो प्रतिदिन ब्लाक में योजना के तहत होने वाले कार्य की सूचना शासन को भेजेंगे। यह रिपोर्ट स्वास्थ्य की बेवसाइड़ पर भी रहेगी। सीएमओ परिवार कल्याण ने बताया कि योजना के तहत टीकाकरण पर अधिक जोर रहेगा। जो प्रधान अपने क्षेत्र में सौ फीसदी टीकारण करवा देगा उसको दस हजार रूपये बतौर इनाम दिया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com