भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कांग्रेस व बसपा पर एक साथ निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री डॉ0 मनमोहन सिंह ने जानलेवा महंगाई के आगे भी लगातार बने रहने की बात कहकर औद्योगिक घरानों, मुनाफाखोरों और जमाखोरों के साथ अपनी सरकार का गठजोड़ लगातार कायम रखने का संकेत दिया है। वहीं मुख्यमन्त्री ने बसपा के सभी दागी विधायकों को क्लीन चिट देने और उन्हें फिर से टिकट देने की घोषणा करते हुए माफिया के महिमामण्डन, संरक्षण और संवर्द्धन की अपनी पुरानी नीति पर ही चलते रहने का साफ सन्देश दे दिया है। बसपा के अनेक विधायकों, मन्त्रियों पर हत्या व बलात्कार जैसे गम्भीर आरोप हैं। मुकदमे चल रहे हैं। मुख्यमन्त्री के क्लीन चिट देने से गम्भीर मामलों की विवेचना और मुकदमों की सरकारी पैरवी पर बुरा असर पड़ेगा। जहां प्रधानमन्त्री के बयान से महंगाई सरकार का स्थाई भाव व स्वभाव बन गई है। वहीं मुख्यमन्त्री द्वारा आरोपी अपराधियों को भी क्लीन चिट देने से बसपा का माफिया प्रेम प्रकट हुआ है।
आज प्रदेश मुख्यालय से जारी एक बयान में श्री शाही ने बसपा के `आपरेशन क्लीन´ को महज दिखावा बताते हुए कहा कि इंजीनियर मनोज गुप्ता हत्याकाण्ड, फैजाबाद के शशि काण्ड, महाराजगंज में सिपाही कृष्णानन्द राय हत्याकाण्ड आदि में बसपा विधायकों, मन्त्रियों की संलिप्तता को जनता भूली नहीं है। उन्होंने कहा कि बसपा एक तरफ अपराधियों को अपनी पार्टी से निकालने का दिखावा कर रही हैं वहीं दागी विधायकों को क्लीन चिट देकर दोबारा विधानसभा में भेजने की घोषणा करते हुए राज्य की जनता को यह बताना चाहती है कि सारे माफिया बसपा के साथ हैं और बसपा में ही माफिया तत्वों का सम्मान सुरक्षित है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बसपा ने विधानसभा के गत चुनाव, उपचुनाव सहित कोआपरेटिव चुनाव सहित सभी चुनावों में माफिया तत्वों की मदद ली है। सरकार ने अनेक विधायकों, सांसदों व बसपा नेताओं पर चल रहे गम्भीर अपराधों वाले मुकदमें भी वापिस लिये हैं। इससे माफिया की ताकत बढ़ी है और जनता में भय तथा दहशत का माहौल बना है। उन्होंने कहा कि बसपा का एजेण्डा माफिया, अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को संरक्षण देकर आगामी चुनाव में जिताने का है और उनसे मदद लेने का है। उन्होंने जनता को आगाह किया कि बसपा से सावधान रहे। बसपा अपराधियों की संरक्षक है। राज्य में बढ़ते अपराधों के लिये सत्ताधारी बसपा का माफियाप्रेम जिम्मेदार है।
श्री शाही ने कहा कि संप्रग सरकार महंगाई के आगे आत्मसमर्पण कर चुकी है। अर्थशास्त्री प्रधानमन्त्री का अर्थशास्त्र फेल हो चुका है। केन्द्र सरकार का औद्योगिक घरानों से सांठगांठ है, जिसके चलते केन्द्र सरकार उन्हें लाभ पहुंचाने के लिये उनके अनुकूल लाभकारी नीतियां बना रही है। जनता महंगाई से त्रस्त है। बसपा सरकार केन्द्र सरकार की महंगाई बढ़ाऊ नीतियों के समर्थन में लोकसभा में वोट दे चुकी है। सपा ने भी महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्यवृद्धि के खिलाफ भाजपा द्वारा लाये गये कटौती प्रस्ताव के विरोध में केन्द्र सरकार का पक्ष लिया था। बसपा सरकार की नीतियों को केन्द्र का समर्थन मिल रहा है वहीं केन्द्र सरकार की नीतियों को बसपा व सपा का समर्थन है। कांग्रेस, सपा, बसपा की मिलीभगत से जनता परेशान है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी व बसपा सरकार की माफिया संरक्षण नीति के विरूद्ध भाजपा लगातार जनअभियान चलायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com