इण्डियन जस्टिस पार्टी के प्रदेश महासचिव इसरार उल्ला सिद्दीकी ने कहा इण्डियन जस्टिस पार्टी के जौनपुर लोकसभा के प्रत्याशी बहादुर सोनकर की हत्या 13 अप्रैल 2009 को बबूल के पेड़ में दहशत फैलाने के लिए टॉग दिया था। पार्टी द्वारा लगातार अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु एवं हत्या के खुलासा सी0बी0आई0 से जांच हेतु मॉग की जा रही है। लगभग एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। अभी तक प्रदेश सरकार ने सी0बी0आई0 से जॉच करने हेतु केन्द्र सरकार को पत्र नही लिखा है न ही प्रदेश अध्यक्ष कालीचरन सोनकर पूर्व विधायक व प्रदेश महासचिव इसरार उल्ला सिद्दीकी को सुरक्षा प्रदान की गई जबकि 23 अप्रैल 2009 को कोतवाली हुसैनगंज, लखनऊ में एन0सी0आर0 नं0-31/2009 धारा 507 में व प्रदेश अध्यक्ष 21 मई 2009 को थाना गोमती नगर, लखनऊ 413900 धारा 507 में दर्ज कराने तथा महामहिम राज्यपाल, मुख्यमन्त्री, केन्द्रीय गृह मन्त्री, गृह सचिव भारत सरकार नई दिल्ली, प्रमुख सचिव गृह, उ0प्र0 पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 पुलिस महानिरीक्षक, जोन पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ जिलाधिकारी लखनऊ को भी सूचित किया जा चुका है। सुशील कुमार साहू ने कहा कि बसपा के जौनपुर लोकसभा के सांसद धनंजय सिंह के ऊपर डा0 हत्याकाण्ड तथा जघन्य अपराधों के मुकदमें पंजीकृत है और इण्डियन जस्टिस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी बहादुर सोनकर की हत्या में शामिल होने के बाद भी बसपा की राश्ट्रीय अध्यक्ष क्या पार्टी से निकालेंगी। सिद्दीकी नले कहा एक वर्ष पूर्व से लगातार हमले व फोन से धमकियां दी जा रही है कि इम समय-समय पर प्रदेश सरकार को सूचित कर रहे है लेकिन हमकों तय सुरक्षा के नाम पर प्रदेश सरकार ने एक होमगार्ड का सिपाही तक उपलब्ध नहीं कराया हैं । इस वार्ता में पीयूश शुक्ला, सुरेश कुमार यादव, माला शाह, राम प्रकाश, ओम मनोहर तथा पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com