सोसायटी ऑफ कैरियर टेक्नोलॉजी (सोक्ट) अब निजी क्षेत्र में काम करने वालों में बढ़ रहे तनाव को देखते हुये तनाव प्रबन्धन कार्यक्रम शुरू करेगी। आज यहां महानगर में सोक्ट की हुयी बैठक में भावी कार्यक्रमों को अन्तिम रूप देते हुये महासचिव पंकज कुमार ने बताया कि पढ़ायी और कैरियर को लेकर आज के दौर में न सिर्फ छात्र एवं युवा वर्ग तनाव से गुजर रहा है बल्कि खासतौर से निजी क्षेत्र से जुड़े लोगों में काम के बढ़ते बोझ से तनावग्रस्त हो रहे है। ऐसी परिस्थितियों में अब छात्रों एवं युवाओं के अलावा काम के बोझ के कारण तनावग्रस्त हो रहे व्यक्तियों के लिये तनाव प्रबन्धन का होना जरूरी हो गया है। अभी तक छात्रों एवं युवाओं के लिये विभिन्न कार्यक्रमों को करती आ रही संस्था अब हर क्षे़त्र के लिये कार्यक्रमों का चलाने के लिये रूपरेखा तैयार करेगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुये डा0 अगम दयाल ने बताया कि आज की भागती दौड़ती जिन्दगी में चाहे वह छात्र, युवा हो या फिर एक आम व्यक्ति, हर कोई प्रतिस्पर्धा की अंधी दौड़ में दौड़ता जा रहा है नतीजा अपेक्षित परिणाम के अभाव में अधिकांश लोग तनावग्रस्त हो रहे है और इसके चलते आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम तक उठा लेते है। इसके अलावा बैठक में संस्था के कार्यक्रमों को दायरा बढ़ाने पर भी विचार किया गया जिसके तहत राज्य के विभिन्न जनपदों में सम्पर्क कार्यालय एवं प्रतिनिधियों को नियुक्त करने का निर्णय हुआ ताकि संस्था के कार्यक्रमों में और तेजी लायी जा सके। बैठक में अन्य पदाधिकारियों में योगेन्द्र नाथ तिवारी, जूही सोनाली, वी0के0 तिवारी, श्रीमती छाया सहित कई लोग मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com