तमाम आरोपों से घिरी प्रदेश की बसपा सरकार को जब-जब जनता को जवाब देने की बारी आती है तब-तब वह केन्द्र सरकार पर अनर्गल आरोप लगाकर अपनी जवाबदेही से बचने के लिए विरोध प्रदर्शन का आयोजन करती है। बिजली-पानी के लिए त्रस्त जनता का ध्यान हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन के क्रम में आज 22मई को प्रदेश सरकार के मन्त्री, विधायक एवं बसपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जनसमर्थन न मिलने से पूरी तरह से फ्लाप रहा।
केन्द्र द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए दिये गये प्रदेश सरकार को अरबों रूपये का कोई हिसाब न दे पाना तथा केन्द्र सरकार से अतिरिक्त धन की मांग के पहले फिजिविलिटी रिपोर्ट न देना यह साबित करता है कि केन्द्र द्वारा प्रदेश की जनता के लिए विभिन्न मदों में दिये गये धन में किस तरह सरकारी लूट हुई है। केन्द्र की योजनाओं में किये गये भ्रष्टाचार के आरोप में आज पूरी की पूरी सरकार कटघरे में खड़ी है। जिस तरह से बिजली और पानी के लिए जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ जनता का गुस्सा फूट कर सड़क पर आने के डर से डरी प्रदेश सरकार अपनी रक्षा के लिए खुद ही केन्द्र सरकार को निशाना बना धरना-प्रदर्शन का आयोजन कर रही है। किन्तु जन समर्थन न मिलने के कारण पूरी तरह फ्लाफ रही।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में कहा कि प्रदेश के उद्योग एक-एक कर बन्द होते जा रहे हैं। बेहतर कानून व्यवस्था के नाम पर जनता से वादा कर सत्ता में आने वाली बहुजन समाज पार्टी के अधिकांश सदस्य आज किसी न किसी रूप में कानून की जद में हैं। प्रदेश की मुखिया द्वारा यह ऐलान करना कि बसपा से अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को बाहर किया जायेगा और यह कहना कि पांच सौ लोगों को बाहर कर दिया गया किन्तु अभी तक उनकी सूची जारी नहीं की गई। सवाल यह है कि बसपा मुखिया द्वारा ऐलान किये जाने के बाद भी बसपा के उन अपराधी लोगों को किन कारणों से आज तक पार्टी से बाहर नहीं किया गया। इसके पीछे सरकार की क्या मंशा है, सरकार स्पष्ट करे।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि बसपा से अपराधियों को बाहर न निकाले जाने तथा जनता का ध्यान हटाने के कारण विरोध प्रदर्शन करना सत्तारूढ़ दल द्वारा जवाबदेही से मुंह चुराना है। लेकिन प्रदेश की जनता अब बसपा मुखिया की नीति और नीयत समझ चुकी है, जिसका खामियाजा विगत लोकसभा चुनाव में जहां इन्हें झेलना पड़ा है, वहीं आने वाले समय में बिजली, पानी और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे से जनता का ध्यान हटाने के लिए बसपा मुखिया द्वारा अपनाये जा रहे हथकण्डे का जवाब भी जनता इन्हीं के अन्दाज में देने के लिए तैयार बैठी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com