लखनऊ - ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के तत्वावधान में 07 जून 2010 को मंसूरी समाज के लोगो द्वारा 111 हिन्दू व मुस्लिम गरीब जोड़ों का सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मंसूरी समाज के सभी राजनैतिक दलों मे मौजूद सीनियर लीडर सहित लगभग हजारों लोगों के एकत्र होने की उम्मीद है।
उक्त जानकारी देते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजक मो. रहूप मंसूरी व ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूर प्रादेशिक महामन्त्री सलीम अहमद मंसूरी ने यहा लखनऊ में बताया कि मंसूरी समाज के लोगो द्वारा दिनांक 07 जून 2010 को दिन सोमवार को श्री गांधी इण्टर कालेज, स्टेशन रोड, उरई में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजक श्री मंसूरी ने बताया कि इस अवसर पर एक समारोह का भी आयोजन किया है जिसमें केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अब्दुल अली अजीजी मंसूरी, यू0पी0 एग्रो के चेयर मैन राज्य मन्त्री जावेद इकबाल मंसूरी सपा विधायक डा. आर.ए. उस्मानी, विधायक इरफान सोलंकी, सहित पूर्व विधायक हाफिज इरषाद मंसूरी ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी अब्दुल सलाम मंसूरी महामन्त्री रियाज मंसूरी, प्रदेश अध्यक्ष हाजी मशरूर मंसूरी आदि शामिल होगे।
सामूहिक शादी के आयोजक मो. रहूप मंसूरी ने बताया कि यह पहला मौका है जब मंसूरी समाज द्वारा हिन्दू मुस्लिम लड़के-लड़कियों की शादी का आयोजन पहली बार एक ही पण्डाल में आयोजित किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com