सरकार ने पत्रिका की प्रतियों को जब्त करने के आदेश दिए
जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर को पत्रिका का शीर्षक निरस्त करने हेतु कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया
लखनऊ - उत्तर प्रदेश सरकार ने हिन्दी मासिक पत्रिका अम्बेडकर टुडे के मई, 2010 अंक में धर्म विशेष के बारे में अशोभनीय, अमर्यादित एवं आपत्तिजनक सामग्री के प्रकाशन के मामले को गम्भीरता से लेते हुए सी0बी0सी0आई0डी0 से इनक्वायरी के आदेश दिए हैं, ताकि इस लेख के माध्यम से सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाने की साजिश का पर्दाफाश हो सके। सरकार ने पत्रिका के उक्त अंक का प्रसार रोकने तथा उसकी समस्त प्रतियॉ को तत्काल जब्त करने के आदेश भी दिये हैं। इसके साथ ही जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर को पत्रिका का शीर्षक निरस्त के लिए अविलम्ब कार्यवाही करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार द्वारा पत्रिका के सम्पादक से इस विषय में स्पष्टीकरण मांगे जाने पर पत्रिका के सम्पादक ने लिखित रूप से अवगत कराया कि मई 2010 के अंक में किसी लेखक ने धर्म विशेष के सम्बन्ध में अशोभनीय, अमर्यादित एवं आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि अस्वस्थता के कारण इस अंक के सभी लेख वह अपने स्तर से देख नहीं सके और यदि प्रश्नगत लेख उनके समक्ष आता, तो वह इसे कतई प्रकाशित नहीं करते। इस लेख के कारण धर्म विशेष के अनुयायियों को ठेस पहुंचने के कारण उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए लेख की निन्दा की है।
सम्पादक ने यह भी अवगत कराया है कि पत्रिका के विशेष संरक्षक के रूप में उन्होंने बिना पूर्व अनुमति/सहमति के राज्य सरकार के कतिपय मिन्त्रयों के नाम मुद्रित किये हैं, जिसके लिए उन्होंने क्षमा याचना करते हुए भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने का वचन दिया है।
पत्रिका के सम्पादक ने इस लेख के पीछे साजिश की आशंका जताते हुए सरकार से सी0बी0सी0आई0डी0 से तहकीकात की मांग की, ताकि दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।
राज्य सरकार ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए सी0बी0सी0आई0डी0 इनक्वायरी के आदेश दे दिए हैं, ताकि साजिश का पर्दाफाश हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com