योजना के अन्तर्गत वन कर्मचारियों एवं किसानों को प्रशिक्षण
लखनऊ - प्रदेश में नेशनल बैम्बू योजना के अन्तर्गत वन क्षेत्रों में जिला वन विकास अभिकरण तथा गैर वन क्षेत्रों में जिला बांस अभिकरण के माध्यम से बांस सम्बर्धन की योजनाएं चलाई जा रही है।
योजना के प्रमुख कार्यों में सेन्ट्रलाइज्ड नर्सरी, बांस वृक्षारोपण कार्यशाला का आयोजन, मौजूद बांस क्षेत्रों का संवर्धन तथ वन कर्मचारियों व किसानों को प्रशिक्षित किया जाना है। निजी क्षेत्रों में भारत सरकार द्वारा बांस नर्सरी स्थापना, बांस वृक्षारोपण हेतु निर्धारित मानक तक सिब्सडी दी जाती है।
प्रदेश में नेशनल बैम्बू योजना इलाहाबाद, प्रतापगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, ओबरा, जौनपुर, महोवा, चित्रकूट, ललितपुर, सीतापुर, बारावंकी, बलिया, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत सामाजिक वानिकी, रामपुर व शिवालिक (सहारनपुर) वन प्रभागों में कार्यान्वित की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com